Friday, May 2राष्ट्रीय हिन्दी रक्षक मंच पर आपका स्वागत है... अभी सम्पर्क करें ९८२७३६०३६०

पद्य

समय
कविता

समय

सुधीर श्रीवास्तव बड़गाँव, जिला-गोण्डा, (उ.प्र.) ******************** समय की भी अजीब माया है, कभी खुशियों की बारिश तो कभी दु:खों का साया है। समय की महिमा कभी समझ नहीं आती, ये जब तब सबको है भरमाती । समय का अपना ही अंदाज है, जैसे चमकती धूप में भी, झमाझम बरसात है। समय चक्र के खेल से कोई नहीं बच पाया, अमीर, गरीब, छोटा या बड़ा या ऊँच नीच कोई भी, समय चक्र से कौन कहाँ बच पाया? परिचय :- सुधीर श्रीवास्तव जन्मतिथि : ०१.०७.१९६९ पिता : स्व.श्री ज्ञानप्रकाश श्रीवास्तव माता : स्व.विमला देवी धर्मपत्नी : अंजू श्रीवास्तव पुत्री : संस्कृति, गरिमा पैतृक निवास : ग्राम-बरसैनियां, मनकापुर, जिला-गोण्डा (उ.प्र.) वर्तमान निवास : शिवनगर, इमिलिया गुरूदयाल, बड़गाँव जिला-गोण्डा, उ.प्र. शिक्षा : स्नातक, आई.टी.आई.,पत्रकारिता प्रशिक्षण (पत्राचार) साहित्यिक गतिविधियाँ : विभिन्न विधाओं की कविताएं, कहानियां, लघुकथाएं...
रक्षाबंधन
कविता

रक्षाबंधन

श्रीमती शोभारानी तिवारी इंदौर म.प्र. ******************** आज हर्षित बेला में, पुलकित है तन मन, खुशियां लेकर आया है, यह रक्षाबंधन, सूरज की स्वर्णिम किरणें, सुंदर लग रही, भाई बहन का प्यार है, त्यौहार है पावन। स्नेह का धागा जिसमें, छुपा हुआ है प्यार, वर्ण ,धर्म जाति से ऊपर, उठकर यह त्यौहार, खुशियां बांधी बहना ने, भाई की कलाई पर प्यार के धागे में बंधा, है सारा संसार, सावन की रिमझिम फुहार, संग सुरभित है चमन, खुशियां लेकर आया है, यह रक्षा बंधन। रक्षा का धागा बांध, माथे तिलक लगाती है, आरती उतारती है, मिठाई भी खिलाती है, लंबी उम्र की प्रार्थना के लिए, दुआ करती है, कर्त्तव्य का बोध करा, मन में विश्वास जगाती है, कुलदीपक है घर का, भैया तुम्हें नमन, खुशियां लेकर आया है, यह रक्षाबंधन। नेक राह पर चलकर, सबका आदर करना तुम, माता-पिता क्रोधित हों तो भी चुप रहना तुम, वृद्धाश्रम की दीवार, गिरा सको तो गिरा द...
राम मंदिर निर्माण
कविता

राम मंदिर निर्माण

बिपिन कुमार चौधरी कटिहार, (बिहार) ******************** बड़े दिनों बाद हो रहा, राम मंदिर का निर्माण, बड़े दिनों बाद हो रहा, बहुसंख्यक भावनाओं का सम्मान, बड़े दिनों बाद हो रहा, एक जटिल समस्या का निदान, हैरान हूं देखकर, देश में क्यों मचा है, एक अजीब घमासान, किसी का जबरन धर्म नहीं बदला है, कर्म नहीं बदला है, हमारे राम हैं बहुत दयालु, उनके भक्त नहीं इतने हैवान, फिर भी चारों ओर शोर बहुत है, आख़िर कैसा यह तूफान, ग़रीबी, बेरोजगारी, अशिक्षा और महामारी, किसानों की लाचारी, परेशान है कारोबारी, राम मंदिर नहीं बने तो क्या ख़त्म हो जायेगी सारी बीमारी, समस्याएं बहुत है, कुछ नई कुछ पुरानी, काश्मीरी पंडितो के आंखो का आंसू और दर्दनाक कहानी, तुष्टिकरण की राजनीति और सत्ता की मनमानी, राम मंदिर का विरोध और हरकतें बचकानी, दिल में दबा गुस्सा और मानो खून बना था पानी, सत्ता के सिरमौर बने, कुछ लोग थे खानदानी, वक...
जहाँ तुम बिराजे हो
कविता

