
राम प्यारा गौड़
वडा, नण्ड सोलन (हिमाचल प्रदेश)
********************
देखो मेरे समाज में ये क्या हो रहा है?
इन्सानियत छोड़ आदमी, हैवान हो रहा है,
सूख रही है रिश्तों की फसल,
चारों ओर अनैतिकता का बोलबाला हो रहा है।
प्रेम-करूणा, त्याग को, अधर्म निगल रहा है,
उदण्डता-उछृखंलता फैशन बन रहा है।
दामन बहु बेटी का तार-तार हो रहा है,
देखो ! मेरे समाज में ये क्या हो रहा है?
सच्चाई दिखाने वाला खुद शर्मशार हो रहा है,
आदमी स्वार्थ के कीचड़ में धंसा जा रहा है,
यश लोलुपता में पहचान अपनी खो रहा है,
नशे के गर्त में पड़, विवेक अपना खो रहा है।
देखो मेरे समाज में ये क्या हो रहा है?
बलात्कारियों की दरिंदगी से सिर झुका जा रहा है,
न शर्म, न हया इनका हौसला बढ़ता ही जा रहा है,
हर रोज की वारदातों से, चिंता में खून सूखता जा रहा है,
कैसे भेजें बेटी बाहर, यही भय सता रहा है।
नारी की थी जहां होती पूजा, शोषण वहां हो रहा है,
देखो भाईयो! मेरे समाज में ये क्या हो रहा है ?
समाज रक्षक ही समाज को खाए जा रहा है,
व्यापार चोरी-डकैती का बढ़ता ही जा रहा है,
जीवन सुरक्षा का प्रश्न सबको सताए जा रहा है,
पैदा कर शक्ति भीतर, चण्डिका रूप में आओ,
जहां मिले अपराधी ऐसे, जड़ से मार मिटाओ।
अश्लिलता का छोड़ दामन, नैतिकता अपनाओ ।।
भारत मां के मस्तक को, गौरवशाली बनाओ ,
फिर कहेंगे मिलकर सारे, मेरे समाज में उजाला हो रहा है,
मेरे समाज में उजाला हो रहा है।।
परिचय :- राम प्यारा गौड़
निवासी : गांव वडा, नण्ड तह. रामशहर जिला सोलन (सोलन हिमाचल प्रदेश)
आप भी अपनी कविताएं, कहानियां, लेख, आदि राष्ट्रीय हिन्दी रक्षक मंच पर अपने परिचय एवं फोटो के साथ प्रकाशित करवा सकते हैं, राष्ट्रीय हिन्दी रक्षक मंच पर अपनी कविताएं, कहानियां, लेख, आदि प्रकाशित करवाने हेतु अपनी कविताएं, कहानियां, लेख, हिंदी में टाईप करके हमें hindirakshak17@gmail.com पर अणु डाक (मेल) कीजिये, अणु डाक करने के बाद हमे हमारे नंबर ९८२७३ ६०३६० पर सूचित अवश्य करें …🙏🏻
आपको यह रचना अच्छी लगे तो साझा जरुर कीजिये और पढते रहे hindirakshak.com राष्ट्रीय हिन्दी रक्षक मंच से जुड़ने व कविताएं, कहानियां, लेख, आदि अपने चलभाष पर प्राप्त करने हेतु राष्ट्रीय हिन्दी रक्षक मंच की इस लिंक को खोलें और लाइक करें 👉 hindi rakshak manch 👈… राष्ट्रीय हिन्दी रक्षक मंच का सदस्य बनने हेतु अपने चलभाष पर पहले हमारा चलभाष क्रमांक ९८२७३ ६०३६० सुरक्षित कर लें फिर उस पर अपना नाम और कृपया मुझे जोड़ें लिखकर हमें भेजें…🙏🏻.























