सिद्धि विनायक
शैलेष कुमार कुचया
कटनी (मध्य प्रदेश)
********************
जय जय जय गणपति बप्पा
तुम्ही हो सबके पालन कर्ता,
सिद्ध सबके काज कराते
मूस की सवारी करते ..!!
जय जय जय गणपति बप्पा
तुम्ही हो सबके पालनकर्ता ..!!
मात-पिता के आप सेवक
बुद्धि के आप हो प्रेरक,
लड्डू को जो भोग लगावे
रिद्धि-सिद्धि संग पधारे ..!!
जय जय जय गणपति बप्पा
तुम्ही हो सबके पालनकर्ता ..!!
घर-घर मे पूजन होवे
बप्पा की सब जय जय गावे,
पिता महादेव और माता पार्वती
संग पधारो जल्दी मेरे अविनाशी ..!!
जय जय जय गणपति बप्पा
तुम्ही हो सबके पालनकर्ता ..!!
प्रथम आपका पूजन होवे
बाद आपके इष्ट बुलावे,
जो भी द्वार तुम्हारे आता
खाली हाथ कभी ना जाता
जय जय जय गणपति बप्पा
तुम्ही हो सबके पालनकर्ता ..!!
देवलोक के तुम सरताज
सुन ले गजानन मेरी पुकार,
मनोकामना पूर्ण करो
दुःखो से नैया पार करो ..!!
जय जय जय गणपति बप्पा
त...

























