Thursday, December 4राष्ट्रीय हिन्दी रक्षक मंच पर आपका स्वागत है... अभी सम्पर्क करें ९८२७३६०३६०

साहित्य समाचार

सुशी सक्सेना की पुस्तकों पर चर्चा कार्यक्रम
साहित्य समाचार

सुशी सक्सेना की पुस्तकों पर चर्चा कार्यक्रम

इंदौर। बीती रात्रि ९ बजे किताबों की दुनिया में सुशी सक्सेना की पुस्तकों पर चर्चा कार्यक्रम का सफलता पूर्वक आयोजन संपन्न हुआ। यह कार्यक्रम श्रीराम सेवा साहित्य संस्थान भारत के मंच पर किया गया। इस कार्यक्रम में लेखिका सुशी सक्सेना और संस्थापिका दिव्यांजली वर्मा मौजूद थे। इस अवसर पर साहित्य, कला और संस्कृति जगत से जुड़े अनेक विद्वान, लेखक और पाठक उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान सुशी सक्सेना की पुस्तकों पर चर्चा की गई जो कि साहित्य, विज्ञान और राजनीतिक विषयों पर आधारित हैं। सुशी सक्सेना की रचनाओं में नारी जीवन, सामाजिक यथार्थ, वैज्ञानिक दृष्टिकोण और मानवीय संवेदनाओं के विभिन्न आयामों पर विस्तार से चर्चा हुई। उनकी लेखनी सरल भाषा में गहरी बात कहने की क्षमता रखती है, जो हर वर्ग के पाठक से सीधा संवाद करती है। कार्यक्रम के दौरान लेखिका ने अपनी लोकप्रिय पुस्तकों के अंशों का वाचन किया गया और कुछ कवित...
निरुपमा त्रिवेदी की कृति ‘पथ उजियारा’ का लोकार्पण समारोह
साहित्य समाचार

निरुपमा त्रिवेदी की कृति ‘पथ उजियारा’ का लोकार्पण समारोह

संवेदनाओं के मोती भावनाओं की सुगंधि है: ‘पथ उजियारा’ इंदौर। प्रेस क्लब के सभागार में लेखिका निरुपमा त्रिवेदी के काव्य संग्रह ‘पथ उजियारा’ का लोकार्पण व चर्चा हुई । लेखिका ने बताया कि इस काव्य संग्रह में मेरी निन्यानवे कविताएं वास्तव में मेरी अंतर्मन की अनुभूतियों और भावों के पुष्प हैं। जिस प्रकार दीपक अंधियारे को दूर करके उजियारा प्रदान करता है, उसी प्रकार हृदय के उद्गार काव्य के रूप में अभिव्यक्त होकर मेरे जीवन पथ में उजियारा भरते रहे हैं। चर्चाकार डॉ. गरिमा दुबे ने कहा कि इस काव्य संग्रह में कविताएं सहज, सरल भाषा के साथ हैं और पाठकों तक अपने भावों को पहुंचने में पूर्ण सफल है पुस्तक अपने नाम के अनुरूप है तथा लेखिका स्वयं जागरुक है और उसका चिंतन राष्ट्र समाज और प्रकृति सभी के प्रति मुखरित हुआ है। जहां एक ओर ब्रज अवधि के शब्दों का सुंदर प्रयोग किया गया है तथा वहीं दूसरी और दार्शनिक चिंतन भ...
पूर्व प्रधानमंत्री स्व. श्री अटलबिहारी वाजपेई की नातिन डॉ. श्रुति तिवारी “शिक्षा शिरोमणि २०२३ सम्मान” से होंगी सम्मानित
साहित्य समाचार

पूर्व प्रधानमंत्री स्व. श्री अटलबिहारी वाजपेई की नातिन डॉ. श्रुति तिवारी “शिक्षा शिरोमणि २०२३ सम्मान” से होंगी सम्मानित

इंदौर म.प्र.। राष्ट्रीय हिंदी रक्षक मंच पूर्व प्रधानमंत्री स्व. श्री अटलबिहारी वाजपेई की नातिन एवं छत्तीसगढ़ की सांसद करुणा शुक्ला की भांजी डॉ. श्रुति तिवारी को इंदौर में दिनांक १४ मई को होने वाले हिंदी रक्षक राष्ट्रीय सम्मान २०२३ कार्यक्रम में शिक्षा शिरोमणि सम्मान से सम्मानित करने जा रहा है। ज्ञात हो की डॉ. श्रुति तिवारी फैशन डिजाइनिंग विषय की प्राध्यापिका हैं एवं आप कई वर्षों से अनेक कॉलेजों एवं विश्वविद्यालयों में अध्यापन कार्य कर रहीं हैं। श्री अटलबिहारी वाजपेई को रक्षासूत्र बांधते हुए डॉ. श्रुति तिवारी   पूर्व प्रधानमंत्री स्व. श्री अटलबिहारी वाजपेई के साथ डॉ. श्रुति तिवारी एवं परिवार के सदस्य   छत्तीसगढ़ की सांसद करुणा शुक्ला के साथ डॉ. श्रुति तिवारी पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटलबिहारी वाजपेई की गोद में पली-बढ़ी डॉ. श्रुति तिवारी पर अपने नानाजी अटलबि...
डॉ. किरन अवस्थी साहित्य शिरोमणि राष्ट्रीय सम्मान २०२३ से सम्मानित
साहित्य समाचार

