मेरा हिन्दुस्तान प्राण से प्यारा है
रशीद अहमद शेख 'रशीद'
इंदौर म.प्र.
********************
मेरा हिन्दुस्तान विश्व में न्यारा है!
मेरा हिन्दुस्तान प्राण से प्यारा है!
गंगा-यमुना की धाराएँ
भारत की गाथाएँ गाएँ
शिखर हिमालय पर्वत के भी,
गौरव का इतिहास बताएँ
भारत जन-जन की आखों का तारा है!
मेरा हिन्दुस्तान प्राण से प्यारा है!
ताजमहल की सुन्दरता में
गांधी सागर की दृढ़ता में
ज्ञान-कला संस्कृति आदि की,
भांति-भांति की समरसता में
बहती देश प्रेम की इसमें धारा है!
मेरा हिन्दुस्तान प्राण से प्यारा है!
भिन्न-भिन्न हैं धर्म यहाँ पर
रहन-सहन में भी है अन्तर
बोली और भाषा अनेक हैं
पर रहते हैं सब मिल-जुलकर
भारत से सारे जग में उजियारा है!
मेरा हिन्दुस्तान प्राण से प्यारा है!
मेरा हिन्दुस्तान विश्व में न्यारा है !
मेरा हिन्दुस्तान प्राण से प्यारा है!
.
परिचय - रशीद अहमद शेख 'रशीद'
साहित्यिक उपनाम ~ ‘रशीद’
जन्मतिथि~ ०१/०४/१९५१
जन्म स्थान ...