Thursday, December 4राष्ट्रीय हिन्दी रक्षक मंच पर आपका स्वागत है... अभी सम्पर्क करें ९८२७३६०३६०

Tag: rashtreey hindi rakshak manch

मेरा नाज़ुक सा दिल है
कविता

मेरा नाज़ुक सा दिल है

रामेश्वर दास भांन करनाल (हरियाणा) ******************** मेरा नाज़ुक सा दिल है, कोई पत्थर तो नहीं, चोट इतनी ना दे मुझे, कि टुकड़ों में बिखर जाऊं, ना बना मुझको अनजान पहेली, कि फिर मैं कभी सुलझ ना पाऊं, धीरे-धीरे से दर्द दे मुझको, एक साथ सहने की हिम्मत तो नहीं, मेरा नाज़ुक सा दिल है, कोई पत्थर तो नहीं, वक्त क्या था जब साथ थे तुम मेरे, अब घेरे रहते हैं मुझको ये अंधेरे, कुछ रहम खा कुछ तरस रख मुझ पर, प्यार ही तो किया था कोई दगा तो नहीं, मेरा नाज़ुक सा दिल है, कोई पत्थर तो नहीं, गम देते हो क्यों मुझको रूलाकर, क्या मिलता है मेरा दिल दुखाकर, क्यों दिया था भरोसा साथ रहने का मुझको, अब मैं कहां जाऊं ये बता तो सही, मेरा नाज़ुक सा दिल है, कोई पत्थर तो नहीं परिचय :-  रामेश्वर दास भांन निवासी : करनाल (हरियाणा) घोषणा पत्र : मैं यह प्रमाणित करत...
निकलेगा सूरज
कविता

निकलेगा सूरज

महेश बड़सरे राजपूत इंद्र इंदौर (मध्य प्रदेश) ******************** ये रात ही तो है कब तक रहेगी निकलेगा सूरज फिर तो ढलेगी ।। उम्मीदों से भरा है आसमान, आशाओं पर टिकी है धरती । ऐ दुनिया तू छल ले, कब तक छलेगी ।। ये रात हि तो है, कब तक रहेगी । निकलेगा सूरज, फिर तो ढलेगी ।। एक सोच पर ही तो नहीं है पहरा, ना ही कोई, रोक-टोक है। सोच ऊंची रही है, ऊंची रहेगी ।। ये रात हि तो है, कब तक रहेगी । निकलेगा सूरज, फिर तो ढलेगी ।। आते हैं दु:ख-दर्द मुझको परखने, और जाते है बनाकर मजबूत मुझे । देख लो ध्यान से ये आंखें ना बही है ना बहेंगी । ये रात हि तो है, कब तक रहेगी । निकलेगा सूरज, फिर तो ढलेगी ।। दीवार होंसलों की हिला नहीं पाए कोई, पर्वत सी अटल और वज्र सी प्रबल हो । जीगर आग जब जली हो, किस तरह बुझेगी। ये रात हि तो है, कब तक रहेगी । निकलेगा सूरज, फिर तो ढ...
अमर रहेंगे सरदार पटेल
कविता

अमर रहेंगे सरदार पटेल

सोनल सिंह "सोनू" कोलिहापुरी दुर्ग (छतीसगढ़) ******************** धन्य हुई धरा गर्वित हुआ नभ, ३१ अक्टूबर पटेल अवतरित हुए जब। माँ भारती के लाल ने किया वो कमाल, आजादी का आंदोलन, बढ़कर लिया सम्हाल। खेड़ा सत्याग्रह या असहयोग आंदोलन, सरदार उपाधि पायी, बारदोली अगुवा बन। फौलादों से मजबूत इरादे, लौहपुरूष कहाये, बापू जी का साथ दिया, देश आजाद कराये। स्वतंत्र भारत में गृहमंत्री का पद पाया, सारी जिम्मेदारियों को बखूबी निभाया। बांधा देश को एकता की डोर से, अमर रहेंगे पटेल आवाज आती है चहुँओर से। सबसे ऊँची मूरत आपकी देश का मान बढ़ाती है, हर भारतवासी का आपके प्रति सम्मान दर्शाती है। जन्मदिन आपका, एकता दिवस के रूप में मनाएँ, हम कृतज्ञ देशवासी आपको श्रद्धा सुमन चढ़ाएँ। परिचय - सोनल सिंह "सोनू" निवासी : कोलिहापुरी दुर्ग (छतीसगढ़) घोषणा पत्र : मैं यह प्रमाणित क...
हिन्दी गौरव राष्ट्रीय सम्मान
कविता

