हिंदी है पहचान हमारी
निरूपमा त्रिवेदी
इंदौर (मध्य प्रदेश)
********************
हिंदी हिंदजन का है ललित अलंकरण
हिंदी भाषा का है वृहद-समृद्ध व्याकरण
हिंदी सरस-सरल सम्मोहिनी शक्ति
हिंदी है सहज स्वाभाविक अभिव्यक्ति
शब्दों-अर्थों में है भावों का रस माधुर्य
हिंदी घनवन मन मयूर-सा करता नृत्य
हिंदी सूर-तुलसी के वात्सल्य की मिठास
हिंदी हैं देवभूमि का मधुर मधु-सा उल्लास
हिंदी महादेवी का विरह सुभद्रा का ओज गीत
हिंदी राष्ट्र गौरव आओ बने हम इसके मीत
कश्मीर से कन्याकुमारी तक एक सूत्र में बांधती
फिर क्यों न वाणी हमारी इस सच को स्वीकारती
हिंदी शिव के डमरू से निसृत स्वरों का ज्ञान
हिंदी है पहचान हमारी हिंदी हिंद का है मान
परिचय :- निरूपमा त्रिवेदी
निवासी : इंदौर (मध्य प्रदेश)
घोषणा पत्र : मैं यह प्रमाणित करती हूँ कि सर्वाधिकार सुरक्षित मेरी यह रचना, स्वरचित एवं मौलिक है।
...