डॉ. किरन अवस्थी साहित्य शिरोमणि राष्ट्रीय सम्मान २०२३ से सम्मानित

इंदौर (म.प्र.)। दिनांक १४ मई को होने वाले हिंदी रक्षक राष्ट्रीय सम्मान २०२३ में सम्मान लेने व जून माह तक भारत में रहने हेतु अमेरिका से इंदौर पधारीं श्रीमती डॉ. किरन अवस्थी को स्वास्थ्यगत कारणों के चलते समय से पहले अमेरिका प्रस्थान करना पड़ा। अतः राष्ट्रीय हिंदी रक्षक मंच द्वारा उन्हें हिंदी रक्षक राष्ट्रीय सम्मान २०२३ कार्यक्रम के पूर्व सम्मानित किया गया। इस लघु सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि प्रसिद्ध वरिष्ठ गीतकार श्री विमलप्रकाशजी चतुर्वेदी "चकोर", कार्यक्रम के अध्यक्ष राष्ट्रीय हिंदी रक्षक मंच के संस्थापक डॉ.पवन मकवाना, विशिष्ठ अतिथि डॉ.दीपमाला गुप्ता, विशेष अतिथि राजू जी राउत एवं अन्य राष्ट्रीय हिंदी रक्षक मंच एवं परिवार के सदस्य विशेष रूप से उपस्थित थे कार्यक्रम के अध्यक्ष डॉ.पवन मकवाना ने उन्हें मंगलकामनाएं प्रेषित करते हुए उन्हें पुनः राष्ट्रीय हिंदी रक्षक मंच की अमेरिका स्थित शाखा की...
श्री श्री साहित्य सभा इंदौर द्वारा आयोजित सम्मान समारोह एवं कवि सम्मेलन सम्पन्न
साहित्य समाचार

श्री श्री साहित्य सभा इंदौर द्वारा आयोजित सम्मान समारोह एवं कवि सम्मेलन सम्पन्न

इंदौर। श्री श्री साहित्य सभा इंदौर द्वारा सम्मान समारोह आयोजित किया गया कार्यक्रम की अध्यक्ष डॉ. दीपमाला गुप्ता (रेनेसां युनिवेर्सिटी इंदौर), मुख्य अतिथि अशोक द्विवेदी (अध्यक्ष श्री श्री साहित्य सभा) एवं विशेष अतिथि पवन मकवाना संस्थापक (राष्ट्रीय हिंदी रक्षक मंच इंदौर) थे। कार्यक्रम में मालवी लोकगीत गायिका श्रीमती उषाजी व्यास, उज्जैन की कवयित्री शबनम अली, श्री राधेश्याम गोयल, श्री सुरेश यादव, श्री हमीर गौहर, श्री समीर उल्हक का सम्मान डॉ. दीपमाला गुप्ता, अशोक द्विवेदी, चकोर चतुर्वेदी, एवं विशेष अतिथि पवन मकवाना ने किया। तत्पश्चात कवि सम्मेलन में पधारे कवियों ने कविता पाठ किया जो संध्याकाल ७ बजे तक चला। कार्यक्रम के अंत में पधारे अतिथियों का आभार डॉ. कृष्णा जोशी ने किया। आप भी अपनी कविताएं, कहानियां, लेख, आदि राष्ट्रीय हिन्दी रक्षक मंच पर अपने परिचय एवं ...
हिन्दी गौरव राष्ट्रीय सम्मान २०२२ कार्यक्रम सम्पन्न
साहित्य समाचार

हिन्दी गौरव राष्ट्रीय सम्मान २०२२ कार्यक्रम सम्पन्न

इंदौर म.प्र.। राष्ट्रीय हिन्दी रक्षक मंच एवं दिव्योत्थान एजुकेशन एंड वेलफ़ेयर सोसायटी के सँयुक्त तत्वावधान में राष्ट्रीय हिन्दी रक्षक मंच के पोर्टल hindirakshak.com की एक करोड़ पाठक संख्या का महोत्सव के तहत एवं दिव्यांग भाई बहनों के सहायतार्थ "हिन्दी गौरव राष्ट्रीय सम्मान २०२२" कार्यक्रम मध्यभारत हिंदी साहित्य समिति इंदौर, पुस्तकालय के सभागृह में आयोजित किया गया। राष्ट्रीय हिन्दी रक्षक मंच के सम्मान समारोह में मुख्य रूप से प.पू. गो. १०८ दिव्येशकुमारजी महाराज श्री इंदौर (नाथद्वारा), मुख्य अतिथि वरिष्ठ साहित्यकार एवं देवपुत्र पत्रिका के प्रधान सम्पादक श्री कृष्णकुमारजी अष्ठाना, कार्यक्रम के अध्यक्ष हिन्दी साहित्य अकादमी भोपाल के निदेशक श्री विकासजी दवे, विशिष्ट अतिथि कुशाभाऊ ठाकरे विश्वविद्यालय रायपुर, छत्तीसगढ़ के पूर्व कुलपति महोदय प्रो.डॉ. मानसिंहजी परमार एवं रेनेसां विश्वविद्यालय सांवेर रो...
रामलाल प्रजापति ऋतुराज सम्मान से सम्मानित
साहित्य समाचार