हिन्दी गौरव राष्ट्रीय सम्मान

हरिदास बड़ोदे "हरिप्रेम" गंजबासौदा, विदिशा (मध्य प्रदेश) ******************** मेरा प्रणाम है सादर प्रणाम, इन्दौर नगरी को मेरा प्रणाम। मेरा प्रणाम...।। हिन्दी रक्षक डॉट कॉम, हिन्दी रक्षक मंच निर्माण। हिन्दी गौरव राष्ट्रीय सम्मान, समीक्षा समिति का परिणाम। मेरा प्रणाम...।। दिव्यांग का सर्वांगीण उन्नयन, वेलफेयर सोसायटी दिव्योत्थान। साहित्यकार श्रेणी में सम्मेलन, राष्ट्रीय स्तर का वृहद आयोजन। मेरा प्रणाम...।। साहित्य जगत है एक वरदान, साहित्यकार है सदा ऊर्जावान। श्रेष्ठ भारत है श्रेष्ठ संविधान, हिन्दी रक्षक मंच सबसे महान। मेरा प्रणाम...।। परिचय :-  हरिदास बड़ोदे "हरिप्रेम" निवासी : गंजबासौदा, जिला- विदिशा (मध्य प्रदेश) घोषणा पत्र : मैं यह प्रमाणित करता हूँ कि सर्वाधिकार सुरक्षित मेरी यह रचना, स्वरचित एवं मौलिक है। आप भी अपनी कविताएं, कह...
एक धनुष एक बाण
कविता

एक धनुष एक बाण

अशोक कुमार यादव मुंगेली (छत्तीसगढ़) ******************** जीवन युद्ध में लड़ अकेला, लेकर हथेली में अपनी प्राण। एक मौका मिलेगी जीत की, पास है एक धनुष एक बाण।। देर ना कर अब जाग जा वीर, निरंतर करता चल तू अभ्यास। मन को एकाग्र कर ध्यान लगा, रखना सीख खुद पर विश्वास।। तम गुफा में बंदी बनकर बैठा, घिर गया आतताईयों के बीच। मुझे दे रहे थे बिजली के झटके, रुकने का नाम नहीं लेते नीच।। कहा,क्यों नहीं पढ़ता ज्ञान ग्रंथ? समय को बर्बाद करता है व्यर्थ। झूठी शान और शौकत है तेरी, तुम्हारे जीवन का नहीं है अर्थ।। छोड़ दिए मुझे बोध बाण देकर, धनुष पोथी से करो लक्ष्य भेदन। मैं कर्म करूंगा अब तन्मयता से, जीत होगी आनंद का आस्वादन‌।। परिचय : अशोक कुमार यादव निवासी : मुंगेली, (छत्तीसगढ़) संप्राप्ति : सहायक शिक्षक सम्मान : मुख्यमंत्री शिक्षा गौरव अलंकरण 'शिक्षादूत' पुरस्कार से सम्मानित...
चैन से जीने की वो …
कविता

चैन से जीने की वो …

रामेश्वर दास भांन करनाल (हरियाणा) ******************** दौलत-शौहरत पास से सब, अब जाती रही, थी उम्मीद जिससे, वो उम्मीद भी अब जाती रही, गमगीन माहौल बना दिया, वक्त ने अब तो चारों और, तबीयत खराब रहने से, जीने की रोशनी भी अब जाती रही, दूर हो गये हैं सभी अपने,हालात देखकर अब यहांँ, आकर मिलने की उम्मीद, उनसे अब जाती रही, बनाई थी जो पहचान उम्र भर, ज़माने में यहाँ, वो पहचान भी पास से, दूर अब जाती रही, कभी हौंसला होता था, देखकर उनको भान, हालात देख उनके, मेरी हवा भी अब जाती रही, गम मुझे भी है ये सब हो गया, नज़रों के सामने, मेरे दिल की भी वो उमंग, अब जाती रही, ना कर्जदार बनाना, ए ख़ुदा ज़माने का कभी, चैन से जीने की वो फितरत भी, अब जाती रही, परिचय :-  रामेश्वर दास भांन निवासी : करनाल (हरियाणा) घोषणा पत्र : मैं यह प्रमाणित करता हूँ कि सर्वाधिकार सुरक्षित मे...
बाल-विवाह
कविता

