ननद बहन
किरण पोरवाल
सांवेर रोड उज्जैन (मध्य प्रदेश)
********************
ननद को जीवन में क्या हम समझे?
बहन समझे या ननद हम समझे,
मायके का एक अंश ननद है।
थोड़ा सा अधिकार ननद है,
प्रेम भाव का राज ननद है,
मेल मिलाप की जगह ननद है।
प्यार की एक जगह ननद है।
सहेली और बहन का संबंध ननद है
भाई का तो प्यार ननद है।
मानसिक दुख का इलाज ननद है,
भाई की शक्ति तो ननद है,
नहीं किसी से लेना देना बस
बिगड़े काम बन जाए ननद है।
"दीप से दीप जलाती ननद है,
एक पंक्तिबद्ध का भाव ननद है"
पीहर में खुशहाली ननद है,
हल्ला गुल्ला शोर शराबा,
देखो एक माहौल ननद है।
काम सुधारे काम बनाये,
भाई की उलझन का हल है ।
पिता के दिल का भाव ननद है
माता का तो प्यार ननद है,
पीहर की ढाका छाबी ननद है।
भाई का तो भाव ननद है।
मान अपमान का घुट ननद है।
पीहर की तो लाज ननद है,
अमीरी गरीबी का मान ननद है।
सह लेती सब भार ननद है...