Friday, May 2राष्ट्रीय हिन्दी रक्षक मंच पर आपका स्वागत है... अभी सम्पर्क करें ९८२७३६०३६०

कविता

नवसंवत्सर मंगलमय हो
कविता

नवसंवत्सर मंगलमय हो

सुरेश चन्द्र जोशी विनोद नगर (दिल्ली) ******************** "नल" अभिधान नव संवत् का, राष्ट्रार्थ उपयुक्त जलमय हो | माँ भारती की समस्त संततियों को, नव संवत्सर मंगलमय हो ||मां भारती की...... धर्म ध्वजा लहराऐं प्रति गृह, वसुधा सारी तो निरामय हो | हो आपदा मुक्त धरा ये अब, जग सारा अब सुखमय हो || माँ भारती की.... अयोध्या जैसी दिव्य बनेगी, काशी मथुरा भी दिव्यमय हो | विश्व गुरु बने पुनः आर्यावर्त, शिक्षा भारत की अमृतमय हो || माँ भारती की ... धर्म ध्वजा प्रति द्वार की, शंख-घंटा ध्वनि अमृतमय हो | उपवास शिव शक्ति उपासकों का, जग के लिए परम-कल्याणमय हो || माँ भारती की .... उपासना राष्ट्र सेवक-नायक की, राष्ट्र के लिए सुसमृद्धिमय हो | शिव-शक्ति उपासकों की उपासना से, भारत सदा प्रगतिमय हो || माँ भारती की.... माँ भारती की समस्त संततियों को, नव संवत्सर मंगलमय हो | माँ भारती की समस्त ...
नव वर्ष पर प्रार्थना
कविता

नव वर्ष पर प्रार्थना

सरला मेहता इंदौर (मध्य प्रदेश) ******************** परमेश्वरा ! नववर्ष पर वर दो नव परिभाषा, नव आशाएँ हरी भरी हो दसों दिशाएँ मल्हार नदियाँ गुनगुनाए अधखिली कलियाँ ना मुरझाए परमेश्वरा ! नववर्ष पर वर दो दीन हीन दुःखी मुस्काए महामारी बेकारी जाए आतंक भ्रष्टाचार मिट जाए रामराज्य धरा पर आ जाए हे परमेश्वरा ! नव वर्ष पर वर दो सर्वजन सुखी हो जाए सरहदों पर शांति छाए नव उड़ानें अंतरिक्ष सजाए परचम भारत का लहराए परमेश्वरा ! नव वर्ष पर वर दो परिचय : सरला मेहता निवासी : इंदौर (मध्य प्रदेश) घोषणा पत्र : मैं यह प्रमाणित करती हूँ कि सर्वाधिकार सुरक्षित मेरी यह रचना स्वरचित एवं मौलिक है। आप भी अपनी कविताएं, कहानियां, लेख, आदि राष्ट्रीय हिन्दी रक्षक मंच पर अपने परिचय एवं छायाचित्र के साथ प्रकाशित करवा सकते हैं, राष्ट्रीय हिन्दी रक्षक मंच पर अपनी कविताएं, कहानियां, लेख,...
करोना
कविता

करोना

पूजा महाजन पठानकोट (पंजाब) ********************  काश ऐसे दिन जल्द आएं कि जीवन से करोना का नामो निशान मिट जाए फिर वही पुराने दिन लौट आए खुशियों से जीवन का हर कण-कण मुस्काए काश ऐसे दिन जल्द आए .... परिचय :- पूजा महाजन निवासी : पठानकोट (पंजाब) घोषणा पत्र : मैं यह प्रमाणित करती हूँ कि सर्वाधिकार सुरक्षित मेरी यह रचना, स्वरचित एवं मौलिक है। आप भी अपनी कविताएं, कहानियां, लेख, आदि राष्ट्रीय हिन्दी रक्षक मंच पर अपने परिचय एवं छायाचित्र के साथ प्रकाशित करवा सकते हैं, राष्ट्रीय हिन्दी रक्षक मंच पर अपनी कविताएं, कहानियां, लेख, आदि प्रकाशित करवाने हेतु अपनी कविताएं, कहानियां, लेख, हिंदी में टाईप करके हमें hindirakshak17@gmail.com पर अणु डाक (मेल) कीजिये, अणु डाक करने के बाद हमे हमारे नंबर ९८२७३ ६०३६० पर सूचित अवश्य करें …🙏🏻 आपको यह ...
हे नववर्ष अभिनन्दन है..
कविता

हे नववर्ष अभिनन्दन है..