बाल-विवाह

रामेश्वर दास भांन करनाल (हरियाणा) ******************** बाल-विवाह है सामाजिक कुरीति, जड़ से इसे हमें मिटाना है, जला कर मशाल गांव-शहर में, सबको जागरूक बनाना है, बच्चियों के जीवन से, खिलवाड़ यहांँ पर होता है, छोटी उम्र में शादी के कारण, शारीरिक, मानसिक शोषण होता है, थे खेलने- पढ़ने के दिन जिनके, लाचार बना कर अब छोड़ा है, कम उम्र में कर शादी कर, बीमार बना कर छोड़ा है, अनगिनत लड़कियां यों ही, बेमौत ही मारी जाती है, है अभिशाप बाल- विवाह, इसकी भट्टी में जल जाती है, उठो जागो ए माताओं- बहनों, जागो मेरे देश के युवाओं, देश में अब अलख जगानी है, बाल -विवाह ना हो भारत में, इस पर मिलकर रोक लगानी है, लेकर दीये -मशाल हाथ में, संदेश घर-घर फैला दो, बाल- विवाह ना हो भारत में, इस पर अब रोक लगा दो परिचय :-  रामेश्वर दास भांन निवासी : करनाल (हरियाणा) घोषणा पत्र : मैं यह प्...
उजाड़ दिये हैं बहुत सारे घर इस शराब ने
कविता

उजाड़ दिये हैं बहुत सारे घर इस शराब ने

रामेश्वर दास भांन करनाल (हरियाणा) ******************** उजाड़ दिये हैं बहुत सारे घर इस शराब ने मयखानों में खो गई  है जिंदगी अब तो उसकी, लाखों की पी गया जो अब तक शराब वो यहांँ, आता है हर रोज़ शराब के नशे में घर अपने वो, बच्चे- पत्नी रहते हैं डर के  साये में उसके यहांँ, खुद का  होश  ना उसे पता अपने शरीर का, लड़खड़ाते कदमों से चला आता है वो यहांँ, रहने को ढंग का घर नहीं बनाया उसने अब तक, फिर भी नशें से  दिल लगाता है वो हर दिन यहांँ, बना ना सका बच्चों के नहाने,शौच की जगह वो, बस पीने का ही ख़्याल  रहता है उसको तो यहांँ, जिंदगी नर्क बना ली अपनी व बच्चों की उसने, संगती में  रख रखे हैं  अपने जैसे दो- चार यहांँ, उजाड़  दिये  है  बहुत  सारे घर इस शराब ने, देखता है वो हर तरफ ना सोचता अपने बारे में यहांँ परिचय :-  रामेश्वर दास भांन निवासी : करनाल (हरियाणा) घो...
स्पर्धा
कविता

स्पर्धा

दीप्ता नीमा इंदौर (मध्य प्रदेश) ******************** हर कोई शख्स अपनों से स्पर्धा कर रहा है, सुकून छोड़ चिंता से प्रतिस्पर्धा कर रहा है। जिंदगी की दौड़ में आगे निकल जाऊं, कमाने की होड़ में सबको पीछे छोड़ आऊं, स्वयं आगे हो कैसे उसे पीछे खींच लाउं।। कमाल है ना , हर कोई शख्स अपनों से स्पर्धा कर रहा है। ये सारी दुनिया बहुत सतरंगी है जनाब, सभी अपनों ने पहने हुए हैं बेहिसाब नकाब, आप नहीं कर सकते उनसे सवाल जवाब, कमाल है ना, हर कोई शख्स अपनों से स्पर्धा कर रहा है। आप शामिल हो गए अनभिज्ञ किसी स्पर्धा में, पता न चलेगा रहोगे अनजान इसी दुविधा में, प्रतिस्पर्धी बन जाओगे अनचाही प्रतिस्पर्धा में, कमाल है ना, हर कोई शख्स अपनों से स्पर्धा कर रहा है, सुकून छोड़ चिंता से प्रतिस्पर्धा कर रहा है।। परिचय :- दीप्ता मनोज नीमा निवासी : इंदौर (मध्य प्रदेश) घोषणा पत्र : मैं यह प्...
खुश रहो चहेरे से अपने यहाँ
कविता