रामलाल प्रजापति ऋतुराज सम्मान से सम्मानित

पीथमपुर। राष्ट्रीय हिंदी साहित्य संस्था पीथमपुर म.प्र. के तत्वावधान में इंडोरामा पीथमपुर स्थित महर्षि एकेडमी के सभागृह में शिक्षक सम्मान समारोह एवं काव्य गोष्ठी सम्पन्न हुई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय हिंदी रक्षक मंच इंदौर के संस्थापक श्री पवन मकवाना (हिंदी रक्षक), कार्यक्रम के अध्यक्ष शिक्षाविद श्री रामलाल प्रजापति एवं विशेष अतिथि महिला बाल विकास (धार) की उपाध्यक्ष श्रीमती सुनीता व्यास उपस्थित थे। इस अवसर पर महू के वरिष्ठ शिक्षाविद एवं समाजवादी दृष्टि के संपादक श्री रामलाल प्रजापति को संस्था द्वारा शिक्षा, साहित्य एवं सामाजिक क्षेत्र में बहुमूल्य योगदान देने के लिए शाल श्रीफल देकर ऋतुराज सम्मान से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर आयोजित काव्य गोष्ठी में संस्थापक हरीश वर्मा "हंस" ने कन्या भ्रूण ह्त्या पर कविता सुनाकर सभी को भावविभोर कर दिया तो अजय डेहरिया ने हास्य कविता सुन...
मालवी निमाड़ी अकादमी संघर्ष समिति ने सौंपा ज्ञापन।
साहित्य समाचार

मालवी निमाड़ी अकादमी संघर्ष समिति ने सौंपा ज्ञापन।

इंदौर। मालवी निमाड़ी अकादमी संघर्ष समिति के प्रभारियों ने मय सदस्यों के हेमलता शर्मा भोली बेन के नेतृत्व में आज मालवी निमाड़ी अकादमी की मांग को लेकर १० सूत्रीय ज्ञापन माननीया ऊषा ठाकुर संस्कृति मंत्री, मध्य प्रदेश शासन को उनके संगम नगर स्थित निवास पर सौंप दिया। भोली बेन ने मध्यप्रदेश के नक्शे में मालवा निमाड़ अंचल क्षेत्र को रेखांकित करते हुए कहा कि मालवा निमाड़ अंचल क्षेत्रफल और जनसंख्या दोनों ही दृष्टि से मध्यप्रदेश के एक तिहाई ‌भाग का प्रतिनिधित्व करता है और इतने ‌बड़े‌ क्षेत्र की लोकभाषा मालवी-निमाड़ी, लोक‌ साहित्य, लोक संस्कृति, लोक कलाओं को प्रतिष्ठित स्थान और उनके संरक्षण एवं संवर्धन हेतु मालवी निमाड़ी अकादमी की स्थापना ‌होनी चाहिए। माननीय मंत्री जी ने धैर्य पूर्वक समिति की बात सुनी और चुनावी व्यस्तताओं के बावजूद ज्ञापन स्वीकार किया। इंदौर प्रभारी पंडित मुकेश शर्मा ने मंत्री जी को स...
अर्चना मंडलोई के लघुकथा संग्रह “पीहर की देहरी” का विमोचन
साहित्य समाचार

अर्चना मंडलोई के लघुकथा संग्रह “पीहर की देहरी” का विमोचन

इंदौर ७ मई। वरिष्ठ लेखिका और शिक्षिका श्रीमती अर्चना मंडलोई की प्रथम पुस्तक (लघुकथा-संग्रह) पीहर की देहरी का विमोचन शुक्रवार को माधव विद्यापीठ, अहिल्या नगर के सभागृह में हुआ। विमोचन समारोह के मुख्य अतिथि साहित्य अकादमी, मध्यप्रदेश के निदेशक डाॅक्टर विकास दवे थे। उन्होंने कहा कि लघुकथा लिखना आसान नहीं है। कहानी और उपन्यास लिखने से अधिक कठिन होता है लघुकथा लिखना। अध्यक्षता वरिष्ठ समाजसेवी श्री जयप्रकाश नाईक ने की। विशेष अतिथि विचार प्रवाह साहित्य मंच की अध्यक्ष श्रीमती सुषमा दुबे ने पीहर की देहरी को भावनात्मक रचनाओं का संग्रह और अर्चना मंडलोई को संवेदनशील लेखिका बताया। राष्ट्रीय हिंदी रक्षक मंच के संस्थापक पवन मकवाना "हिंदी रक्षक" श्रीमती अर्चना मंडलोई को भगवा पल्लव पहनाकर शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए। विशेष अतिथि वामा साहित्य मंच की अध्यक्ष श्रीमती अमर चड्ढा ने कहा कि लघुकथा लिखना गागर...
राष्ट्रीय हिन्दी रक्षक मंच द्वारा आयोजित “हिन्दी रक्षक राष्ट्रीय सम्मान २०२२” सम्पन्न
साहित्य समाचार

राष्ट्रीय हिन्दी रक्षक मंच द्वारा आयोजित “हिन्दी रक्षक राष्ट्रीय सम्मान २०२२” सम्पन्न

