सोच बदलो गाँव बदलो
संजय जैन
मुंबई (महाराष्ट्र)
********************
अपने-अपने गांवों से
हम बहुत प्रेम करते हैं।
इसलिए पड़ लिखकर
हम गाँव में रहने आये।।
अपने गाँव को हम
सम्पन्न बनाना चाहते हैं।
जिसे कोई भी गाँव वाले
रोजगार हेतु शहर न जाये।।
गाँव वालो से मिलकर
हम कुछ ऐसा काम करें।
ताकि अपने गांव को
आत्म निर्भर बना पाये।।
खुद के पैरों पर गाँव
अपना खड़ा हो जाये।
छोड़कर शहरों की जंजीरो को
युवक गांवों में वापिस आये।।
आत्म निर्भर अपने गाँव को
करके हम दिख लाये।
जिसे देखने को शहर वाले
अपने गाँव में आवे।।
गाँव के घर घर में
काम अब सब करते हैं।
गाँव की वस्तुये खरीदने को
शहर वाले गांवों में आते है।।
गाँव के सभी लोगों को
शिक्षित किया जा रहा।
बच्चें और बूड़े आजकल
सभी स्कूलों में साथ पड़ते है।।
गांधीजी के स्वच्छय
भारत के सपनों को
हम मिलकर पूरा कर रहे हैं।
और गाँवों की संस्कृति को
शहरो से जोड़ रहे हैं।।
गाँव को हम अ...












