
कार्तिक शर्मा
मुरडावा, पाली (राजस्थान)
********************
जा रहा हूँ,
मैं हूँ साल दो हज़ार बीस,
क्षमा करना,
नफ़रत स्वाभाविक है,
छीना जो है बहुत कुछ,
बच्चों से पिता को,
बहन से भाई को,
पत्नी से पति को,
ना जाने कितने
रिश्तों से रिश्तों को,
कारोबार, ऐशो आराम, सुख चैन,
फ़ेहरिस्त लंबी है, द्वेष है,
क्रोध है, नाराज़गी है,
इच्छा यह सभी की है,
कब जाओगे,
कब आएगी चैन की नींद,
जा रहा हूँ, मैं हूँ
साल दो हज़ार बीस।।
लौटाया भी है बहुत कुछ मैंने,
नदियों को साफ़ पानी,
पेड़ों को हरियाली,
पहाड़ों को झरने,
बेघर पशु-पक्षियों को घर,
धड़कनों को सांसें,
जीवन को अर्थ,
रिश्तों को प्यार,
बागों में फूलों की बहार,
सर्दी की बर्फ़,
गर्मी को ठंडी हवाएं,
सूखे को बरसात,
ज़िंदगी को मौसमी सौगात,
रखना याद
हर हार के बाद है जीत,
जा रहा हूँ,मैं हूँ
साल दो हज़ार बीस।।
दुखों को नहीं
खुशियों को याद रखना,
मिली है जो सीख,
उसे संभाल रखना,
प्रकृति से
अब और मत खेलना,
संसार सब का है,
याद रखना,
ज़्यादा नहीं,थोड़े की है ज़रूरत,
लालच भरी ज़िंदगी की,
बदलनी है सूरत,
खुशियों से भरा साल
दो हज़ार इक्कीस है नज़दीक,
जा रहा हूँ, मैं हूँ
साल दो हज़ार बीस।।
परिचय : कार्तिक शर्मा
पिता : शुक्राचार्य शर्मा
शिक्षा : बी.एड, एम.ए.
निवासी : मुरडावा पाली राजस्थान
घोषणा पत्र : मैं यह प्रमाणित करती हूँ कि सर्वाधिकार सुरक्षित मेरी यह रचना स्वरचित एवं मौलिक है।
आप भी अपनी कविताएं, कहानियां, लेख, आदि राष्ट्रीय हिंदी रक्षक मंच पर अपने परिचय एवं फोटो के साथ प्रकाशित करवा सकते हैं, राष्ट्रीय हिंदी रक्षक मंच पर अपनी कविताएं, कहानियां, लेख, आदि प्रकाशित करवाने हेतु अपनी कविताएं, कहानियां, लेख, हिंदी में टाईप करके हमें hindirakshak17@gmail.com पर अणु डाक (मेल) कीजिये, अणु डाक करने के बाद हमे हमारे नंबर ९८२७३ ६०३६० पर सूचित अवश्य करें …🙏🏻
आपको यह रचना अच्छी लगे तो साझा जरुर कीजिये और पढते रहे hindirakshak.com राष्ट्रीय हिंदी रक्षक मंच से जुड़ने व कविताएं, कहानियां, लेख, आदि अपने चलभाष पर प्राप्त करने हेतु राष्ट्रीय हिंदी रक्षक मंच की इस लिंक को खोलें और लाइक करें 👉 hindi rakshak manch 👈… राष्ट्रीय हिंदी रक्षक मंच का सदस्य बनने हेतु अपने चलभाष पर पहले हमारा चलभाष क्रमांक ९८२७३ ६०३६० सुरक्षित कर लें फिर उस पर अपना नाम और कृपया मुझे जोड़ें लिखकर हमें भेजें…🙏🏻
























