
डॉ. मुकेश ‘असीमित’
गंगापुर सिटी, (राजस्थान)
********************
रविवार, शाम का वक्त थोड़ा सा सुकून भरा होता है, क्योंकि मेरे रेलवे अस्पताल की ड्यूटी से राहत रहती है। इसलिए दिन के नैपिंग टाइम को थोड़ा ज़्यादा खींच लेता हूँ। सोकर उठा तो पाँच बज गए थे। हड़बड़ाकर नीचे फ़ोन किया कि क्या हुआ, आज ओपीडी से बुलावा नहीं आया? स्टाफ बोला- “सर, बाहर बारिश हो रही है।”
बारिश! मुझे पता ही नहीं चला। शहर में पहली बारिश और हम यहाँ कमरे में पड़े कृत्रिम एसी की हवा में बरसात के विलक्षण आनंद से वंचित। ये बारिश भी न! सबसे ज़्यादा ख़ुशी अगर किसानों को देती है तो उसके बाद मेरे स्टाफ को। क्योंकि बारिश है तो मरीज़ कोई आएँगे नहीं, और बिना कुछ एक्स्ट्रा प्रयास के ही उनकी ढींगामस्ती में चार चाँद लग जाएँगे।
शहर के मकान कुछ इस तरह से बन गए हैं कि पहली बारिश कब हो जाए, कब चली जाए, पता ही नहीं चलता। कमरे की खिड़कियों से मजाल है कि एक हवा का झोंका प्रवेश कर जाए। मिट्टी की भीनी सुगंध, जो पहली बारिश की होती है, वो शहर की पक्की सीमेंटेड सड़कों और नालों से कोसों दूर की बात हो गई है। पहली बारिश का मज़ा गाँव में था। हम सभी बच्चों को छत पर भेज दिया जाता था, जहाँ पहली बारिश में छत
की धुलाई होती थी। साथ ही पहली बारिश में नहाने का मज़ा और गाने का मज़ा- “इंदर राजा पानी दे, पानी दे गुड़धानी दे।” हम बच्चे बाहर गलियों में टोली बनाकर गीत गाते हुए, पानी में छपाक-छप करते हुए, कागज़ की नाव तैराते हुए अपने आपको ज़माने के शहंशाहों से कम नहीं समझते थे। आम की बग़ियाओं में दौड़ पड़ते थे, जहाँ पहली बारिश की अमृत बूंदों को पाकर आम बेहद रसीले हो जाते थे। और हम बच्चों को बग़ीचे का रखवाला रामदीन काका दिल खोलकर आम दे देता था!
आजकल के बच्चों को बारिश सिर्फ़ टीवी या मोबाइल पर दिखाई जाती है। बारिश की कुछ बाल कविताएँ बच्चों को रटा दी जाती हैं। बस यही नाता रह गया है बारिश का। गाँव के कच्चे-पक्के मकानों के आँगन में पानी की बौछारें तन के साथ मन को भी भिगो देती थीं। चौमासे में छत के छज्जे से टपकते पानी का मधुर संगीत आजकल शहर के पक्के मकानों में कहाँ? मकान जो शीशे और पत्थरों से
निर्मित एकदम बरसात-रोधी बना दिए गए हैं। बरसात में टपकती छत और हर बारिश में छत के ऊपर प्लास्टिक की पन्नी बिछाकर कुछ बचाव करना एक नियमित काम था। आजकल तो छत के ऊपर छत रोपकर मल्टी-स्टोरी मकान बना दिए गए हैं- मजाल है कि
एक बूँद पानी कहीं से टपक जाए।
ख़ैर, अब बारिश हुई है, वो भी पहली, तो स्वाभाविक है- मेरा मन उमंग से भर गया है। भागा-भागा छत पर गया। तीन मंज़िली छत की सीढ़ियाँ चढ़ते-चढ़ते आधा उत्साह वहीं ठंडा हो गया। जैसे-तैसे पहुँचा कि पीछे से श्रीमती जी आ गईं। बोलीं- “अरे तुम भी! अब कोई उम्र है बच्चों की तरह बरसात में नहाने की? पड़ोसी देखेंगे तो क्या कहेंगे?”