जहाँ तुम बिराजे हो

आशीष पाठक "अटल" मधुबनी बिहार ******************** हिमालय की शिखर चोटी, जहां शिव तुम बिराजे हो। शिखर पर चंद्र शोभित है, जटा से गंगा की उद्गम है। धूमल काला तेरा काया, जो भस्मो से अलंकृत है। मृगो की छाल लपेटे शम्भु, तुम श्मशान विचरते हो। इस विचरण में दानी तुम, मसानी शिव कहलाते हो। हम तेरे चरणों के सेवक हैं, तुम औघड़ दानी शंभू हो। तुम जग करता और धरता है, तुम ही तो सर्वस्व ज्ञानी हो। काल का छाया है सृष्टि पे, तुम काल का भी स्वामी हो। काल पर जिनका का नियंत्रण है, वह महाकालेश्वर उज्जैनी हो!!! ...... परिचय :- मधुबनी बिहार के निवासी आशीष पाठक "अटल" भोपाल से इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहे हैं। साथ-साथ हिंदी और मैथिली में लेखन पठन, का भी कार्य कर रहे हैं। आपकी कुछ कविता सहायक लेखक के तौर पर प्रकाशित हुई हैं। आपके विचार : जिसने मुझे दिया उसे मैं क्या दे सकता हूँ, लेकिन जो भी सेवा मुझ से ...
अपनो से डर
कविता

अपनो से डर

संजय जैन मुंबई ******************** न जाने कितनों को, अपने ही लूट लिया। साथ चलकर अपनो का, गला इन्होंने घोट दिया। ऊपर से अपने बने रहे, और हमदर्दी दिखाते रहे। मिला जैसे ही मौका तो, खंजर पीठ में भौक दिया।। ये दुनियाँ बहुत जालिम है, यहां कोई किसी का नही। इंतजार करते है मौके का, जो मिलते भूना लेते है। और भूल जाते है अपने सारे रिश्ते नातो को।। और अपना ही हित ऐसे लोग देखते है।। आजकल इंसान ही इंसान पर, विश्वास नही करता। क्योंकि उसे डर, लगता है अपनो से। की कही उससे विश्वासघात, मिलने वाले न कर दे। इसलिए अपनापन का अब, अभाव होता जा रहा है।। परिचय :- बीना (मध्यप्रदेश) के निवासी संजय जैन वर्तमान में मुम्बई में कार्यरत हैं। करीब २५ वर्ष से बम्बई में पब्लिक लिमिटेड कंपनी में मैनेजर के पद पर कार्यरत श्री जैन शौक से लेखन में सक्रिय हैं और इनकी रचनाएं राष्ट्रीय हिंदी रक्षक मंच (hindirakshak.com) स...
संबंध अनूठा राखी का
कविता

संबंध अनूठा राखी का

हंसराज गुप्ता जयपुर (राजस्थान) ******************** संबंध अनूठा राखी का प्यारा यह रक्षाबंधन है मधुर अटूट संबंध अनोखा भाई बहन का बंधन है संबंध अनूठा राखी का प्यारा यह रक्षाबंधन है जैसे नारियल में पानी डोरी में रेशम होती है मिठाई में मिठास वैसे भाई की बहना होती है सावन की पावन पूनम को भाई से बहनें मिलती हैं बहिनों का हिवडा भरता भाई की बाँहें खिलती हैं भाई बहन का जीवन तो जैसे सुगंध और चंदन है संबंध अनूठा राखी का प्यारा यह रक्षाबंधन है नारियल मिश्री, स्नेह हृदय में कच्चे धागों में पक्का प्यार कुंकुम तिलक आशीष अमर यश दीर्घायु ऊर्जा भण्डार आजीविका और शस्त्र शास्त्र उपहार में सीखूंगी मैं हूँ लक्ष्मी दुर्गा सरस्वती अपना इतिहास लिखूँगी मैं बहना घर का गहना है भाई घर का रघुनन्दन है संबंध अनूठा राखी का प्यारा यह रक्षाबंधन है कर्मा का जौहर याद करो हुमाय...
दिल बेचारा
ग़ज़ल