इंदौर। राष्ट्रीय हिन्दी रक्षक मंच एवं दिव्योत्थान एजुकेशन एंड वेलफ़ेयर सोसायटी के सँयुक्त तत्वावधान में राष्ट्रीय हिन्दी रक्षक मंच के पोर्टल hindirakshak.com की एक करोड़ पाठक संख्या का महोत्सव के तहत एवं दिव्यांग भाई बहनों के सहायतार्थ "हिन्दी रक्षक राष्ट्रीय सम्मान २०२२" कार्यक्रम का आयोजन 1 मई को प्रीतमलाल दुआ सभागृह में किया गया। इस सम्मान समारोह में विशेष रूप से नेपाल व लन्दन सहित परभणी (महाराष्ट्र), लखनऊ (उत्तर प्रदेश), बिहार, बैंलूरु (कर्णाटक), छत्तीसगढ़, दिल्ली, अयोध्या (उत्तर प्रदेश), सिवनी, उज्जैन, मुरैना, महू, इंदौर, बुलंदशहर (उत्तर प्रदेश), रांची (झारखंड), राणापुर (झाबुआ), सांवेर, शाहजहांपुर (उत्तर प्रदेश), धार, भटिंडा (पंजाब) अदि शहरों व प्रदेशों से आए कई साहित्यकारों, शिक्षाविदों, और समाजसेवियों को अपने क्षेत्र में हिन्दी भाषा में उत्कृष्ट कार्य करने वाली देश की ४३ प्रतिभाओं को ...
अखिल भारतीय साहित्य परिषद् धार का “अनूप सारस्वत सम्मान” एवं काव्य समारोह संपन्न।
साहित्य समाचार

अखिल भारतीय साहित्य परिषद् धार का “अनूप सारस्वत सम्मान” एवं काव्य समारोह संपन्न।

धार/नौगांव। अखिल भारतीय साहित्य परिषद जिला इकाई धार के तत्वावधान में कविवर स्व. बाबू लाल परमार 'अनूप' नौगाँव धार की समृति में दिनांक १५ मार्च २०२२ को आयोजित तृतीय "अनूप सारस्वत सम्मान एवं काव्य समारोह" प्रसिद्ध ग़ज़लकार श्री नवीन माथुर "पंचोली" अमझेरा के मुख्य आतिथ्य, राष्ट्रीय हिन्दी रक्षक मंच के संस्थापक श्री पवन मकवाना इन्दौर की अध्यक्षता, रेनेसा यूनिवर्सिटी के पत्रकारिता विभाग की विभागाध्यक्ष, दिव्योत्थान एजुकेशन एण्ड सोशल वेलफ़ेयर सोसाइटी की अध्यक्ष डॉ. दीपमाला गुप्ता इन्दौर के विशिष्ट आतिथ्य में श्री गुजराती रामीमाली धर्मशाला नौगाँव के सभागार में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारम्भ विद्या की अधिष्ठात्री देवी माँ सरस्वती की प्रतिमा के सम्मुख अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलन, पूजन एवं माल्यार्पण से हुआ। सरस्वती वन्दना कवयित्री श्रीमती आभा "बेचैन" ने सस्वर प्रस्तुत की। तत्पश्चात अखिल भारतीय स...
अखिल भारतीय महिला कवि सम्मेलन का आयोजन
साहित्य समाचार

अखिल भारतीय महिला कवि सम्मेलन का आयोजन

इंदौर। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के सुअवसर पर राष्ट्रीय हिन्दी रक्षक मंच द्वारा दिनांक ८ मार्च को अखिल भारतीय महिला कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया, जिसमे देश के विभिन्न राज्यों के पधारी कवयित्रियों ने प्रतिभागिता कर अपनी उत्कृष्ट रचनाएं सुनाई। कवि सम्मेलन से पूर्व राष्ट्रीय हिन्दी रक्षक मंच के संस्थापक एवं हिन्दीरक्षकडॉटकॉम के सम्पादक पवन मकवाना (हिन्दी रक्षक) ने मंच पर पधारे सभी रचनाकारों का स्वागत व अभिवादन कर राष्ट्रीय हिन्दी रक्षक मंच द्वारा चलाये जा रहे अभियान व कार्यों के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी साझा की, तत्पश्चात सरस्वती वंदना के साथ कवि सम्मेलन आरम्भ हुआ। अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का संचालन श्रीमती निरुपमा त्रिवेदी ने अपनी मधुर वाणी से किया। अखिल भारतीय कवि सम्मेलन में कीर्ति मेहता (इंदौर म.प्र.), डॉ. अंजलि शर्मा (कोटा राजस्थान), अर्चना मंडलोई (इंदौर म.प्र.), डॉ. संगीता अवचार (...
डॉ. चंद्रेश कुमार छतलानी का नाम वर्ल्डस ग्रेटेस्ट रिकार्ड्स में दर्ज
साहित्य समाचार