मैंने विनती की- “अरे कोई नहीं! कम से कम ठंडी हवा के झोंकों और बरसात की बूँदों की फुहारें महसूस तो करने दो।” मैं छत पर देख रहा था- सभी पड़ोसियों की छतें सूनी, कहीं कोई नहीं दिखाई दिया। कोई खिड़की से भी नहीं झाँक रहा था। मैंने एक पड़ोसी को फ़ोन पर पहली बारिश की सूचना दी। मैं चाहता था कोई एक तो हो जो मेरे साथ इस पहली बारिश में नहाने की बेवकूफी करे! पड़ोसी हँसने लगे, हिकारत से बोले- “अरे डॉ. साहब! छत पर क्या कर रहे हैं? सर्दी लग जाएगी। पिछली बार मेरा बेटा ज़िद कर के नहा लिया, दस दिन तक बीमार पड़ा रहा।” बस फिर क्या था! आधा बचा हुआ उत्साह भी ठंडा पड़ गया।
लेकिन पहली बारिश को सेलिब्रेट तो करना ही था। तो मैंने थोड़ा अनुनय-विनय की मुद्रा में श्रीमती जी की तरफ देखा। श्रीमती जी मेरा इशारा समझ गईं। बोलीं- “नहीं, मैं नहीं बनाऊँगी पकोड़े! तुम्हें तो परवाह नहीं, शुगर, कोलेस्ट्रॉल सब बढ़े हुए हैं। डॉक्टर ने मना किया हुआ है, लेकिन फिर भी पकोड़े याद आ रहे हैं!” मैंने बात सँभालते हुए कहा- “अरे, मुझे नहीं! कम से कम बच्चों को बना दो। मैं तो फीकी चाय पी लूँगा बस।
अरे, पहली बारिश हुई है, नीचे मरीज़ भी नहीं हैं, कुछ तो एंजॉय करें।” श्रीमती जी बोलीं- “आ जाइए रसोई में। थोड़ी मदद कर दीजिए, बन जाएँगे पकोड़े भी।” लो जी, रसोई में प्याज़ काट रहा हूँ! पहली बारिश बदल गई है या हम बदल गए हैं- बस यही समझ में नहीं आ रहा!
निवासी : गंगापुर सिटी, (राजस्थान)
व्यवसाय : अस्थि एवं जोड़ रोग विशेषज्ञ
लेखन रुचि : कविताएं, संस्मरण, व्यंग्य और हास्य रचनाएं
प्रकाशन : शीघ्र ही प्रकाशित पुस्तक “नरेंद्र मोदी का निर्माण: चायवाला से चौकीदार तक” (किताबगंज प्रकाशन से), काव्य कुम्भ (साझा संकलन) नीलम पब्लिकेशन, काव्य ग्रन्थ भाग प्रथम (साझा संकलन ) लायंस पब्लिकेशन।
प्रकाशनाधीन : व्यंग्य चालीसा (साझा संकलन ) किताबगंज प्रकाशन, गिरने में क्या हर्ज है -(५१ व्यंग्य रचनाओं का संग्रह) भावना प्रकाशन। देश विदेश के जाने माने दैनिकी, साप्ताहिक पत्र और साहित्यिक पत्रिकाओं में नियमित रूप से लेख प्रकाशित
घोषणा पत्र : मैं यह प्रमाणित करता हूँ कि सर्वाधिकार सुरक्षित मेरी यह रचना, स्वरचित एवं मौलिक है।
आप भी अपनी कविताएं, कहानियां, लेख, आदि राष्ट्रीय हिन्दी रक्षक मंच पर अपने परिचय एवं छायाचित्र के साथ प्रकाशित करवा सकते हैं, राष्ट्रीय हिन्दी रक्षक मंच पर अपनी कविताएं, कहानियां, लेख, आदि प्रकाशित करवाने हेतु अपनी कविताएं, कहानियां, लेख, हिंदी में टाईप करके हमें hindirakshak17@gmail.com पर अणु डाक (मेल) कीजिये, अणु डाक करने के बाद हमे हमारे नंबर ९८२७३ ६०३६० पर सूचित अवश्य करें …🙏🏻
आपको यह रचना अच्छी लगे तो साझा अवश्य कीजिये और पढते रहे hindirakshak.com राष्ट्रीय हिन्दी रक्षक मंच से जुड़ने व कविताएं, कहानियां, लेख, आदि अपने चलभाष पर प्राप्त करने हेतु राष्ट्रीय हिन्दी रक्षक मंच की इस लिंक को खोलें और लाइक करें 👉 hindi rakshak manch 👈… राष्ट्रीय हिन्दी रक्षक मंच का सदस्य बनने हेतु अपने चलभाष पर पहले हमारा चलभाष क्रमांक ९८२७३ ६०३६० सुरक्षित कर लें फिर उस पर अपना नाम और कृपया मुझे जोड़ें लिखकर हमें भेजें…🙏🏻





