दिल बेचारा

आदर्श उपाध्याय अंबेडकर नगर उत्तर प्रदेश ******************** हर किसी का दिल कभी न कभी दुःखता है, मेरी एक आखिरी पहचान है ये "दिल बेचारा"। हर कोई अपने दिल को तसल्ली देना चाहता है, पर मानने को तैयार नहीं है ये "दिल बेचारा"। आपकी आँखों में आँसू तो हर कोई दे सकता है, पर आपके आँसुओं को पीना चाहता है ये "दिल बेचारा"। जब-जब याद आएगी तुम्हें अपने इस खास बन्दे की, तब-तब तुम्हें रुला देगा ये "दिल बेचारा"। मैं इस दुनिया में रहूँ या न रहूँ पर, मेरी कमी का एहसास कराएगा ये "दिल बेचारा"। आपका भी है दिल बेचारा, मेरा भी है दिल बेचारा, दर्द से भरे मन को समझाएगा ये "दिल बेचारा"। मैंने तो अपनी ज़िन्दगी जी लिया दोस्तों, तुम्हारी ज़िन्दगी के साथ चलेगा ये "दिल बेचारा"। जब मेरी कमी का एहसास तुम्हें होगा, फिर से मेरी याद तुम्हें दिलाएगा ये "दिल बेचारा"। सब कुछ सह लेना जीवन में हार कभी मत मानना, साज़िशें...
कलम का सिपाही : कथा सम्राट प्रेमचंद
कविता

कलम का सिपाही : कथा सम्राट प्रेमचंद

प्रीति शर्मा "असीम" सोलन हिमाचल प्रदेश ******************** कलम सिपाही प्रेमचंद ने, मानव चरित्र का आख्यान लिखा। धनपत राय श्रीवास्तव से, प्रेमचंद हो, जीवन का संपूर्ण व्यवधान लिखा। कलम सिपाही प्रेमचंद ने, समाज में फैली बुराइयों को, दूर करने का संकल्प लिखा। मानसरोवर के आठ भागों में, देकर कहानियों के ३०१ मोती। उस युग का महा त्राण लिखा। कलम सिपाही प्रेमचंद ने, मानव चरित्र का आख्यान लिखा। कर्मभूमि की राहों में, रंगभूमि का नया आयाम लिखा। नारी की दुर्दशा सहेज कर, मंगलसूत्र का प्राण लिखा। विधवा विवाह की कर अगवाही, कायाकल्प का आगाज़ लिखा। कलम सिपाही प्रेमचंद ने, मानव चरित्र का आख्यान लिखा। देकर नवजीवन, नवल सोच साहित्य को, वह कथा सम्राट नौ कहानी संग्रह, नौ उपन्यास का, कर योग गया। प्रथम अनमोल रत्न साहित्य का, कर गोदान, कफन में, लिख जीवन सारांश का, अंत गया। परिचय :- प्रीति शर्मा "असीम" नि...
कलाम
गीत

कलाम

डॉ. भगवान सहाय मीना बाड़ा पदम पुरा, जयपुर, (राजस्थान) ******************** हिन्दू के भगवान थे, मुस्लिम के रहमान थे। इक वो कलाम थे, भारत की पहचान थे। जीवन के पल-पल, क्षण-क्षण देश के नाम थे। हिन्दुस्तान की सेवा ही, बस उनके अरमान थे। इक वो कलाम थे, भारत की पहचान थे। पोकरण में कर धमाका, दुनिया को दिखलाये थे। अग्नि, पृथ्वी, नाग के जनक, वो भारत के लाल थे। इक वो कलाम थे, भारत की पहचान थे। एक हाथ में गीता, उनके एक हाथ कुरान थी। मज़हब की मिशाल, वे भारत के भगवान थे। इक वो कलाम थे, भारत की पहचान थे। था अजब नजारा, जब वे चिर निद्रा में सोये थे। हिन्दू या मुस्लिम ही नहीं, पूरे भारतवासी रोये थे। इक वो कलाम थे, भारत की पहचान थे। हिन्दू के भगवान थे, मुस्लिम के रहमान थे। इक वो कलाम थे, भारत की पहचान थे। परिचय :- डॉ. भगवान सहाय मीना (वरिष्ठ अध्यापक राजस्थान सरकार) निवासी : ब...
तुम साथ नहीं हो
कविता