राजेन्द्र कुमार पाण्डेय 'राज' बागबाहरा (छत्तीसगढ़) ******************** हिन्दू नववर्ष तुम्हारा अभिनन्दन है हर्षित है जग सारा करता तुम्हारा वन्दन है सूरज की नवल किरणें करती जग वन्दन है अभिनन्दन-अभिनन्दन नववर्ष तुम्हारा वन्दन है फूले किंशुक पलाश फूली सरसों पीली फूले फूल तीसी नीली-नीली हुलसित पक गई खेतों में गेहूँ की सुनहरी बालियाँ कमल खिली लगी मुस्कुराने ताल हुई हर्षित बागबां महक उठे जब खिले फूल फूलन खेतों में मेड़ों में सुवासित कछारन कूलन अतृप्त मन प्यासी धड़कन मिटने लगी जलन आनन्दित होकर चुन चुन गजरा बनाई मालिन धरा ने ओढ़ ली सुनहरी चादर की किरणें मोतियों ज्यों चमकने लगी पत्तों में ओस की बूंदें लहक लहक लहकने लगी कानों के बूंदें स्मित रक्तिम अधरों पर मुस्कुराती जल बूंदें सतरंगी रंगों से रंगने लगी घर आंगन और बाग बहकने लगी आम अमरैया दहके मन की आग फूले फूल टेसू के ऐसे ...
मेरी परछाई
कविता

मेरी परछाई

डॉ. कुसुम डोगरा पठानकोट (पंजाब) ******************** मेरी परछाई बन मेरे साथ रही मेरी गुड़िया अब तक ना जाने पति का घर देखते ही क्यूं मुझसे दूर हो गई क्यूं मेरे आंचल को उदास कर गई वो उसका आंचल में छिप जाना और लोगों के देख घबरा कर पल्लू को जोर से पकड़ लेना आज मेरी परछाई क्यूं मुझसे दूर हो गई मेरा आंचल उदास कर गई। वो छुई मुई सी कली का रेत के घरौंदे बनाना भाई के दोस्तों संग क्रिकेट खेलना कुत्तों को दूर से ही देख घबरा जाना घर के अंदर ही बात बात पर इजाज़त लेना मुझे किसी के साथ देख कर ईर्षा करना घर में मेरी छवि बन इठलाना चुपके-चुपके मेरी नकल करना आज मेरी परछाई मुझसे दूर हो गई क्यूं मेरा आंचल को उदास कर गई.... परिचय :- डॉ. कुसुम डोगरा निवासी : पठानकोट (पंजाब) घोषणा पत्र : मैं यह प्रमाणित करती हूँ कि सर्वाधिकार सुरक्षित मेरी यह रचना, स्वरचित एवं मौलिक है...
फासले
कविता

फासले

मालती खलतकर इंदौर (मध्य प्रदेश) ******************** जिंदगी की राहों में मिले कई मुकाम थे गुजर गए, गुजर गए वो फासले हर कोई नया मिला हर किसी ने शिकवे किए फिर, फिर दिल के आईने में झांक कर कर गए फासले चले गए दूर बहुत दूर रह गए अकेले कल जो अपने साथ थे। परिचय :- इंदौर निवासी मालती खलतकर आयु ६८ वर्ष है आपने हिंदी समाजशास्श्र में एम ए एल एलबी किया है आप हिंदी में कविता कहानी लेख गजल आदि लिखती हैं व आपकी रचनाएँ विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं मैं प्रकाशित होते हैं आप सन १९६८ से इंदौर के लेखक संघ रचना संघ से जुड़ीआप शासकीय सेवा से निमृत हैं पीछेले ३० वर्षों से धार के कवियों के साथ शिरकत करती रही आकाशवाणी इंदौर से भी रचनाएं प्रसारित होती रहती हैं व वर्तमान में इंदौर लेखिका संघ से जुड़ी हैं। घोषणा पत्र : मैं यह प्रमाणित करती हूँ कि सर्वाधिकार सुरक्षित मेरी यह रचना, स्वरचित एवं मौलिक ...
मेरा हिन्दू नववर्ष
कविता