खुश रहो चहेरे से अपने यहाँ

रामेश्वर दास भांन करनाल (हरियाणा) ******************** मेरे होंसलो को यों कम ना कर, मैं चल रहा हूंँ दिल में तूफान लिए, बदल जाए जीवन का ढ़ग सारा, बढ़ रहा हूंँ दिल में अरमान लिए, रूकावटें तो रास्तों पर बहुत आयी मेरे, कर रहा हूंँ इंतजाम मंजिल पर पहुंँचने के लिए, ख़ामोश रहकर गुज़र जाए ये दिन, गमों को सीने से लगा लिया है ज़िन्दगी के लिए, खुश रहो चेहरे से अपने यहांँ दुनियाँ में, अंदर कौन ज़ख्म देखता है किसके लिए, परिचय :-  रामेश्वर दास भांन निवासी : करनाल (हरियाणा) घोषणा पत्र : मैं यह प्रमाणित करता हूँ कि सर्वाधिकार सुरक्षित मेरी यह रचना, स्वरचित एवं मौलिक है। आप भी अपनी कविताएं, कहानियां, लेख, आदि राष्ट्रीय हिन्दी रक्षक मंच पर अपने परिचय एवं छायाचित्र के साथ प्रकाशित करवा सकते हैं, राष्ट्रीय हिन्दी रक्षक मंच पर अपनी कविताएं, कहानियां, लेख, आदि प्र...
मुस्कान सौंदर्य
कविता

मुस्कान सौंदर्य

अशोक कुमार यादव मुंगेली (छत्तीसगढ़) ******************** अंग सौंदर्य आभा हीरक दिव्यमान। सुरलोक की अप्सरा मेरी मुस्कान।। काले कुंतल कमर झूले वृहद रेशमी। लट मुख शोभित घुंघराले लुभावनी।। सुरम्य मुख चंद्रमा की सोलह कलाएं। निशा की प्रहर जगमग करती लीलाएं।। कनिष्ठ कर्णफूल लटक कर टिमटिमाते। लाल भाल बिंदिया प्रिय देख शरमाते।। ग्रीवा शोभित मोती जड़ित नौलखा हार। प्रियतम दृश्य अंकित छवि झलका प्यार।। हस्त कोमल साजन नाम मेहंदी चित्रकारी। विश्व सुंदरी, मोहिनी लगती हो बड़ी प्यारी।। मानसरोवर हंसिनी सदृश कृश कमरिया। मोंगरा, चमेली की खुशबू लेता सांवरिया।। चंचल चाल मृगी चलती बन मिस इंडिया। मैं छूलूं तुझे और पालूं तब आए निंदिया।। जिस दिन जब छुओगी आसमान की बुलंदी। तब मिलेगी सुख,शांति, अशोक, गर्व, आनंदी।। आपके जीवन में सदा खुशियों की बहार हो। चारों दिशाओं में तुम्हारी ही जय-जयकार ...
जीवन सफल बना दो माँ
भजन, स्तुति

जीवन सफल बना दो माँ

रामेश्वर दास भांन करनाल (हरियाणा) ******************** जीवन के अंधेरों को दूर भगा दो माँ, नैया मेरी पार लगा दो माँ, ये जीवन जो तुमने दिया, जीवन की राह आसान बना दो माँ, आते हैं तेरे दर पर, बन कर सब सवाली, मुझ पर भी कृपा कर, मेरा भविष्य उज्जवल बना दो मांँ, दुःख दर्द सब दुर कर, मेरा जीवन सफल बना दो माँ, लक्ष्य जीवन का मेरे, उसको साकार बना दो माँ, मांँ होकर सब जानती हो, दीन दुखियों का दर्द पहचानती हो, मुझ पर भी दया दृष्टि बनाकर, सब काम मेरे आसान बना दो माँ, परिचय :-  रामेश्वर दास भांन निवासी : करनाल (हरियाणा) घोषणा पत्र : मैं यह प्रमाणित करता हूँ कि सर्वाधिकार सुरक्षित मेरी यह रचना, स्वरचित एवं मौलिक है। आप भी अपनी कविताएं, कहानियां, लेख, आदि राष्ट्रीय हिन्दी रक्षक मंच पर अपने परिचय एवं छायाचित्र के साथ प्रकाशित करवा सकते हैं, राष्ट्रीय हिन्द...
माँ तुम ही मेरा आधार
कविता