डॉ. चंद्रेश कुमार छतलानी का नाम वर्ल्डस ग्रेटेस्ट रिकार्ड्स में दर्ज

उदयपुर के डॉ. चंद्रेश कुमार छतलानी ने सबसे अधिक अकादमिक प्रमाणपत्र अर्जित कर वर्ल्डस ग्रेटेस्ट रिकार्ड्स में अपना नाम दर्ज कराया डॉ. छतलानी ने विद्यापीठ को गर्वित किया:                प्रो. सारंगदेवोत उदयपुर २६ जनवरी। किसी बेहतरीन कार्य को करने के लिए यदि ठान लिया जाए तो हर समय व परिस्थिति अनुकूल हो जाती हैं। यह संभव कर दिखाया है उदयपुर, राजस्थान के डॉ. चंद्रेश कुमार छतलानी ने, जिन्होंने लॉकडाउन के समय का सदुपयोग करते हुए विभिन्न अंतरराष्ट्रीय व राष्ट्रीय स्तरीय संगठनों यथा माइक्रोसॉफ्ट, गूगल, सिस्को, विश्व स्वास्थ्य संगठन आदि द्वारा विविध अकादमिक विषयों व कार्यकर्मों के ऑनलाइन माध्यम से एक हज़ार से अधिक प्रमाणपत्र अर्जित किए। अंतरराष्ट्रीय संगठन वर्ल्डस ग्रेटेस्ट रिकॉर्ड्स, जो प्रमाणीकरण के साथ दुनिया भर के असाधारण रिकॉर्ड्स को सूचीबद्ध और सत्यापित करता है, द्वारा छतलानी को शैक्षणिक प्रमा...
मध्य प्रदेश साहित्य अकादमी प्रकाशित कराएंगी मालवी शब्दकोश
साहित्य समाचार

मध्य प्रदेश साहित्य अकादमी प्रकाशित कराएंगी मालवी शब्दकोश

भोली बेन ने डॉ. विकास दवे को सौंपी पांडुलिपि इंदौर।  इंदौर के गांधी हाल परिसर में आयोजित ३ दिवसीय इंदौर लिटरेचर फेस्टिवल के मंच पर आज साहित्यिक सम्मान समारोह ‌की अध्यक्षता कर रहे मध्यप्रदेश हिन्दी साहित्य अकादमी के निदेशक डॉ. विकास दवे को मालवी बोली‌ के संरक्षण एवं संवर्धन हेतु प्रयासरत अपणो मालवो की संस्थापक भोली बेन ने मालवी शब्द कोश की ३०० पृष्ठ की पांडुलिपि सौंपी जिसमें लगभग- ५००० मालवी शब्दों का अर्थ दिया गया है। इस शब्द कोश को मध्य प्रदेश साहित्य अकादमी से प्रकाशित करने की घोषणा डॉ. दवे ने गमक श्रृंखला के दौरान ही कर दी थी। डॉ. दवे ने पांडुलिपि की प्रशंसा करते हुए कहा कि इसका आकार देखकर ही लग‌ रहा है कि कितना ‌कठिन और श्रमसाध्य कार्य आपने संपादित किया है। अकादमी भी मालवी और निमाड़ी के संरक्षण एवं संवर्धन हेतु सतत प्रयासरत है और इसी परिप्रेक्ष्य में इस मालवी शब्दकोश का प्रकाशन किया ज...
राष्ट्रीय हिन्दी रक्षक मंच का अखिल भारतीय बाल कवि सम्मेलन सम्पन्न।
साहित्य समाचार

राष्ट्रीय हिन्दी रक्षक मंच का अखिल भारतीय बाल कवि सम्मेलन सम्पन्न।

इंदौर। हिन्दी दिवस के सुअवसर पर राष्ट्रीय हिन्दी रक्षक मंच द्वारा दिनांक ०८ सितम्बर से दिनांक १४ सितम्बर तक सात दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं, आज सप्ताह के चतुर्थ दिवस पर दिनांक १२ सितम्बर रविवार को अखिल भारतीय बाल कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमे देश के विभिन्न राज्यों के बाल कवि एवं बाल कवयित्रियों ने प्रतिभागिता कर अपनी उत्कृष्ट रचनाएं सुनाई। कवि सम्मेलन से पूर्व राष्ट्रीय हिन्दी रक्षक मंच के संस्थापक एवं हिन्दीरक्षकडॉटकॉम के सम्पादक पवन मकवाना (हिन्दी रक्षक) ने मंच पर पधारे सभी रचनाकारों का स्वागत व अभिवादन कर राष्ट्रीय हिन्दी रक्षक मंच द्वारा चलाये जा रहे अभियान व कार्यों के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी साझा की, तत्पश्चात सरस्वती वंदना के साथ कवि सम्मेलन आरम्भ हुआ। https://youtu.be/bW4me58gUrM कवि सम्मेलन का संचालन ७ वर्षीय कु. श्रीधी मकवाना (इंदौर मध्य प्रदेश) ने कि...
राष्ट्रीय हिन्दी रक्षक मंच का अखिल भारतीय कवि सम्मेलन सम्पन्न। भाग ०३
साहित्य समाचार

