
केदार प्रसाद चौहान
गुरान (सांवेर) इंदौर
******************
वैसे तो हमारा जीवन
भी एक परीक्षा है
जो कदम कदम पर
हम अनुभव करते हैं
यह भी एक शिक्षा है
जीवन में सफलता
अर्जित करने के लिए
हम रात दिन पुस्तक
पढ़ते हैं उम्मीदों की
सीढ़ियां चुनकर
प्रतिदिन आगे बढ़ते हैंहमें जो मुकाम हासिल
करना है उसके लिए
करते हैं मेहनत और
सपने बूनते है
बच्चे अपनी पसंद का
सब्जेक्ट चुनते हैं
मन लगाकर पढ़ाई
करने वाले बच्चे
आसानी से
सफल हो जाते हैं
अपनी मंजिल पर
पहुंच जाते हैं
फिर मनचाहा
फल पाते हैंपेपर हो चाहे
किसी भी सब्जेक्ट का
उससे नहीं घबराते हैंजो बच्चे टेंशन
नहीं लेते हैं परीक्षा का
वह बहुत ही आसानी से
सफल हो जाते हैंमेरी सलाह है आपसे
परीक्षा से कभी नहीं
घबराना चाहिए
बनाकर टाइम टेबल
पढ़ाई में जुट जाना चाहिएसमय पर खाना, समय पर
पढ़ना समय पर सोना और
समय पर उठ जाना चाहिए
फिर पढ़ाई में जुट जाना चाहिएपरीक्षा कोई मुश्किल काम नहीं
इससे नहीं घबराना चाहिएआपसे मेरा वादा है पुस्तके कम
और समय बहुत ज्यादा हैपरीक्षा को भी समझो खेल
तुम हो नहीं सकते कभी फेलबस पढ़ाई करते रहो और
समय-समय पर खेलते रहो खेलआपके लिए बस यही
हमारी शिक्षा है
मत समझो इसको कि
यह हमारी परीक्षा है
निवास – गुरान (सांवेर) इंदौर
आप भी अपनी कविताएं, कहानियां, लेख, आदि राष्ट्रीय हिन्दी रक्षक मंच पर अपने परिचय एवं छायाचित्र के साथ प्रकाशित करवा सकते हैं, राष्ट्रीय हिन्दी रक्षक मंच पर अपनी कविताएं, कहानियां, लेख, आदि प्रकाशित करवाने हेतु अपनी कविताएं, कहानियां, लेख, हिंदी में टाईप करके हमें hindirakshak17@gmail.com पर अणु डाक (मेल) कीजिये, अणु डाक करने के बाद हमे हमारे नंबर ९८२७३ ६०३६० पर सूचित अवश्य करें …🙏🏻
आपको यह रचना अच्छी लगे तो साझा अवश्य कीजिये और पढते रहे hindirakshak.com राष्ट्रीय हिन्दी रक्षक मंच से जुड़ने व कविताएं, कहानियां, लेख, आदि अपने चलभाष पर प्राप्त करने हेतु राष्ट्रीय हिन्दी रक्षक मंच की इस लिंक को खोलें और लाइक करें 👉 hindi rakshak manch 👈… राष्ट्रीय हिन्दी रक्षक मंच का सदस्य बनने हेतु अपने चलभाष पर पहले हमारा चलभाष क्रमांक ९८२७३ ६०३६० सुरक्षित कर लें फिर उस पर अपना नाम और कृपया मुझे जोड़ें लिखकर हमें भेजें…🙏🏻.


