यार बस भी करो ना
धैर्यशील येवले
इंदौर (म.प्र.)
********************
कोरोना कोरोना कोरोना
यार बस भी करो ना
जीना मुहाल हो गया है
तुम परलोक सिधारो ना
यार बस भी करो ना।
अक्ल ठिकाने आ गई हमारी
आसमान में उड़ रहे थे भारी
तुम्हे भी निपटाने की है तैयारी
जाके कही मुँह काला कॅरोना
यार बस भी करो ना।
घर बैठे बैठे निपटाएंगे तुझे
गरम पानी पी पी के कोसेंगे तुझे
साबुन सेनेटाइजर की कमी नही मुझे
भले तू चीख मुझे मारों ना
यार बस भी कोरोना।
ऋषि मुनियों का है ये देश
एकांत रहना ही है हमारा परिवेश
नही हो सकता तेरायहा समावेश
नर्क से आये हो वही जा सडो ना
यार बस भी करो ना।
बंध गए है हम एकसूत्र में
जन्मे हो चाहे किसी गोत्र में
एकता की सुगंध नही किसी इत्र में
आतताई प्रस्थान अब करो ना
कोरोना कोरोना कोरोना
यार बस भी करो ना।
.
परिचय :-
नाम : धैर्यशील येवले
जन्म : ३१ अगस्त १९६३
शिक्षा : एम कॉम सेवासदन महाविद्याल बुरहानपुर म. प्र. स...

