राष्ट्रीय हिन्दी रक्षक मंच का अखिल भारतीय कवि सम्मेलन सम्पन्न। भाग ०३

इंदौर। हिन्दी दिवस के सुअवसर पर राष्ट्रीय हिन्दी रक्षक मंच द्वारा दिनांक ८ सितम्बर से दिनांक १४ सितम्बर तक सात दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं, आज सप्ताह के तृतीय दिवस पर दिनांक १० सितम्बर शुक्रवार को अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमे देश के विभिन्न राज्यों के कवि एवं कवयित्रियों ने प्रतिभागिता कर अपनी उत्कृष्ट रचनाएं सुनाई। कवि सम्मेलन से पूर्व राष्ट्रीय हिन्दी रक्षक मंच के संस्थापक एवं हिन्दीरक्षकडॉटकॉम के सम्पादक पवन मकवाना (हिन्दी रक्षक) ने मंच पर पधारे सभी रचनाकारों का स्वागत व अभिवादन कर राष्ट्रीय हिन्दी रक्षक मंच द्वारा चलाये जा रहे अभियान व कार्यों के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी साझा की, तत्पश्चात सरस्वती वंदना के साथ कवि सम्मेलन आरम्भ हुआ। https://youtu.be/v0VeVEahr6w कवि सम्मेलन का संचालन वरिष्ठ रचनाकार श्री धीरेन्द्रजी जोशी (कोदरिया महू) द्वारा किया गया...
राष्ट्रीय हिन्दी रक्षक मंच का अखिल भारतीय कवि सम्मेलन सम्पन्न। भाग ०२
साहित्य समाचार

राष्ट्रीय हिन्दी रक्षक मंच का अखिल भारतीय कवि सम्मेलन सम्पन्न। भाग ०२

इंदौर। हिन्दी दिवस के सुअवसर पर राष्ट्रीय हिन्दी रक्षक मंच द्वारा दिनांक ८ सितम्बर से दिनांक १४ सितम्बर तक सात दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं, आज सप्ताह के तृतीय दिवस पर दिनांक १० सितम्बर शुक्रवार को अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमे देश के विभिन्न राज्यों के कवि एवं कवयित्रियों ने प्रतिभागिता कर अपनी उत्कृष्ट रचनाएं सुनाई। कवि सम्मेलन से पूर्व राष्ट्रीय हिन्दी रक्षक मंच के संस्थापक एवं हिन्दीरक्षकडॉटकॉम के सम्पादक पवन मकवाना (हिन्दी रक्षक) ने मंच पर पधारे सभी रचनाकारों का स्वागत व अभिवादन कर राष्ट्रीय हिन्दी रक्षक मंच द्वारा चलाये जा रहे अभियान व कार्यों के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी साझा की, तत्पश्चात सरस्वती वंदना के साथ कवि सम्मेलन आरम्भ हुआ। https://youtu.be/Iruf5plVEQ8 कवि सम्मेलन का संचालन वरिष्ठ रचनाकार श्री धीरेन्द्रजी जोशी (कोदरिया महू) द्वारा किया गया...
राष्ट्रीय हिन्दी रक्षक मंच का अखिल भारतीय कवि सम्मेलन सम्पन्न। भाग ०१
साहित्य समाचार

राष्ट्रीय हिन्दी रक्षक मंच का अखिल भारतीय कवि सम्मेलन सम्पन्न। भाग ०१

इंदौर। हिन्दी दिवस के सुअवसर पर राष्ट्रीय हिन्दी रक्षक मंच द्वारा दिनांक ८ सितम्बर से दिनांक १४ सितम्बर तक सात दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं, आज सप्ताह के तृतीय दिवस पर दिनांक १० सितम्बर शुक्रवार को अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमे देश के विभिन्न राज्यों के कवि एवं कवयित्रियों ने प्रतिभागिता कर अपनी उत्कृष्ट रचनाएं सुनाई। कवि सम्मेलन से पूर्व राष्ट्रीय हिन्दी रक्षक मंच के संस्थापक एवं हिन्दीरक्षकडॉटकॉम के सम्पादक पवन मकवाना (हिन्दी रक्षक) ने मंच पर पधारे सभी रचनाकारों का स्वागत व अभिवादन कर राष्ट्रीय हिन्दी रक्षक मंच द्वारा चलाये जा रहे अभियान व कार्यों के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी साझा की, तत्पश्चात सरस्वती वंदना के साथ कवि सम्मेलन आरम्भ हुआ। https://youtu.be/n3rp8gsKtfY कवि सम्मेलन का संचालन वरिष्ठ रचनाकार श्री धीरेन्द्रजी जोशी (कोदरिया महू) द्वारा किया गया...
राष्ट्रीय हिन्दी रक्षक मंच के सात दिवसीय कार्यक्रम का शुभारम्भ सम्मान समारोह, पुस्तक विमोचन के साथ हुआ।
साहित्य समाचार

