नौं दिन माता रानी के
संजय कुमार नेमा
भोपाल (मध्य प्रदेश)
********************
नवरात्र का त्योहार मां की
शक्ति और भक्ति का आया।
सब मिल करें नौं दिन
माता रानी के, विविध
स्वरूपों की
आराधना एवं साधना।
प्रथम दिवस होती पर्वतराज
शैलपुत्री की आराधना।
द्वितीय दिवस आती,
देवी ब्रह्मचारिणी अपने
स्वरूप का दर्शन देने।।
जप की माला एवं कमंडल लेकर।
तीसरा दिवस आता
देवी चंद्रघंटा स्वरूप का,
वाहन है इनका शेर।
असुरों के सहार के लिए।।
हाथों में सजते सभी अस्त्र-शस्त्र।
चौथा दिवस करते पूजा
माता के कुष्मांडा स्वरूप के।
इनके स्वरूप में समाया पूरा
ब्रह्मांड का तेज, अपने
स्वरूप में ही पायी
तेजस्वी जगत आभा की।
पांचवा दिवस आता
आराधना का देवी के
स्कंदमाता स्वरूप का।।
माता दर्शन देती ममत्त्व का,
बैठी गोद में लेकर बालक
रूप भगवान स्कंद का।
छठवां दिन आराधना का
आया माता दर्शन देती
कात्यायनी रुप में।...