तुम साथ नहीं हो

आशीष तिवारी "निर्मल" रीवा मध्यप्रदेश ******************** उसकी बंदिश में कब तक रहता तुम्ही बताओ, मैं उसके जुल्म कब तक सहता तुम्ही बताओ! जहर पीता रहा मैं अब तक खामोशी से यारों, आखिर कब तक कुछ ना कहता तुम्ही बताओ! जो छलती रही सदा अपना कह-कह के मुझको, मैं एक बार उसको क्यों ना छलता तुम्ही बताओ! मेरी उन्नति से भी वो जलती रही अंदर ही अंदर, फिर मैं ही उससे क्यों ना जलता तुम्ही बताओ! सफर में साथ छोड़ के वो बदल दी हमसफ़र, अपने वादों से मैं क्यों ना बदलता तुम्ही बताओ! गुजर गया अनमोल समय बेमतलब के रिश्ते में, बर्बाद हुआ समय क्यों ना खलता तुम्ही बताओ! परिचय :- आशीष तिवारी निर्मल का जन्म मध्य प्रदेश के रीवा जिले के लालगांव कस्बे में सितंबर १९९० में हुआ। बचपन से ही ठहाके लगवा देने की सरल शैली व हिंदी और लोकभाषा बघेली पर लेखन करने की प्रबल इच्छाशक्ति ने आपको अल्प समय में ही कवि सम्मेलन मंच, आकाशव...
रायता
कविता

रायता

विजय गुप्ता दुर्ग (छत्तीसगढ़) ******************** कार्यगति का नहीं ठिकाना, बातें ज्यादा कर जाते हैं रायता आजकल खाते कम, ज्यादा ही फैलाते हैं। अभिमान दिलों में ज्यादा है, विरोध भाव समाया है समूह संगठन शक्ति को ही, गर्त में पहुंचाया है अकूत धन दौलत बल से, होशियारी जताते हैं रायता आजकल खाते कम, ज्यादा ही फैलाते हैं। आत्म प्रशंसा आदत से, खुद को खुश रखवाना है थोड़ी बदनामी भी सहकर, नाम बड़ा चलवाना है नुकसानी की हो क्या चिंता, तुच्छ कर्म दिखलाते हैं रायता आजकल खाते कम, ज्यादा ही फैलाते हैं बॉलीवुड क्या राजनीति में, रिश्ते गहन ही देखे हैं राष्ट्रीय अंतराष्ट्रीय डॉन, संपर्कों से लपेटे हैं कथा मीडिया कितना गाये, रोज बदलती बातें हैं रायता आजकल खाते कम, ज्यादा ही फैलाते हैं। एक डांटे तो दूजा सुनता, नीचापन दिख जाता है भारी सभाओं के नाटक में, कॉलर ऊंची करता है साथी को कलंक परोसकर, निज शोभा पा जाते हैं...
बारिश के आंसू
कविता

बारिश के आंसू

विजय गुप्ता दुर्ग (छत्तीसगढ़) ******************** अपने दिल में जो पीड़ा सहते हैं, किसी को भनक नहीं लगने देते, वे बधाई के पात्र हैं क्योंकि बारिश में आंसू छिप जाते हैं, केवल हंसी दिखती है। मैंने इसी चिंतन को काव्य रूप दिया है। अंतर्मन की पीड़ा वालो संघर्ष बल की बधाई बारिश में आंसू छिपे, देती बस हंसी दिखाई। कष्ट छिपाकर जीनेवालों की कमी नहीं बचपन की बातें ठीक तरह से याद नहीँ चाह नहीं किसी खिलौने की जो दिखा कहीं पानी में कागज नाव चलाना भाव सही विवशता में जादू सी लिप्त धैर्य दवाई एक चॉकलेट ही माखन मिश्री और मलाई बारिश में आंसू छिपे, देती बस हंसी दिखाई अंतर्मन की पीड़ा वालो, संघर्ष बल की बधाई। बालपन की जिद तो खुद कृष्ण भी करते सुलभ सहज विचित्र कार्य शौक से करते परीक्षा में अव्वल बच्चे जब स्वयं ही बनते छात्रवृत्ति पाने की खुशियों को साझा करते उन बच्चों की कभी दिखती नहीं पढ़ाई जिद्दी स्वभाववश हो जात...
कर्म फल
कविता

कर्म फल

धैर्यशील येवले इंदौर (म.प्र.) ******************** तुम्हारे आत्मग्लानि में डूबने से, इतिहास का पहिया वापस नही घूम सकता द्रोणाचार्य। दंभ और अहंकार से भरे, अपने वचन याद करो, जो तुमने कहे मैं मात्र राजपुत्रो को विद्यादान देता हूँ। सूतपुत्र या वनवासी को नही। क्या तुम्हारा दंभ व अहंकार रोक पाया था कर्ण व एकलव्य को श्रेष्ठ धनुर्धर बनने से। तुम फिर गिरे दूसरी बार मांग कर अंगूठा एकलव्य से तुम जितना गिरे थे उतना ही ऊंचा उठा एकलव्य, तुम्हे अपना अंगूठा गुरुदक्षिणा में देकर। अगर शापित न होता सूर्यपुत्र न किया होता हस्तक्षेप केशव ने, कुछ और होता परिदृश्य महाभारत का। कर्मफल भोगना अनिवार्य है। शायद तुम्हारे ही कर्मफल आज तक भोग रहा है अश्वथामा। परिचय :- धैर्यशील येवले जन्म : ३१ अगस्त १९६३ शिक्षा : एम कॉम सेवासदन महाविद्याल बुरहानपुर म. प्र. से सम्प्रति : १९८७ बैच के सीधी भर्ती के पुलिस उप निरीक्षक व...
हर जन्म मे
कविता