राष्ट्रीय हिन्दी रक्षक मंच के सात दिवसीय कार्यक्रम का शुभारम्भ सम्मान समारोह, पुस्तक विमोचन के साथ हुआ।

https://youtu.be/cOjgLTy7DhY इंदौर। हिन्दी दिवस के सुअवसर पर राष्ट्रीय हिन्दी रक्षक मंच द्वारा दिनांक ८ सितम्बर से दिनांक १४ सितम्बर तक सात दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं, आज सप्ताह के प्रथम दिवस पर शुभारम्भ समारोह, सम्मान समारोह, व पुस्तक विमोचन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसी तहत १००८ परमपूज्य महामंडलेश्वर श्रीदादूजी महाराज (महंत श्रीगजासीन शनि मंदिर इंदौर) के कर कमलों द्वारा माँ सरस्वती की प्रतिमा को माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता का निर्वहन प.पू. श्रीदादूजी महाराज ने किया वहीँ मुख्य अतिथि के रूप में अखिल भारतीय साहित्य परिषद् के जिला अध्यक्ष (इकाई धार) श्रीशरदजी जोशी "शलभ", व विशेष अतिथि श्रीमती मनोरमा जोशी (इंदौर) मंच को सुशोभित कर रहीं थीं। अतिथियों का स्वागत राष्ट्रीय हिन्दी रक्षक मंच के संस्थापक एवं हिन्दीरक्षकडॉटकॉ...
सुश्री शर्मा को साहित्य रत्न सम्मान
साहित्य समाचार

सुश्री शर्मा को साहित्य रत्न सम्मान

इंदौर। देहरादून। उत्तराखंड की साहित्यिक संस्था दिग्राम टुडे प्रकाशन समूह द्वारा अनवरत दो दशकों से साहित्य साधना कर साहित्य क्षेत्र में योगदान देने हेतु सुश्री हेमलता शर्मा भोली बेन को टीजीटी साहित्य रत्न सम्मान से नवाजा गया है। यह सम्मान साहित्य के क्षेत्र में अनवरत २ दशकों से अधिक समय से साहित्य सृजन करने हेतु प्रदान किया जाता है। वर्ष २०२१ में इस सम्मान से कुल २० विभूतियों को नवाजा गया है जिनमें से इंदौर मध्य प्रदेश से सुश्री हेमलता शर्मा भोली बेन एकमात्र है। अन्य सम्मानित सदस्य इस प्रकार हैं- श्रीमती सुधा मिश्रा द्विवेदी , डॉ. मंजू सैनी, गीता पाण्डेय' अपराजिता, श्रीमती इंदु मिश्रा 'किरण', कामिनी मिश्रा, रति दिनेश चौबे जी, प्रतिभा दूबे जी, श्री कमलेश झा जी, श्री सत्येंद्र शर्मा 'तरंग', डॉ. बिपिन पाण्डेय जी, श्रवण कुमार अरोड़ा जी, विनोद सीताराम दुबे जी, श्रीमती वीणा गुप्त जी, श्री राकेश ज...
ज्ञानोत्कर्ष अकादमी ने किया गुरुओं का सम्मान
साहित्य समाचार

ज्ञानोत्कर्ष अकादमी ने किया गुरुओं का सम्मान

भारत देश के बिहार राज्य मे स्थित ज्ञानोत्कर्ष अकेडमी के संस्थापक ने हमारे भारत देश के विभिन्न राज्यों से शिक्षा के क्षेत्र मे कार्य करने वाले गुरुओं को महर्षि वेदव्यास सम्मान-२०२१ देकर सम्मानित किया संस्था के संस्थापक रुपेश कुमार जी ने अपने उद्बोधन से कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए कहा की बिन गुरु ज्ञान है सूना और जिंदगी मे गुरुओं का महत्व बताते हुए गुरू को सदैव सम्मान देने की बात कही संस्था की संरक्षक सह वरिष्ठ कवयित्री ममता गिनोड़िया जी ने भी खुशी जाहिर करते हुए समस्त गुरुओं को बधाई देते हुए नमस्कार किया संस्था की राष्ट्रीय सचिव कवयित्री और मंच संचालिका वीना आडवानी ने कहा की वो भी कभी शिक्षिका थी विद्यालय मे परंतु आज साहित्यिक जगत मे ही जितना मेरा ज्ञान है वो सभी को सिखा कर आनंद पाती हूं साथ ही राष्ट्रीय महासचिव एव पूर्व शिक्षिका गरिमा विनित भाटिया जी ने भी खुशी का इज़हार किया गुरुओं के सम्...
निर्मल साहित्य एक पहल” का कवि सम्मेलन संपन्न
साहित्य समाचार

निर्मल साहित्य एक पहल” का कवि सम्मेलन संपन्न

निर्मल साहित्य एक पहल संस्था के तत्वाधान में १६.०४.२०२१ बुधवार को द्वितीय ऑनलाइन कवि सम्मेलन का आयोजन गूगल मीट के माध्यम से किया गया आ.ऋचा मिश्रा रोली जी के संचालन में अनेकों कवि/ कवयित्रियो के काव्य पाठ के साथ संपन्न हुआ। संस्था के संस्थापक आदरणीय निर्मलजी ने सभी कवियों /कवयित्रियों का स्वागत अभिनंदन किया। नारी शक्ति का प्रतिनिधित्व करती हुई आदरणीया वंदना खरे जी के द्वारा मां शारदे का आवाहन किया गया और इसके पश्चात आ.अशोक राय वत्स जी ने अपनी पंक्तियां पढ़ी "जब राणा की शमशीरों से समरांगण का रंग लाल हुआ, तब लगा स्वयं रणचंडी ही शत्रु खून पीने निकली, आ.प्रेम करेला जी ने अपनी ओजस्वी वाणी में पढ़ा "अधरों पे वंदे मातरम वंदे मातरम का गुणगान होना चाहिए, सब कुछ बाद में सबसे पहले दिल में हिंदुस्तान होना चाहिए", आ.वंदना खरे जी ने अपनी पंक्तियां पढ़ी "चिडियों को उड़ने दो, चहकने दो चिडियों को, अभी तो घो...
“राष्ट्रीय आंचलिक संस्था” मे श्रीमती कमला सिन्हा सम्मान-२०२१ संपन्न हुआ”
साहित्य समाचार