माँ तुम ही मेरा आधार

सोनल सिंह "सोनू" कोलिहापुरी दुर्ग (छतीसगढ़) ******************** माँ जगदम्बे के चरणों में, शीश झुकाये ये जग सारा। आदिशक्ति माता भवानी, भक्त लगाये जय जयकारा। तुम हो बड़ी कृपालु माता, याचक की सुनती हो पुकार। झोली सबकी तुम भर देती, आता है जो तुम्हरे द्वार। तेरा रूप है जग से निराला, नयनों को लगता है प्यारा। तुम मेरा एकमात्र सहारा, तुम बिन मेरा कौन आधारा। संकट से माँ तू ही उबारे, जीवन नैया तेरे हवाले। शरणागत हम आये माता, हे! जगजननी भाग्य विधाता। परिचय - सोनल सिंह "सोनू" निवासी : कोलिहापुरी दुर्ग (छतीसगढ़) घोषणा पत्र : मैं यह प्रमाणित करती हूँ कि सर्वाधिकार सुरक्षित मेरी यह रचना, स्वरचित एवं मौलिक है। आप भी अपनी कविताएं, कहानियां, लेख, आदि राष्ट्रीय हिन्दी रक्षक मंच पर अपने परिचय एवं छायाचित्र के साथ प्रकाशित करवा सकते हैं, राष्ट्रीय हिन्दी रक्षक मंच प...
तेरा चमक रहा दरबार
भजन, स्तुति

तेरा चमक रहा दरबार

हरिदास बड़ोदे "हरिप्रेम" गंजबासौदा, विदिशा (मध्य प्रदेश) ******************** "मैया तेरे दरबार की, धूल का मैं एक टुकड़ा, हरि नाम दास हूं बड़ा, सुनले मेरा दुखड़ा" तेरा चमक रहा दरबार ओ मैया, लग रहा भक्तो का डेरा...।। गड़ ऊंचे मंदिर मैया विराजी, नवरूपों में सजी महारानी। सज रहे गांव गली चौराहे, नवरूपों में झांकी विराजी। देखो चल रहा जागरण ओ मैया, लग रहा भक्तो का डेरा। तेरा चमक रहा दरबार ओ मैया, लग रहा भक्तो का डेरा...।। "सुन ले मेरा दुखड़ा मैया, थोड़ा ना कर इंतजार, बेचारा नही मैं लाल हूं, मुझपर कर उपकार" तेरा चमक रहा दरबार ओ मैया, लग रहा भक्तो का डेरा...।। नंगे-नंगे पांव मैं चलकर आया, ऊंची-ऊंची सीढ़ियां मैं चढ़कर आया। धूपबाती की ज्योत जलायी, लाल रोली का तिलक लगाया। देखो भक्त करे जयकारा ओ मैया, लग रहा भक्तो का डेरा।। तेरा चमक रहा दरबार ओ मैया, लग रहा भ...
मृतात्मा
कविता

मृतात्मा

अशोक कुमार यादव मुंगेली (छत्तीसगढ़) ******************** जन्म लिया था मानव बन कर इस पावन भू-भाग। कब दानव बना पता नहीं चला उगलने लगा आग।। मोह में फंसा था जीवन भर, लिया ना प्रभु का नाम। अपने लिए, अपनों के लिए करता रहा ताउम्र काम।। गरीबों से लेता था धन, अमीरों का किया काम मुफ्त। कहता सभी से बताना नहीं किसी को, रखना गुप्त।। देखकर पहनावा उनका निर्धनों को बिठाता जमीन। जब आता कोई धनवान, उठ खड़ा होता आसीन।। भिक्षु को कभी ना दान दिया ना किया समाज सेवा। भक्ति की ना धर्म के मार्ग पर चला, खुद खाता मेवा।। ईश्वर समान माता-पिता को भेज दिया वृद्धा आश्रम। माया और मांस-मदिरा में लिप्त पाल बैठा था भ्रम।। भटक रहा हूं स्वर्ग और नर्क में रूप लिए श्वेत छाया। निर्मल, पुण्य वाले मिट्टी में दफन है मेरी हाड़ काया।। जला था आजीवन दूसरों से, गुरुर अग्नि की लपटों में। धवल धुआं उड़ गया ग...
प्रेम भाव नज़र आता है
कविता