मेरा हिन्दू नववर्ष

सरला मेहता इंदौर (मध्य प्रदेश) ******************** विक्रम संवत में है हिदू नववर्ष चैत्र शुक्ल का है प्रथम दिवस भक्ति से शक्ति यह फैलाता है नव संवत्सर कहलाता शुभदिन सृष्टि सृजन किया था ब्रह्मा ने हिन्दूराज्य विस्तारा था शिवा ने राज्यस्थापन विक्रमादित्य का राजा राम अवध अवतरित हुए फसलें पकती जब बसन्त आता ये निराला जन्म नव भाव जगाता धानी चुनरियाँ माँ धरा ओढ़ लेती झूलेलाल अवतरण भी छा जाता गुड़ीपड़वा पे पूरण पोली श्रीखंड नीमपर्ण मिश्री का करते हैं सेवन सुस्वास्थ्य कामना प्रभु से करते हैं परम्पराओं से ही होता है कल्याण वीणापाणि का करें आओ आव्हान विद्या बुद्धि वाणी कला का वरदान हर घर के द्वारे सज जाए वन्दनवारे हर इंसान बने भारत का अभिमान परिचय : सरला मेहता निवासी : इंदौर (मध्य प्रदेश) घोषणा पत्र : मैं यह प्रमाणित करती हूँ कि सर्वाधिकार सुरक्षित मेरी यह रचना स्वरचित...
आंखो से अभी तक उजाला न गया
कविता

आंखो से अभी तक उजाला न गया

सीताराम पवार धवली, बड़वानी (मध्य प्रदेश) ******************** "खिलौना समझ कर वो दिल तोड़कर जब चलते बने" दर्द ए दिल को मेरी ये कलम से शब्दों मे ढाला न गया गम के निकले इन अश्कों को आंखों से निकाला न गया। उसने दिल को दर्द दिया ही इसलिए यारों क्योंकि उससे मेरे ये इश्क का इजहार संभाला न गया। वफा है या बेवफाई है हमने भी समझने में जल्दी की है वक्त रहते उसके इस दिल को खंगाला न गया। नियत उसके प्यार की आंखों में पढ़ नहीं पाए हम जब किया उसने प्यार का इजहार हमसे भी टाला न गया। खिलौना समझ कर वो दिल तोड़ कर जब चलते बने इस नाजुक दिल को फर्श पर हमसे भी उछाला न गया। हमने तो आबे हयात समझा था उसके इश्क को यारो मगर ये जहर निकला दिल की आंच से उबाला न गया। इश्क में इंसान अंधा होता है हमने भी ये सुना है यारो मगर ये दिले मजबूर की आंखों से अभी तक उजाला न गया। परिचय :- सीतारा...
तू शीतल मंद समीर
कविता

तू शीतल मंद समीर

अख्तर अली शाह "अनन्त" नीमच (मध्य प्रदेश) ******************** तू शीतल, मंद समीर बनी, ठंडक मुझको पहुंचाती है। जब क्रोधित मैं हो जाता हूं, तू प्यार के नग्में गाती है।। ठंडा करना तेरा गुण है, तू गहरा शांत सरोवर है। मैं सरिता का चंचल चेहरा, निर्भीक बनी तू पत्थर है।। हर चोट सहज ही सह लेती, हंसती मूरत मदमाती है।। जब क्रोधित मैं हो जाता हूं, तू प्यार के नग्में गाती है।। संतोषी है तू साबिर है, खुश उसमें जो मिल जाता है। राजी तू रब की मर्जी पर, हर मौसम तुझ को भाता है।। घर भर को तृप्त करें पहले, कब भूख तुझे तड़पाती है। जब क्रोधित मैं हो जाता हूं, तू प्यार के नग्में गाती है।। ठंडी पट्टी जब माथे की, तपते तन की बन जाती तू। छू मंतर कर देती दुख सब, यूँ चारागर कहलाती तू।। "अनंत" तू ममाता की देवी, शीतलता तेरी थाती है। जब क्रोधित मैं हो जाता हूं, तू प्यार क...
मौसम संमदर किनारा
कविता

