परिवार
डॉ. भगवान सहाय मीना
जयपुर, (राजस्थान)
********************
संस्कारों की जननी, संस्कृति की पाठशाला।
जन्मभूमि परिवार, यह कर्मों की कार्यशाला।
रिश्तों का गहरा सागर, जीवन का तानाबाना,
चौखट है गीता का ज्ञान, छत संबंधों का मैला।
कुरुक्षेत्र यह केशव का, राघव का वनवास घना,
मर्यादा की बंधी पोटली, सभ्यता का यह थैला।
परिवार शिक्षा का केंद्र, जीवन का आदि अंत,
जीने की जिजीविषा, और संघर्षों का झमेला।
सीख कसौटी मीठी घुड़की, आंगन में मिलती,
जो रहता है परिवार में, वो मनुज नहीं अकेला।
यहां मां की स्नेहिल लोरी, बापू का तीखा प्यार,
बहन भाई का युद्ध और दादा दादी की माला।
कर्मों में कर्तव्य पहले, शिक्षा में आज्ञा पालन,
संबंधों में नैतिकता, परिवार सद् काव्य शाला।
परिचय :- डॉ. भगवान सहाय मीना (वरिष्ठ अध्यापक राजस्थान सरकार)
निवासी : बाड़ा पदम पुरा, जयपुर, राजस्थान
घोषणा पत्र :...







