मासूमियत
श्रीमती क्षिप्रा चतुर्वेदी
लखनऊ (उ.प्र.)
********************
(बेटी को समर्पित)
हमने देखी है मासूमियत एक सच की तरह,
वो मासूम सी है, स्निग्ध चांदनी सी धवल भी,
शक्ल पर नूर सा बिखरा है उसके
शुद्ध, शांत और सौम्य सी है।
कभी नन्ही, चंचल, अल्हड़पन से घिरी हुई से,
कभी कठोर, अटल, अडिग सी
आसमान की ऊंचाई को नापती हुई दिखती है,
कभी गंभीर, समुंदर की गहराई छुपाए हुए चुपचाप सी
उमंग की लहरें भी बेतहाशा दौड़ पड़ती हैं
ठोकर भी खाती हैं, वापस भी आती हैं, गिर के उठती भी हैं,
सपने कल्पना बनकर आंखों में सजते भी हैं
आंख खुली तो वो हकीकत बनकर टूटते भी हैं।
फिर भी उसकी मासूमियत जिंदा है उसमे,
कल भी थी, आज भी है, मासूम सी ही रहेगी खुद में।।
परिचय :- श्रीमती क्षिप्रा चतुर्वेदी
पति : श्री राकेश कुमार चतुर्वेदी
जन्म : २७ जुलाई १९६५ वाराणसी
शिक्षा : एम. ए.,एम.फिल – समाजशास्त्र,पी....