मौसम संमदर किनारा

अलका जैन इंदौर (मध्य प्रदेश) ******************** मौसम संमदर किनारा मेहबूब पैसै लोक डाउन ने सब पर पानी फेरा करोना जीते जी मार डाला यार मंझधार में साथ रहे किनारे पर वो अजनबी बन गया हाय रो मत दुनिया में होता लाख बहाने मरने के यार तू सिर्फ एक सहारा जिंदगी का बस मै नहीं तू ही तू कस्मे वादे प्यार वफा बेकार जिस्म की चाहते सबसे पहले नया दौर मेहबूबा चाहे इश्क नादानी करें महफ़िल यार दोस्त खुशी पैमाना दुनिया बदला पैमाना मंहगी वस्तु खुशी दे तेरा को देख खुश कोई लहू संग अश्क बह रहे अश्क बाहाये समझा कौन दर्द ए मुफलिस दर्द-दर्द और दर्द मुफलिस की जिंदगी हुनर को दाद दे कौन माया दिवानी कला को मान दे कोन हुनरमंद कैसे हूनर निखारे यारो अश्क तेरे ही नहीं दीवाने दुनियाभर की आंखों नम क्या तू क्या जाने अश्क पीता जा और जी मिलेगी मंजिल एक दिन तुझे भी भटक घूमना ना छोड़ हुनर...
टेसू के फूल
कविता

टेसू के फूल

डॉ. जयलक्ष्मी विनायक भोपाल (मध्य प्रदेश) ******************** क्या तुम अश्रुसिक्त नयनों की लालिमा हो ? अस्त होते अलसायी सूर्य की गरिमा हो? क्या किसी प्रज्वलित ज्वाला की धधक हो? शूरवीर योद्धा की रक्तरंजित तलवार हो ? जो कुछ भी हो एक टीस सी उठती है तुम्हें देखकर ओ टेसू के फूल पर्णहीन हो, दिखते हो कितने गरिमाशील, होली के आगमन के प्रतीक, चंद दिनों के मेहमान, क्षणिक ख़ुशी के मीत कहाँ कमल का फूल कहाँ टेसू एक कीचड़ का मित्र दूसरा गगन का दीप एक लक्ष्मी का वास दूसरा दिलाता होलिका की याद पर है दोनो फूल लालिमायुक्त, क्षणिक, झणभंगुर। परिचय :-   भोपाल (मध्य प्रदेश) निवासी डॉ. जयलक्ष्मी विनायक एक कवयित्री, गायिका और लेखिका हैं। स्कूलों व कालेजों में प्राध्यापिका रह चुकी हैं। २००३ में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर संगीत और साहित्य में योगदान के लिए लोकमत द्वारा ...
क्या बना दिया ?
कविता

क्या बना दिया ?

भारमल गर्ग "विलक्षण" जालोर (राजस्थान) ******************** देख रहे हो ऐसे यह तुमको नहीं ख़बर यह आद'मी था कभी धुआं बन गया ।। जिस मांझी ने हमको बताया तू है कहां ? उस मांझी ने दिखाया मेरा हुनर बन गया ।। पल भर की खुशियां किसको नहीं पता उन रेशमी धागों ने जीवन बना दिया ।। मैं जा रहा था अकेला इक रस्ते से कहीं इक खिड़की ने देखा दिन बना दिया ।। सोच रहे हो जिसको वो नहीं आज कल मसअ'ला देखते ही वीराना बना दिया ।। नज़रों का तो हैं यह सारा खेल मेरे दोस्त मैं सोचने लगा कि तुझे क्या बना दिया ।। यह तुम्हारा सोचना हैं बड़ी सोचने की बात तू समझा नहीं तुझे आशिक़ बना दिया ।। उस साख से पत्ता टूटते ही लगी ख़बर इक घर के दीए को तारा बना दिया ।। आई हवाएं सुरीली जैसे कोई मीत संगीत विलक्षण तेरी यादों ने क्या-क्या बना दिया ।। परिचय :-  भारमल गर्ग "विलक्षण" निवासी...
जीवन में रंग भर जाए
कविता