प्रेम भाव नज़र आता है

रामेश्वर दास भांन करनाल (हरियाणा) ******************** कुछ पल का मिलना उनसे मेरा, अपने पन का अहसास दिलाता है, बातें जब वो करते हैं मुझसे, जज़्बात निखर कर आता है, कुछ रिश्ते कुछ नाते होते हैं प्यार भरे, उनसे मिलो उनको देखो संसार नज़र आता है, देखकर प्रेम मन में उनकेे, प्यार का अहसास नज़र आता है, हो कोई दिल में बात नयी, या हों कुछ बातों की रायसुमारी, सब बातों को उनसे करके, हर बात का सार नज़र आता है, मन में हो निराशा कोई, या बातें हों दुनियादारी की, कर के सारी बातों को उनसे, उनका समाधान नज़र आता है, रखो साथ जीवन में अपने, ऐसे प्यार करने वाले साथियों को, जिनके साथ रहकर बातें कर, दिल से दिल का प्रेम भाव नज़र आता है, परिचय :-  रामेश्वर दास भांन निवासी : करनाल (हरियाणा) घोषणा पत्र : मैं यह प्रमाणित करता हूँ कि सर्वाधिकार सुरक्षित मेरी यह रचना, स्वरचित एव...
हम तुमको न भूल पायेंगे
कविता

हम तुमको न भूल पायेंगे

सोनल सिंह "सोनू" कोलिहापुरी दुर्ग (छतीसगढ़) ******************** राजू जी, आपने हमें हँसाया, आपकी बातों ने गुदगुदाया। हमारे मन को भी बहलाया, काॅमेडी किंग का तमगा पाया। समाज को नया रास्ता दिखाया, कॉमेडी में भी कैरियर है ये समझाया। युवाओं ने आपको मिशाल बनाया, बन काॅमेडियन जग को हँसाया। विधाता ने ये कहर क्यों बरपाया? हँसाने वाले ने है आज रुलाया। अब ये कैसा मौन है छाया, सब ईश्वर की है माया। अब यादें ही आपकी शेष रह जायेंगी, दुनिया आपको कभी भूल नहीं पाएगी। आपके किरदार आपको अमर बनायेंगे, बनके सितारा आप सदा झिलमिलायेंगे। परिचय - सोनल सिंह "सोनू" निवासी : कोलिहापुरी दुर्ग (छतीसगढ़) घोषणा पत्र : मैं यह प्रमाणित करती हूँ कि सर्वाधिकार सुरक्षित मेरी यह रचना, स्वरचित एवं मौलिक है। आप भी अपनी कविताएं, कहानियां, लेख, आदि राष्ट्रीय हिन्दी रक्षक मंच पर अपने परिचय ...
दोस्त कुंदन बन जाता है
कविता

दोस्त कुंदन बन जाता है

अनुराधा प्रियदर्शिनी प्रयागराज (उत्तर प्रदेश) ******************** दोस्त दिल में रहता है बिना शर्तों के आता है। खुशी हो या गम के पल हमेशा साथ रहता है। हमारे हर कदम पर साथ-साथ चलता जाता। हमारी मुस्कुराहट में भी आँसू खोज लेता है।। दोस्ती ही वो रिश्ता जिसमें कोई बंधन नहीं है। खून का नाता नहीं उससे बढ़कर दोस्त होता है। दोस्त ही है वो जिसको हम खुद से ही चुनते । दोस्त के लिए दोस्त ही तो सबकुछ लुटाता है।। दोस्त के लिए तो जान भी कुर्बान कर देते हैं। अपनी दोस्ती की मिसाल कायम कर जाते हैं। कृष्ण और सुदामा की दोस्ती आज भी मिसाल। दोस्ती में कभी दगाबाजी नहीं किया करते हैं। दोस्ती में कभीं गरीबी और अमीरी नहीं होती है। दोस्त का दिल खरे सोने सा चमकता रहता है। इसकी चमक को तुम कभी कम न होने देना। वक्त की आग में तपा दोस्त कुंदन बन जाता है।। परिचय :- अनुराधा प्रियदर्शि...
मुझको न्याय दिलवाओ तुम
कविता

मुझको न्याय दिलवाओ तुम

रामेश्वर दास भांन करनाल (हरियाणा) ******************** पग-पग भरे पड़े हैं दरिंदे, उन दरिंदों से कैसे लाज बचाऊंँ मैं, मैं गरीब दलित की बेटी हूंँ, उन दरिंदों से कैसे जान बचाऊंँ मैं, हर पल ठगा है जिन्होंने ने मुझको, खिलवाड़ किया मेरी लाज से, वहशी दरिंदों ने मारा है मुझको, उन दरिंदों को कैसे सजा दिलाऊंँ मैं, जो समझते ना है उनकी बेटियों जैसी मुझको, उन दरिंदों को कैसे समझाऊंँ मैं पेड़ पर लटका दिया लाश को मेरी, उन दरिंदों को कैसे अपनी तड़प बताऊंँ मैं, धर्म के ठेकेदार भी मेरी मौत पर, अब विरोध नहीं करते, उनको मेरी पीड़ा का, कैसे अहसास दिलाऊंँ मैं, मन की बातें करने वाले को, कैसे अपने मन की बात सुनाऊंँ मैं, मैं गरीब दलित की बेटी हूंँ, कैसे जान बचाऊंँ मैं, ए सत्ता के राजाओं , मुझको न्याय दिलवाओ तुम, उन वहशी दरिंदों को, चौराहों पर लटकाओ तुम, कर दो उनका एनकाऊंटर,...
जीत की अंधाधुंध तैयारी
कविता