हर जन्म मे

मनमोहन पालीवाल कांकरोली, (राजस्थान) ******************** हर जन्म मे इंसा अपनी कहानी खुद लिखता है न कलम से न किस्मत से खून से खुद लिखता है कौन पूछते हे परिंदो को गर खुद वो न उड़ते आसमां की ऊंचाई को होसलों से खुद लिखता है आज की राह कल की मंज़िल अपनी हे यारो फ़कत ख़्वाबो से नही समसीर से खुद लिखता है हर राह मुकव्ल-ए-मंज़िल की तरफ जाती यारो कदमों तलो कुचल अपनी कहानी खुद लिखता है हाथ करोड़ो ऊठ आते है हस्ती मेरी मिटाने को जाबाज हुनर से अपना इतिहास खुद लिखता है ज़िदगी कब-कहा बदरंग मे बदल जाती है यारो फिर भी तकदिर-ए-"मोहन" खुद लिखता है परिचय :- मनमोहन पालीवाल पिता : नारायण लालजी जन्म : २७ मई १९६५ निवासी : कांकरोली, तह.- राजसमंद राजस्थान सम्प्रति : प्राध्यापक घोषणा पत्र : मैं यह प्रमाणित करता हूँ कि सर्वाधिकार सुरक्षित मेरी यह रचना, स्वरचित एवं मौलिक है। आप भी अपनी कविताएं,...
कोरोना हल
हाइकू

कोरोना हल

सुधीर श्रीवास्तव बड़गाँव, जिला-गोण्डा, (उ.प्र.) ******************** कोरोना हल आपके हाथ में है, बस बचाव। भूखा मरता गरीब रोता भी है, दुआ भी देता। जीवन क्या? जीवन मूल्य बन, खुद लड़ना। आवाज मंद बुढ़ापे का संकेत, मान लीजिए। रोता रहता ठोकरें खाता जीता, सच्चा इंसान। परिचय :- सुधीर श्रीवास्तव जन्मतिथि : ०१.०७.१९६९ पिता : स्व.श्री ज्ञानप्रकाश श्रीवास्तव माता : स्व.विमला देवी धर्मपत्नी : अंजू श्रीवास्तव पुत्री : संस्कृति, गरिमा पैतृक निवास : ग्राम-बरसैनियां, मनकापुर, जिला-गोण्डा (उ.प्र.) वर्तमान निवास : शिवनगर, इमिलिया गुरूदयाल, बड़गाँव जिला-गोण्डा, उ.प्र. शिक्षा : स्नातक, आई.टी.आई.,पत्रकारिता प्रशिक्षण (पत्राचार) साहित्यिक गतिविधियाँ : विभिन्न विधाओं की कविताएं, कहानियां, लघुकथाएं, आलेख, परिचर्चा, पुस्तक समीक्षा आदि का १०० से अधिक स्थानीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर की पत्र पत्रिकाओं में प...
अंधा बाँट रहा गर  सिन्नी
दोहा

अंधा बाँट रहा गर सिन्नी

प्रो. आर.एन. सिंह ‘साहिल’ जौनपुर (उ.प्र.) ******************** अंधा बाँट रहा गर सिन्नी घरे घराना खाएँगे जूठ काट जो बच गया उसको चिमचे पाएँगे स्वार्थ में अंधा हो जाते हैं जब भी ऐसे लोग कदम कदम पर हैंकड़ी उल्लू सदा बनाएँगे घुटने पर चलने को अक्सर करता है मजबूर दुश्मन मित्र नज़र आते हैं मित्र शत्रु बन जाएँगे बाहर से तो संत दीखता अंदर अहंकार भारी तजिए ऐसा साथ अन्यथा पिछलग्गू कहलाएँगे मतलब की बातें करता है धर के रूप प्रच्छन्न बचना है मारीचि से तो सोच के कदम बढ़ाएँगे अपना घर तो करेगा रोशन दूजे के घर अंधेरा अपनी धपली अपनी राग़ गाथा निजी सुनाएँगें थोथा थोथा जेब में अपने पइया ग़ैरों के हक़ में स्वाँग भरेंगे हर पल लेकिन साहिल सा दर्शाएँगे परिचय :- प्रोफ़ेसर आर.एन. सिंह ‘साहिल’ निवासी :जौनपुर उत्तर प्रदेश सम्प्रति : मनोविज्ञान विभाग काशी हिन्दू विश्वविद्यालय, वाराणसी, उत्तर प्रदेश रुचि...
आंखें
कविता

