राखी का त्योहार
रामसाय श्रीवास "राम"
किरारी बाराद्वार (छत्तीसगढ़)
********************
राखी का त्योहार सभी को प्यारा है।
प्रेम बहन भाई ने इस पर वारा है।।
तिथी पूर्णिमा सावन की लेकर आया।
खुशियों की सौगात सभी से न्यारा है।।
युग युग से है चली आ रही ये रश्मे।
इसे मानता आज भी जहां ये सारा है।।
रेशम की डोरी में इतनी है शक्ति।
बड़े बड़े शूरमों ने इस पर हारा है।।
राखी बांध बहन भाई के हाथों में।
नीर नयन से बहती नेह की धारा है।।
रोली अक्षत चंदन टीका माथे पर।
करी आरती रीत निभाया सारा है।।
भाई की खुशियां मागी उसने रब से।
एक वही तो उसका बड़ा दुलारा है।।
भाई बहन की प्रीत निराली है सबसे।
सारे जहां में इसका अलग नजारा है।।
मिलकर यह त्योहार मनायें आओ हम।
*राम*मिला ये अवसर हमको प्यारा है।।
परिचय :- रामसाय श्रीवास "राम"
निवासी : किरारी बाराद्वार जिला- जांजगीर चाम्पा (छत्त...

