जीवन में रंग भर जाए

अशोक पटेल "आशु" धमतरी (छत्तीसगढ़) ******************** मैं तेरे प्यार में रंग जाऊं होली के रंगों की तरह मेरे जीवन में बहार आ जाए वसन्त के ऋतु की तरह। मैं तेरा हमसफर बन जाऊँ बागों के बागबान की तरह मेरा जीवन भी महक जाए फूलों के खुशबू की तरह। मैं तेरा सिंदूरी रंग बन जाऊँ पलास के फूलों की तरह मेरे जीवन मे रंग भर जाए रंगीले फागुन की तरह। मैं तेरा संगीत बन जाऊँ फागों के सरगम की तरह मेरा मन-मयूरा झूम जाए बांवरा भ्रमरों की तरह। मैं तेरा भ्रमर बन जाऊँ फूलों के दीवानों की तरह ये तनमन मदहोश हो जाए मधु के पीने वालों की तरह। मैं तेरा प्रेम दूत बन जाऊँ वसन्त के कोयल की तरह मेरे जीवन में मदहोशी आए अमराई के बौरों की तरह। परिचय :- अशोक पटेल "आशु" निवासी : मेघा-धमतरी (छत्तीसगढ़) सम्प्रति : हिंदी- व्याख्याता घोषणा पत्र : मैं यह प्रमाणित करता हूँ कि सर्वाधिकार सुर...
सब कुछ बदला-बदला देखा
कविता

सब कुछ बदला-बदला देखा

डॉ. सुलोचना शर्मा बूंदी (राजस्थान) ******************** इक दिन... अपनों, सपनों और सफर से कुछ उकता कर कुछ घबराकर.. ‌ खुद ही खुद से मिलने पहुंची .. ‌ तो सब कुछ बदला-बदला देखा.. सोचा था सब सूना होगा, पर... ‌तनहाई को बातें करते ‌ खा़मोशी को गाते देखा! दम तोड़ते द्वेष देखा अवसादो को हंसते देखा! सब कुछ बदला-बदला देखा!! ‌ ‌लगा सिसकते होंगे घाव, ‌पर... ‌ज़ख्म तुरपते कांटे देखा, ‌ दुविधा को भरमाते देखा! व्यथा सुलाती नींदें देखी गम को लोरी गाते देखा सब कुछ बदला बदला देखा ‌ ‌लगी खोजने मैं क्या हूं? तो... बाधा की जड़ 'मैं'को देखा इस जीवन के मर्म को देखा परमेश्वर के रूप को देखा ‌परमशांति के चरम को देखा ! सब कुछ बदला-बदला देखा!! खुद ही से जब मिलकर आई.... ‌भ्रम नहीं सब यथार्थ देखा स्वार्थ नहीं परमार्थ देखा सब में मैं हूं सब मुझ में है ‌ सब जन में अपने को देखा!...
हौसला पंछी का पिंजरा
कविता, छंद

हौसला पंछी का पिंजरा

विजय गुप्ता दुर्ग (छत्तीसगढ़) ******************** छंद काव्य उमर नही होती है जिनकी, फिर भी शैल उठाया है रखते पास हौसला पंछी, पिंजरा भी उड़ाया हैं। जब होनहार बिरवान सुना, हर पीढ़ी सुनते आए किसी का दायित्व भी बनता, खुद से वो कितना गाए तकदीर लिखाकर जो आता, खून पसीने की खाए बेगानों की बात नहीं थी, अपनों से धोखे पाए नौ मन तेल बिना ही कैसे, तिगनी नाच कराया है। दिल में नफरत दीवारें थीं, फिर भी साथ बिठाया है। उमर नहीं होती है जिनकी, फिर भी शैल उठाया है। रखते पास हौसला पंछी, पिंजरा भी उड़ाया है। धोखा विश्वास नदी पाट से, दोनों अलग किनारे हैं दोनों मिल जाए मनुष्य को, तकदीरों के मारे हैं बनती वजह लिहाज चाशनी, सदा समंदर खारे हैं स्थिर जीवन कबूल नहीं फिर, मानो बहते धारे है तिनका मोरपंख बन जाए, सिया कटार बनाया है। अग्रिम पंक्ति में खड़े दिखे, अल्प धन ही कमाया है। उमर नहीं होती ...
यादें मेरे गांव के
कविता

यादें मेरे गांव के

प्रीतम कुमार साहू लिमतरा, धमतरी (छत्तीसगढ़) ******************** यादें मेरे गांव के आने लगे हैं, मिट्टी मेरे गांव के बुलाने लगे है बचपन की यादें, बसी हैं गांव में, खेले हैं खेल बरगद की छांव में यादें मेरे गांव के आने लगे है...! पहली बारिश में जमकर नहाना घर की छत से पतंग को उड़ाना नदि, नहर में डुबकियाँ लगाना कागज की नाव पानी में बहाना यादें मेरे गांव के आने लगे है...! रेत में अपना आशियाना बनाना किचड़ में मस्ती से खेल खेलना हाथो से मिट्टी के खिलौने बनाना बरगद के बरोह में झूला झुलना यादें मेरे गांव के आने लगे है...! पेड़ो, पौधों में पक्षी का चहकना घर आंगन में तुलसी का महकना गर्मी में घर के आँगन में सोना ठण्ड के दिनों में अलाव जलाना यादें मेरे गांव के आने लगे है...! परिचय :- प्रीतम कुमार साहू (शिक्षक) निवासी : ग्राम-लिमतरा, जिला-धमतरी (छत्तीस...
रंग
कविता