“राष्ट्रीय आंचलिक संस्था” मे श्रीमती कमला सिन्हा सम्मान-२०२१ संपन्न हुआ”

भारत की साहित्यिक संस्था "राष्ट्रीय आंचलिक साहित्य संस्थान" द्वारा श्रीमती कमला सिन्हा जी के स्मृति मे आयोजित अखिल भारतीय साहित्यिक प्रतियोगिता संपन्न हुआ! इस कार्यक्रम को संस्था के राष्ट्रीय महासचिव रूपेश कुमार द्वारा आयोजित किया गया "श्रीमती कमला सिन्हा" के प्रथम स्मृति दिवस पर आयोजित कार्यक्रम मे कमला जी के भतीजे रूपेश कुमार ने कहा की श्रीमती कमला सिन्हा एक धार्मिक, धर्मप्रयाण, एव समाजिक सरोकार से परिपूर्ण महिला थी! इनके पति सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया के अति महत्वपूर्ण पद आंतरिक लेखा निरीक्षक के पद से सेवा मुक्त हुए थे ! इनका पुरा जीवन आध्यात्मिकता मे गुजरा था ! लेकिन ईश्वर के आगे किसी की नही चलती है ! काल की कपाल ने एक झोखे मे नश्वर शरीर से अमर आत्मा को हम सभी से दूर कर दिया ! इस विशाल प्रतियोगिता मे पूरे भारत के सभी प्रांतों के एक से बढ़कर एक साहित्यकारों ने भाग लिया! सभी की रचनाएँ काबिले...
लघुकथा मानव मूल्यों की संकल्पना को सतत तराशने का प्रयास करती है।
साहित्य समाचार

लघुकथा मानव मूल्यों की संकल्पना को सतत तराशने का प्रयास करती है।

नगर की साहित्यिक संस्था क्षितिज के द्वारा एक आभासी लघुकथा गोष्ठी आयोजित की गई। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए वरिष्ठ साहित्यकार ज्योति जैन ने अपने अध्यक्षीय वक्तव्य में कहा कि, "आज लघुकथा हिंदी की सबसे चर्चित और विवादास्पद साहित्यिक विधा है। चर्चित इसलिए कि वर्तमान समय की सभी पीढ़ियों के लेखक इसे निसंकोच स्वीकार करते हैं। विवादास्पद इसलिए कि जब भी साहित्य में किसी नई विधा ने जन्म लिया और कुछ कदम चलकर अपना आकार बुना तो परंपरागत विधाओं के लेखक उसे हेय दृष्टि से देखने लगे। लघुकथा के साथ भी आरंभ में ऐसा ही हुआ। ऐसा हिंदी में पहली बार नहीं हुआ। आधुनिक हिंदी की विधाओं के उदभव और विकास का इतिहास जिन्होंने पढ़ा है, वह जानते हैं कि जब भी किसी नई विधा को नया रूप देने का प्रयास होता है, उसे कठिन विरोधों का सामना करना पड़ता है। हमें समझना होगा कि नवीनता समाज व साहित्य को गति प्रदान करती है, नई पीढ...
राष्ट्रीय हिन्दी रक्षक मंच का अखिल भारतीय कवि सम्मेलन सम्पन्न।
साहित्य समाचार

राष्ट्रीय हिन्दी रक्षक मंच का अखिल भारतीय कवि सम्मेलन सम्पन्न।

इंदौर। राष्ट्रीय हिन्दी रक्षक मंच द्वारा आज अखिल भारतीय वर्चुअल कवि सम्मेलन आयोजित किया गया जिसमे अलग-अलग प्रदेश से सम्मिलित २२ रचनाकारों ने अपना काव्य पाठ किया कार्यक्रम की मुख्य अतिथि नरसिंहपुर मध्य प्रदेश की वरिष्ठ साहित्यकार श्रीमती गायत्री ठाकुर "सक्षम" थीं। कार्यक्रम का शुभारम्भ कु. श्रीधी मकवाना ने सरस्वती वन्दना गाकर किया।   तत्पश्चात कवि सम्मेलन में उपस्थित शरद नारायण खरे (मंडला), अखिलेश यादव इंदौर, शोभारानी तिवारी इंदौर, धर्मेंद्र कुमार श्रवण बालोद (छत्तीसगढ़), स्वाति सिंह इंदौर, डॉ.उपासना दीक्षित गाजियाबाद (उत्तर प्रदेश), विभा पांडेय पुणे (महाराष्ट्र), प्रीती जैन इंदौर, कालूराम अहिरवार भोपाल, वाणी जोशी, डॉ. घूरसिंह चिरोंजे "सारंग" (सिवनी), आनन्द कुमार आनन्दम शिवहर (बिहार), भीमराव झरबड़े (बैतूल), खुमानसिंह भाट बालोद (छत्तीसगढ़), रेखा दवे (इंदौर), मृगें...