श्रीराम के गुणगान की महिमा
आलोक रंजन त्रिपाठी "इंदौरवी"
इंदौर (मध्य प्रदेश)
********************
चलो श्रीराम के गुणगान की महिमा सुनाते हैं
समर्पण और भक्ति की नई गाथा सुनाते हैं
सिया संग जंगलों में जो भटककर धर्म पर चलते
उसी युगपुरुष के चरणों में यह कविता सुनाते हैं
अनुज लक्ष्मण की भातृ भक्ति को दुनियां समझती है
लखन के त्यागमय उस शक्ति को दुनियां समझती है
सिया और राम के चरणों में उनका जो समर्पण था
मधुर उस प्रेम की अभिव्यक्ति को दुनिया समझती है
निशाचर मुक्त करके जो सदा संतो को तारे हैं
जो दशरथ और माता कोशिला के भी दुलारे हैं
शरण में जो चला जाता है उसको थाम लेते हैं
वही श्री राम जी मेरे हृदय में प्राण प्यारे हैं
किये लंका दहन जो राक्षसों को दंड देकर के
विभीषण को भगति के पुष्प का मकरंद देकर के
अयोध्या वासियों के साथ खुशियां जो मनाए थे
दुखों से व्याप्त भक्तों को नया आनंद दे कर के
प...