सच्ची कहो
निज़ाम फतेहपुरी
मदोकीपुर ज़िला-फतेहपुर (उत्तर प्रदेश)
********************
ग़ज़ल - २१२ २१२ २१२ २१२
अरकान- फ़ाइलुन फ़ाइलुन फ़ाइलुन फ़ाइलुन
बात सच्ची कहो पर अधूरी नहीं।
लोग माने न माने ज़रूरी नहीं।।
आज तुम हो जहाँ कल रहोगे वहाँ।
जानकारी किसी को ये पूरी नहीं।।
जिनको नफ़रत थी हमसे जुदा हो गए।
दूर वो दूर हम फिर भी दूरी नहीं।।
दोस्ती दिल से की दुश्मनी खुल के की।
साफ दिल हूँ बगल में है छूरी नहीं।।
मुँह पे कहता बुरे को बुरा ये निज़ाम।
अपनी फितरत में है जी हज़ूरी नहीं।।
.
परिचय :- निज़ाम फतेहपुरी
निवासी : मदोकीपुर ज़िला-फतेहपुर (उत्तर प्रदेश)
शपथ : मेरी कविताएँ और गजल पूर्णतः मौलिक, स्वरचित हैं
आप भी अपनी कविताएं, कहानियां, लेख, आदि हिंदी रक्षक मंच पर अपने परिचय एवं फोटो के साथ प्रकाशित करवा सकते हैं, हिंदी रक्षक मंच पर अपनी कविताएं, कहानियां, लेख, आदि प्रकाशित करवाने हेतु अपनी कविताएं, कहान...

