आंखें

डॉ. भगवान सहाय मीना बाड़ा पदम पुरा, जयपुर, (राजस्थान) ******************** इंसान का हर राज़ बता देती है आंखें। सुख और दुःख का हाल बता देती है आंखें। लाख चुप रहें हम सब, ख़ामोश रहकर भी सब कह देती है आंखें। कुछ भी छिपाओं दुनिया से, दिल की हर बात बता देती है आंखें। दिल के रन्जों-गम,दिल की इश्क बयानी, सब से जगबीती कह देती है आंखें। यह दरिया जंग से गुजर गया होता, पर हर फजा में जीना सिखाती है आंखें।। परिचय :- डॉ. भगवान सहाय मीना (वरिष्ठ अध्यापक राजस्थान सरकार) निवासी : बाड़ा पदम पुरा, जयपुर, राजस्थान घोषणा पत्र : मैं यह प्रमाणित करता हूँ कि सर्वाधिकार सुरक्षित मेरी यह रचना, स्वरचित एवं मौलिक है। आप भी अपनी कविताएं, कहानियां, लेख, आदि राष्ट्रीय हिन्दी रक्षक मंच पर अपने परिचय एवं छायाचित्र के साथ प्रकाशित करवा सकते हैं, राष्ट्रीय हिन्दी रक्षक मंच पर अप...
परिणाम
कविता

परिणाम

संजय जैन मुंबई ******************** खेल खेलो ऐसा की किसी को समझ न आये। लूट जाये सब कुछ कोई समझ न पाए। कर्ताधर्ता कोई और है पर दाग और पर लग जाये। और मकरो का रास्ता आगे साफ हो जाये।। देश का परिदृश्य अब बदल रहा है। लोगो का ईमान अब बहुत गिर रहा है। इच्छा शक्ति लोगो की छिड़ हो रही है। और अच्छे लोगो की देश में कमी हो गई है।। ऐसा तभी होता है जब घोड़ा गधा साथ दौड़ता है। और बुध्दि का परिक्षण बिना संवादों से होता है। और उस के परिणाम देश में अब दिख रहा है। तभी तो देश का नागरिक ईमानदारी से लूट रहा है। बस लूट रहा है...बस...।। परिचय :- बीना (मध्यप्रदेश) के निवासी संजय जैन वर्तमान में मुम्बई में कार्यरत हैं। करीब २५ वर्ष से बम्बई में पब्लिक लिमिटेड कंपनी में मैनेजर के पद पर कार्यरत श्री जैन शौक से लेखन में सक्रिय हैं और इनकी रचनाएं राष्ट्रीय हिंदी रक्षक मंच (hindirakshak.com) सहित बहुत सारे अखबार...
ऑपरेशन विजय
कविता

ऑपरेशन विजय

राज कुमार साव पूर्व बर्धमान (पश्चिम बंगाल) ******************** कारगिल हो या गलवान सबसे पहले सैनिकों का सम्मान कारगिल की बुलंद चोटियों पर जिन्होंने शान से सोलह हज़ार फीट की ऊंचाई पर तिरंगा लहराया जिन्होंने अपने लहू बहाकर दुश्मनों से गलवान घाटी को है बचाया जिसे सिर झुकाकर पूरा देश करता है सम्मान कारगिल हो या गलवान हर बाजी जीतेगा हिन्दुस्तान। परिचय :- राज कुमार साव निवासी : पूर्व बर्धमान पश्चिम बंगाल घोषणा पत्र : प्रमाणित किया जाता है कि रचना पूर्णतः मौलिक है। आप भी अपनी कविताएं, कहानियां, लेख, आदि हिंदी रक्षक मंच पर अपने परिचय एवं फोटो के साथ प्रकाशित करवा सकते हैं, हिंदी रक्षक मंच पर अपनी कविताएं, कहानियां, लेख, आदि प्रकाशित करवाने हेतु अपनी कविताएं, कहानियां, लेख, हिंदी में टाईप करके हमें hindirakshak17@gmail.com पर अणु डाक (मेल) कीजिये, अणु डाक करने के बाद हमे हमारे नंबर...
उन्मुक्त रहे हमारी स्वतंत्रता
कविता

