
आगर मालवा के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय आगर के व्याख्याता डॉ. दशरथ मसानिया साहित्य के क्षेत्र में अनेक उपलब्धियां दर्ज हैं। २० से अधिक पुस्तके, ५० से अधिक नवाचार है। इन्हीं उपलब्धियों के आधार पर उन्हें मध्यप्रदेश शासन तथा देश के कई राज्यों ने पुरस्कृत भी किया है।
डॉं मसानिया विगत १० वर्षों से हिंदी गायन की विशेष विधा जो दोहा चौपाई पर आधारित है, चालीसा लेखन में लगे हैं। इन चालिसाओं को अध्ययन की सुविधा के लिए शैक्षणिक, धार्मिक महापुरुष, महिला सशक्तिकरण आदि भागों में बांटा जा सकता है उन्होंने अपने १० वर्ष की यात्रा में शानदार ५० से अधिक चालीसा लिखकर एक रिकॉर्ड बनाया है। इनका प्रथम अंग्रेजी चालीसा दीपावली के दिन सन २०१० में प्रकाशित हुआ तथा ५० वां चालीसा रक्षाबंधन के दिन ३ अगस्त २०२० को सूर्यकांत निराला चालीसा प्रकाशित हुआ।
रक्षाबंधन के मंगल पर्व पर डॉ दशरथ मसानिया के पूरे ५० चालीसा पूर्ण हो चुके हैं इन चालीसाओं का उद्देश्य धर्म, शिक्षा, नवाचार तथा समाज में लोकाचार को पैदा करना है आशा है आप सभी जन संचार के माध्यम से देश की नई पीढ़ी को दिशा प्रदान करेंगे।डॉं. मसानिया कृत शोध नवाचार शिक्षा जगत के लिये उपयोगी
०१ अंग्रेजी चालीसा
०२ संस्कृत चालीसा
०३ हिन्दी चालीसा
०४ भूगोल चालीसा
०५ गणित चालीसा
०६ पर्यायवाची चालीसा
०७ योग चालीसा
०८ विज्ञान चालीसा
०९ भाषा चालीसा
१० विलोमशब्द चालीसा
११ कहावत चालीसा
१२ व्याकरण चालीसा
१३ गद्य चालीसा
१४ गणित दोहावली
१५ क्रिकेट दोहावली
१६ बेटी चालीसा
१७ अहिल्या चालीसा
१८ गुरु चालीसा
१९ आगर चालीसा
२० बैजनाथ चालीसा
२१ बगलामुखी चालीसा
२२ प्रजापति दक्ष चालीसा
२३ शनि देव चालीसा
२४ शंकराचार्य चालीसा
२५ तरुणसागर चालीसा
२६ महात्मा गांधी चालीसा
२७ डॉ भीमराव चालीसा
२८ गुरु नानक चालीसा
२९ पद्मश्री टिपानिया चालीसा
३० अटल चालीसा
३१ भारतरत्न सचिन चालीसा
३२ माता चालीसा
३३ श्रृंगार चालीसा
३४ परीक्षा पच्चीसा
३५ निर्वाचन चालीसा
३६ पहेली चालीसा
३७ तुलसी चालीसा
३८ कबीर चालीसा
३९ श्री राम चालीसा
४० श्री कृष्ण चालीसा
४१ ग्वाला चालीसा
४२ बुद्ध चालीसा
४३ हरदोल चालीसा
४४ राणाप्रताप चालीसा
४५ दयानंद चालीसा
४६ आरोह चालीसा
४७ क्षितिज चालीसा
४८ प्रेमचंद चालीसा
४९ सूर्यकांत निराला चालीसा
५० कवि चालीसा
आप भी अपनी कविताएं, कहानियां, लेख, आदि राष्ट्रीय हिंदी रक्षक मंच पर अपने परिचय एवं फोटो के साथ प्रकाशित करवा सकते हैं, राष्ट्रीय हिंदी रक्षक मंच पर अपनी कविताएं, कहानियां, लेख, आदि प्रकाशित करवाने हेतु अपनी कविताएं, कहानियां, लेख, हिंदी में टाईप करके हमें hindirakshak17@gmail.com पर अणु डाक (मेल) कीजिये, अणु डाक करने के बाद हमे हमारे नंबर ९८२७३ ६०३६० पर सूचित अवश्य करें … 🙏🏻
आपको यह रचना अच्छी लगे तो साझा जरुर कीजिये और पढते रहे hindirakshak.com राष्ट्रीय हिंदी रक्षक मंच से जुड़ने व कविताएं, कहानियां, लेख, आदि अपने चलभाष पर प्राप्त करने हेतु हिंदी रक्षक मंच की इस लिंक को खोलें और लाइक करें 👉 hindi rakshak manch 👈… हिंदी रक्षक मंच का सदस्य बनने हेतु अपने चलभाष पर पहले हमारा चलभाष क्रमांक ९८२७३ ६०३६० सुरक्षित कर लें फिर उस पर अपना नाम और कृपया मुझे जोड़ें लिखकर हमें भेजें…