जीत की अंधाधुंध तैयारी

अशोक कुमार यादव मुंगेली (छत्तीसगढ़) ******************** आखिर एक दिन जीत जाऊंगा मेरे मन में है विश्वास। किए जा रहा हूं तुम्हें पाने के लिए मैं अंधाधुंध प्रयास।। अब नहीं करूंगा बर्बाद समय को यह है अमूल्य निधि। मंजिल हासिल करने अपनाऊंगा तरह-तरह के विधि।। यही अंतिम अवसर है मेरे लिए निरंतर चलूंगा कर्म पथ। विजेता बन दिखाऊंगा दुनिया को आज लेता हूं शपथ।। एक बार विफल हो गया क्या बार-बार असफल होऊंगा। बेबस और निराश होकर अपनी चेतना को नहीं खोऊंगा।। अनुकरण करके हो उत्साहित गलतियों में करूंगा सुधार। अपनी कमियों को दूर करके ज्ञान अर्जिन करना है अपार।। विद्यासागर को बनाकर हमराही बनूंगा अब किताबी कीड़ा। सभी पन्नें को याद करके बूंद-बूंद में भरेगा ज्ञान का घड़ा।। मन, वचन, कर्म अपना, परीक्षा एक सांप सीढ़ी का खेल। काटे विषैला सांप तो अंतिम पायदान पर देता है ढकेल।। चलूंगा इस बार मुंह स...
हमें प्यार जताना आता है
कविता

हमें प्यार जताना आता है

दीप्ता नीमा इंदौर (मध्य प्रदेश) ******************** सूरज और संध्या के जैसा हमें प्यार निभाना आता है प्रेम और समर्पण के संग 'हमें प्यार जताना आता है।' भारतीय संस्कृति के परिवेश में रिश्ते-नातों के निवेश में प्रेम और समर्पण के संग 'हमें प्यार जताना आता है।' परिवार समाज के बंधन में रीति-रिवाजों के पालन में प्रेम और समर्पण के संग 'हमें प्यार जताना आता है।' पीड़ा को दबा हृदय में अधरों से मुस्कुराना आता है प्रेम और समर्पण के संग 'हमें प्यार जताना आता है।' मौन रहकर निःशब्द होकर भी हमें बात करना आता है प्रेम और समर्पण के संग 'हमें प्यार जताना आता है।' परिचय :- दीप्ता मनोज नीमा निवासी : इंदौर (मध्य प्रदेश) घोषणा पत्र : मैं यह प्रमाणित करती हूँ कि सर्वाधिकार सुरक्षित मेरी यह रचना, स्वरचित एवं मौलिक है। आप भी अपनी कविताएं, कहानियां, लेख, आदि राष्ट्रीय हि...
गुरुदेव
कविता, भजन

गुरुदेव

अशोक कुमार यादव मुंगेली (छत्तीसगढ़) ******************** जय हो! महाज्ञानी गुरुदेव ज्ञानदाता। सच्चा पथ प्रदर्शक भगवान विधाता।। सूर्य के समान चमक रहा है विद्याधर। साक्षात अंतरात्मा को प्रकाशित कर।। अबोध बालक में जागृत किया बोध। विशेषज्ञ बन किए वृहद नवीन शोध।। ज्ञानी गुरु जड़ बुद्धि में ला देता चेतन। प्रेरणा से लक्ष्य का करवाता है भेदन।। मन में जगा देता है सीखने की इच्छा। मूल्य निर्धारण के लिए लेता परीक्षा।। नैतिकता और संज्ञान में बनाता प्रवीण। खेल, नृत्य, गीत, संगीत में करता उत्तीर्ण।। अंधकार का बनाया उज्जवल भविष्य। सत्य की पहचान कर दिखाया दृश्य।। कोविद ही लाता है जन-जन में सुधार। समाज कल्याण करता प्रभु के अवतार।। वंदना करो गुरु का चरण कमल पकड़। मांग लो तुम आशीष विवेक का जड़।। सहज मानव को योद्धा बना जीतवाता। जीवन जीने की आदर्श कला सिखाता।। परिचय : अशोक कुमार ...
हिन्दी भारत की शान
कविता

