हे गुरु!
डॉ. सरोज साहू
भिलाई, (छत्तीसगढ़)
********************
मन के अंधेरे
रौशन करते,
अज्ञानता में
प्रकाश भरते,
शब्दों के सहारे
चलना सीखाते हो..!!
हे गुरु तुम ही तो
मार्ग बताते हो..!!
अटक गया
जो कहीं,
भटक गया
जो कभी,
मोह जाल से
निकलना
सीखाते हो..!!
हे गुरु तुम ही तो
मार्ग बताते हो..!!
बैर भाव
भूला कर,
भेद भाव
मिटाकर,
प्रेम भाव भरना
सीखाते हो
जीवन सरल
बनाते हो..!!
हे गुरु तुम ही तो
मार्ग बताते हो..!!
कदम-कदम
बढ़ाकर,
सफलता की सीढ़ी
चढ़ाकर,
शिखर पर
पहुंचाते हो..!!
हे गुरु तुम ही तो
मार्ग बताते हो..!!
हो कर
हमसे दूर,
महान रत्नों
के बीच,
अपनी कमी का
अहसास कराते हो,
निराकार हो कर भी,
ज्ञान को
साकार बनाते हो..!!
हे गुरु तुम ही तो
मार्ग दिखाते हो..!!
साथ नहीं फिर भी,
सम्बल दे जाते हो,
इन भयावह
परिस्तिथियों से
लड़ना सीखाते हो..!!
हे ग...

