रंग

प्रीति तिवारी "नमन" गाजियाबाद (उत्तर प्रदेश) ******************** लाल गुलाबी नीले पीले बहु रुप होते हैं रंग, सँवर है जाता जीवन इनसे, अपने जब होते हैं संग। धुलने ना पाएँ बारिश में, घनी धूप में उड़े नहीं, प्राण बिना जैसे हो जीवन, ये जब हो जाते बेरंग।। अलग-अलग रंगों का होता, जीवन में स्थान अलग, रंगों से यह प्रकृति है सुन्दर, अनुभूति ये हो न विलग। रंगों से खुशहाली आती, नयनों को भाते है रंग, दुख में फीके पड़ जाते हैं, सुख में गहराते हैं रंग। मुस्कानों में फूल से खिलते, आंसू संग बह जाते रंग, प्रेम दया भाईचारा भी, सिखलाते जीने के ढ़ंग। कुछ यादों, वादों भावों के, रंग मन को भीगा कर जाते, कुछ खट्टे कड़वे अनुभव, अवसाद के रंग सीना भर जाते। खाकी केसरिया है छाये, दुश्मन से होती जब जंग, स्वेत रंग शांति का होता, स्मृद्धि की हरी पतंग।। सिन्दूरी है प...
क्या है ये दुनिया
कविता

क्या है ये दुनिया

संजय जैन मुंबई (महाराष्ट्र) ******************** ये दुनिया बहुत सुंदर है मुझे रहना नहीं आया। ये जिंदगी बहुत खूबसूरत है मुझे इसे जीना नहीं आया। दिया क्या कुछ प्रकृति ने इसे भोगने के लिए। मगर मेरे मन में तो कुछ और चल रहा था। इसलिए छोड़कर राजपाठ निकल गया मैं वन को।। बड़े ही भाग्यशाली है जो इस दुनिया में रहते है। और खुशी से जीते है इस खूबसूरत दुनिया को। भले ही समझे न लोग मुझे इस दुनिया में। मगर मुझे तो ये दुनिया बहुत ही सुंदर लगती है। इसलिए तन्हा रह कर मैं जिंदगी को जीता हूँ।। मुझे तो बस चिंता बहुत है दुनिया को बनाने वाले की। जिसने कितनी श्रृध्दा और मेहनत से इसे बनाया था। और इसमें पशु-पक्षी के संग इंसानो को भी बसाया था। पशु-पक्षी तो स्नेह प्यार से इसमें रहने लगे। मगर इंसान ही इंसान को इसमें समझ न सका।। सच कहे तो ये दुनिया बहुत सुंदर है। इसमें जीना औ...
जीवन सुख-दुःख का मेला
कविता

जीवन सुख-दुःख का मेला

सुरेश चन्द्र जोशी विनोद नगर (दिल्ली) ******************** जीवन सुख-दुख का मेला मेरे भाई, निशा भी होगी दिवस भी होगा | मत घबराना गमन आगमन से, कुछ संजय सुरेश के बस में न होगा || विधि ने जीवन जिसका रचा होगा, किस तिथि उद्भव, मोक्ष किस तिथि होगा | निशा भी होगी दिवस भी होगा, विषय न संजय का न सुरेश का होगा || मिट्टी तेरी मेरी तो धरा से मिलेगी, संबंध मेरे भाई जब तक है जीवन | आत्मा एक दिन परमात्मा से मिलेगी, है मोहमाया ही गृहस्थ जीवन || शाश्वत है आत्मा शाश्वत ही रहेगी, रहता है दिवस तो निशा भी रहेगी | चली है मेरे भाई जीवन चर्या चलेगी, रहता दिवस तो निशा भी तो रहेगी || नहीं दु:ख करें कभी तन नाशवान, आत्मानुभूति तो सदा ही रहेगी | सत्कर्म सदैव करते रहें तो, सुखानुभूति तो सदा ही रहेगी || परिचय :- सुरेश चन्द्र जोशी शिक्षा : आचार्य, बीएड टीजीटी (संस्कृत) दिल्ली प्रशासन निवासी : विन...
बचपन
कविता