हिन्दी भारत की शान

अनुराधा प्रियदर्शिनी प्रयागराज (उत्तर प्रदेश) ******************** हिंदी की बोली में मिठास है सबको अपनी सी लगती है सात सुरों में झंकृत होती हिन्दी सबके मन को भाती हिन्दी अंग्रेजी शिक्षा बनी है जरूरत ऐसे में हमारी जिम्मेदारी बड़ी नयी पीढ़ी के बच्चों को बताना हिन्दी से उनका रिश्ता है गहरा हिन्दी हमारे भारत की शान है भारतीयों का अभिमान हिन्दी सहज सरल हमारी भाषा हिन्दी देवनागरी लिपि में लिखी जाती वैज्ञानिकता से परिपूर्ण है हिन्दी हर देश की अपनी एक भाषा है हमारे भारत की पहचान हिन्दी हिन्दुस्तान के माथे की है बिंदी चौदह सितंबर के इस शुभ अवसर एक संकल्प हम सबको करना है हिन्दी का खूब प्रचार प्रसार करना हिन्दी को विश्व जगत में फैलाना है हमारी मातृभाषा है प्यारी हिन्दी जन-जन की भाषा हमारी हिन्दी अब तक है राज भाषा हमारी हिन्दी राष्ट्र भाषा पद पर इसको बिठाना है ...
विश्व शान्ति की प्रतीक हिंदी
कविता

विश्व शान्ति की प्रतीक हिंदी

रामेश्वर दास भांन करनाल (हरियाणा) ******************** हिंदी है हम सब की भाषा, मिलकर इसका सम्मान करो, हिंदी में संवाद कर, हिंदी का गुणगान करो, प्यार प्रेम दर्शाने वाली, करूणा की मुर्त है, एक दूसरे से जोड़ती, ऐसी इसकी सूरत है, हिंदी को दो प्राथमिकता, ताकि विचार विचार बढ़े आगे, देश के सम्मान में, हिंदी का गुणगान बढ़े आगे, अज्ञानता से निकालकर, ज्ञानी हमें बनाती है, दुनियां में जीने के, सारे ढंग दिखाती है, हिंदी जोड़ती है आपस में, समुचे भारत वर्ष देश को, हिंदी देती है सभी जनों में, भाईचारे के संदेश को, गौरव गाथा है अपार इसकी, वैभव गौरवशाली है, विश्व शान्ति की प्रतीक, भाषा यह निराली है, ऋषि मुनियों की धरती पर, हिंदी का स्थान करो ऊंँचा, पताका इसकी फहरे विश्व में, ऐसा सम्मान करो ऊंँचा, परिचय :-  रामेश्वर दास भांन निवासी : करनाल (हरियाणा) घोषणा ...
चौपट भविष्य
कविता

चौपट भविष्य

रामेश्वर दास भांन करनाल (हरियाणा) ******************** बंद हो रहे हैं स्कूल, अब मेरे गांँव में, बच्चे कहां जाएं पढ़ने, अब मेरे गांँव में, उजड़ जायेगा ये जीवन, बिन पढ़ाई के, कौन बच्चों को पढ़ाएगा, अब मेरे गांव में, सदियों से था बना, मेरा पिता भी इसमें पढ़ा, अब मैं कहां जाऊं पढ़ने, किस गांँव में, पिता का साया नहीं है सर पर मेरे, माँ है अकेली, कौन छोड़ने जाएं मुझे स्कूल, किस गांँव में, साथी मेरे सब चिंता में हैं डूबे हुए जब से, मुरझा गए हैं चेहेरे सब बच्चों के मेरे गांँव में, बेटियों पर भी रहम नहीं खाया है जालिम आकाओं ने, बचपन को अनपढ़ बनाने की शाजिश रची है मेरे गांँव में, थी बुनियाद पढ़ाई की ये बढ़ी, गहराई से थी जड़ी, तोड़ दी है अब पढ़ाई की, बुनियाद मेरे गांँव में, कर दिया है चौपट भविष्य हमारा, रहनुमाओं ने, बंद कर हैं रहे स्कूल, अब मेरे गांँव में, कैसे पढ...