उन्मुक्त रहे हमारी स्वतंत्रता

बिपिन कुमार चौधरी कटिहार, (बिहार) ******************** महत्वाकांक्षा की धूमिल काली बदरी, खोज रहे लाल, नीयत जिनकी गुदड़ी, चतुराई की बिसात ओढ़े सरलता की चुनड़ी, दिखाए चंडी का रूप, जिनका अंतर्मन घमंडी, उन्मुक्तता जिनका राग, उन्मुक्त जिसकी जिंदगी, आंख बन्द करते जिनपर विश्वास साथी-संगी, शिकंजे में बांधने की कोशिश, देखना स्वप्न सतरंगी, कैसे बने काफ़िला, आदमी जब खुद हो मतलबी, त्याग की बंशी, सहयोग का सुर ताल, निज स्वार्थ की ओट में नहीं करना बबाल, चालाकियों के कोष से रहे बिल्कुल कंगाल, नतमस्तक होते वहीं, हम जैसे कई कंगाल, शान शौकत, ऐशन फ़ैशन से नहीं हमारा वास्ता, हमें भाये सर्वजन हित, चाहे दुर्गम हो रास्ता, दौलत शोहरत के बुंलदियों की ख्वाहिश नहीं, उमनुक्तता हमारी पहचान, उन्मुक्त रहे हमारी स्वतंत्रता... परिचय :- बिपिन बिपिन कुमार चौधरी (शिक्षक) निवासी : कटिहार, बिहार घोषणा पत्र : मैं यह प्र...
भारत ही हमारा धर्म
कविता

भारत ही हमारा धर्म

रवि कुमार बोकारो, (झारखण्ड) ******************** ना जात-पात मे खेद यँहा ना रंग-रुप मे भेद, ना धर्मों की कोई गिनती यँहा यहाँ धर्म मिले अनेक। कन्ही 'राम' हे कन्ही 'रहीम' कन्ही 'कृष्णा' तो कन्ही 'करीम ईस धरती पे ना जाने कितने विरो ने जन्म लिए, ईस भारत माँ के खातिर कितनों ने 'सर' कल्म किये,, जिसनें भी देखा नजर उठा के उनको भी सहनी हार पड़ीं 'भारत' ही हमारा धर्म है बस यही हमे संस्कार मिली।। परिचय :- रवि कुमार निवासी - नावाड़ीह, बोकारो, (झारखण्ड) घोषणा पत्र : यह प्रमाणित किया जाता है कि रचना पूर्णतः मौलिक है। आप भी अपनी कविताएं, कहानियां, लेख, आदि राष्ट्रीय हिंदी रक्षक मंच पर अपने परिचय एवं फोटो के साथ प्रकाशित करवा सकते हैं, राष्ट्रीयहिंदी रक्षक मंच पर अपनी कविताएं, कहानियां, लेख, आदि प्रकाशित करवाने हेतु अपनी कविताएं, कहानियां, लेख, हिंदी में टाईप करके हमें hindirakshak17@gmail.com पर अ...
सावन की फुहार
कविता

सावन की फुहार

तेज कुमार सिंह परिहार सरिया जिला सतना म.प्र ******************** सावन भादो केरि बहार बदरा बरसै मारि फुहार मान करै पिय से नवल नारि संग सखियन के कजरिया गावै डागरोहिंन के दिल धड़कावाई मघा बूंद मनसिज उपजावै दादूरि बोल उद्दीप्त करावै मोरिल बोलि बिरहिन सुन पावै हुकि करेजे तकि चलि जावै जे बड़भागी पिया संग, गावै मधुर मल्हार अमृत सी बरखा लगे, सावन केरि फुहार परिचय :- तेज कुमार सिंह परिहार पिता : स्व. श्री चंद्रपाल सिंह निवासी : सरिया जिला सतना म.प्र. शिक्षा : एम ए हिंदी जन्म तिथि : ०२ जनवरी १९६९ जन्मस्थान : पटकापुर जिला उन्नाव उ.प्र. घोषणा पत्र : मैं यह प्रमाणित करता हूँ कि मेरी यह रचना स्वरचित एवं मौलिक है। आप भी अपनी कविताएं, कहानियां, लेख, आदि राष्ट्रीय हिंदी रक्षक मंच पर अपने परिचय एवं फोटो के साथ प्रकाशित करवा सकते हैं, राष्ट्रीयहिंदी रक्षक मंच पर अपनी कविताएं, कहानियां, ले...
अनमोल खेल
कविता

