बाल-विवाह
रामेश्वर दास भांन
करनाल (हरियाणा)
********************
बाल-विवाह है सामाजिक कुरीति,
जड़ से इसे हमें मिटाना है,
जला कर मशाल गांव-शहर में,
सबको जागरूक बनाना है,
बच्चियों के जीवन से,
खिलवाड़ यहांँ पर होता है,
छोटी उम्र में शादी के कारण,
शारीरिक, मानसिक शोषण होता है,
थे खेलने- पढ़ने के दिन जिनके,
लाचार बना कर अब छोड़ा है,
कम उम्र में कर शादी कर,
बीमार बना कर छोड़ा है,
अनगिनत लड़कियां यों ही,
बेमौत ही मारी जाती है,
है अभिशाप बाल- विवाह,
इसकी भट्टी में जल जाती है,
उठो जागो ए माताओं- बहनों,
जागो मेरे देश के युवाओं,
देश में अब अलख जगानी है,
बाल -विवाह ना हो भारत में,
इस पर मिलकर रोक लगानी है,
लेकर दीये -मशाल हाथ में,
संदेश घर-घर फैला दो,
बाल- विवाह ना हो भारत में,
इस पर अब रोक लगा दो
परिचय :- रामेश्वर दास भांन
निवासी : करनाल (हरियाणा)
घोषणा पत्र : मैं यह प्...