अनमोल खेल

मनोरमा जोशी इंदौर म.प्र. झूम उठे संसार ये सारा, प्रभु ऐसा खेल दिखा अनमोल। जहाँ जहाँ पर नजर घुमायें मस्ती का आलम हो, लग जायें खुशियों के मेले अपने आप बिदा गम हो। ऐसी तान छेड़ दो प्रभुजी मचल उठे पूरा भूगोल। ऐसा खेल दिखा अनमोल... मन में चंदन लगे महकने, दिल गंगा सा पावन हो, केवल घर ही नहीं हमारा, भारत भी वृन्दावन हो। जिससें गिरे धरा पर अमृत, ऐसे हमें सुनादे बोल। ऐसा खेल दिखा अनमोल... पूनम सी खिल उठे जिंन्दगी, पुलक उठे सारा माहोल, ऐसा खेल दिखा अनमोल... परिचय :-  श्रीमती मनोरमा जोशी का निवास मध्यप्रदेश के इंदौर में है। आपका साहित्यिक उपनाम ‘मनु’ है। आपकी जन्मतिथि १९ दिसम्बर १९५३ और जन्मस्थान नरसिंहगढ़ है। शिक्षा - स्नातकोत्तर और संगीत है। कार्यक्षेत्र - सामाजिक क्षेत्र-इन्दौर शहर ही है। लेखन विधा में कविता और लेख लिखती हैं। विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में आपकी लेखनी का प्रकाशन होता रहा है। राष्...
माध्यम वर्ग का अजब पहाड़ा
कविता

माध्यम वर्ग का अजब पहाड़ा

राजकुमार अरोड़ा 'गाइड' बहादुरगढ़ (हरियाणा) ******************** आओ पढ़ें, मध्यम वर्ग का ये अजब पहाड़ा। सँघर्ष है जिसकी नियति, न कभी जीता, न हारा।। अमीर-गरीब के बीच पिस रहा मैं ही कर्णधार हूँ। हर टैक्स की अदायगी की मैं ही तो पतवार हूँ। मेरा जीवन नीति से नहीं, नीयत से चलता है। न जाने क्यों, हर शासक मुझे ही छलता है।। चुप रह जाना हर बार मेरी विवशता मत समझो। स्वयं ही कुछ महसूस करो, जानो और परखो। रख स्वाभिमान बरकरार कैसे हमारी जिंदगी है कटी। उजली दिखती कमीज़ के नीचे है हमारी बनियान फटी।। जुटा हिम्मत, कर व्यवस्था आराम के साधन जुटा लेते है। न बन पाये कभी बात तो अपनी जरूरत घटा लेते हैं। हर बार ही तुमने हमें थकाया है, भरमाया है । हर संकट में जबकि मध्यम वर्ग ने ही तुम्हें बचाया है।। जिन पर लुटा दिया तुमने लाखों करोड़ों का अम्बार। भाग गये विदेश वो, कर के तुम्हें पूरी तरह से लाचार।। मत भूलो हम ही हैं,...
स्वतंत्रता इस मिट्टी की
कविता

स्वतंत्रता इस मिट्टी की

उषा शर्मा "मन" बाड़ा पदमपुरा (जयपुर) ******************** १५ अगस्त को आता भारत का स्वतंत्रता दिवस। भारतवासी जिसे शान से मनाता हर वर्ष।। इसी दिन उन गोरे लोगों से भारत हुआ स्वतंत्र। ७३ वर्ष पूर्व ना था भारत में लोकतंत्र।। अतः सब भारतवासी लोकतंत्र का अर्थ समझे। पैसे, भाई भतीजावाद के लिए अपना मत ना बेचे।। इसी देश को विदेशों में कहते सोने की चिड़िया। सत्य, अहिंसा की कुंजी जहां की माया।। अनेक जाति हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई। एकता, अखंडता है जिस देश की मूल इकाई।। देश का तिरंगा ही बतलाता जिस धरती को। मोदी, अमित नेता जहाँ, छोड़ो सारी निराशा को।। एकता संबल जहां, टूटे अभिमान वहां। मातृभूमि की गंध जिस मिट्टी में, वह है यहां।। त्यागे सब धर्म, अपनाएं देश भक्ति का धर्म। जन - जन ऐसा जिसमें हो त्याग का कर्म।। ऐसी मिट्टी है हमारी मातृभूमि भारत माता की। परिचय :- उषा शर्मा "मन" शिक्षा : एम.ए. व बी...