बचपन

मनीष कुमार सिहारे बालोद, (छत्तीसगढ़) ******************** ना कुछ पाने का शौक था ना कुछ खोने का गम था बिना कपड़ा के तन था मिट्टी से सना बदन था मां के हाथों में डंडा कंचा से जेबें तन (तन्यता) था घर में सबका लाडला मै फिर भी मैं अतलंग था बालपन में ऐसे जैसे उड़े गगन पतंग था ना चिंता, ना फिकर किसी का ना खोया किसी में मन था कुछ ऐसा मेरा बचपन था कुछ ऐसा मेरा बचपन था ना कोई छल कपट ना मित्रों में फरेब था मित्रता की एक डोरी बगावत टोली समेत था विद्यालय की वेश भूषा मां पहनाएं शर्ट सफेद था वापसी की संध्या बेला वही शर्ट बलेक (धूल धूल) था मित्रों के साथ में दूर घर से मन मलंग था फिर मां की पूजा-आरती से लाल लाल बदन था कुछ ऐसा मेरा बचपन था कुछ ऐसा मेरा बचपन था ना थिरकते पांव जमीं पर ना थिरकते आसमान था मैं मां का लाडला इस बात का अभिमान था दौड़ धूप ऐसे जैसे बिल्कुल न...
हे नववर्ष अभिनन्दन है…
कविता

हे नववर्ष अभिनन्दन है…

राजेन्द्र कुमार पाण्डेय 'राज' बागबाहरा (छत्तीसगढ़) ******************** हिन्दू नववर्ष तुम्हारा अभिनन्दन है हर्षित है जग सारा करता तुम्हारा वन्दन है सूरज की नवल किरणें करती जग वन्दन है अभिनन्दन-अभिनन्दन नववर्ष तुम्हारा वन्दन है फूले किंशुक पलाश फूली सरसों पीली फूले फूल तीसी नीली-नीली हुलसित पक गई खेतों में गेहूँ की सुनहरी बालियाँ कमल खिली लगी मुस्कुराने ताल हुई हर्षित बागबां महक उठे जब खिले फूल-फूलन खेतों में मेड़ों में सुवासित कछारन कूलन अतृप्त मन प्यासी धड़कन मिटने लगी जलन आनन्दित होकर चुन-चुन गजरा बनाई मालिन धरा ने ओढ़ ली सुनहरी चादर की किरणें मोतियों ज्यों चमकने लगी पत्तों में ओस की बूंदें लहक-लहक लहकने लगी कानों के बूंदें स्मित रक्तिम अधरों पर मुस्कुराती जल बूंदें सतरंगी रंगों से रंगने लगी घर आंगन और बाग बहकने लगी आम अमरैया दहके मन की आग फूले फूल टेसू के ऐसे ...
जुड़े गाँठ पड़ जाती
कविता

जुड़े गाँठ पड़ जाती

अंजनी कुमार चतुर्वेदी निवाड़ी (मध्य प्रदेश) ******************** दोनों तरफ खिचाव बहुत है, इसीलिए रस्सी टूटे। जीवन की आपाधापी में, खून मयी रिश्ते छूटे। है जीवन संग्राम जटिल अति, सब अपने में मगन हुए। धरती को धरती पर छोड़ा, समझ रहे वह गगन छुए। जड़ के बिना कोई भी पौधा, नहीं फूल फल सकता। रहे प्यार से जो अपनों सँग, कभी नहीं है थकता। खींचतान आपस में कर के, चले तोड़ने रिश्ते। जो अपनों को पीड़ा देते, खुद पीड़ा में पिसते। स्वार्थ हो गया सब पर भारी, टूटी सबसे यारी। कहीं खून के रिश्ते टूटे, टूटी रिश्तेदारी। रस्सा कस्सी की रज्जू ज्यों, अतिबल से टूटी है। उसको तोड़ रहे हैं वे, जिनकी किस्मत फूटी है। गर हिल मिल कर रहें साथ में, ताकत बढ़ जाती है। एक साथ जब चलती चींटी, पर्वत चढ़ जाती है। रिश्तों की रज्जू नाजुक है, बहुत अधिक ना खींचें। अपनेपन, स्नेह- प्यार से, ...
लहरें
कविता

लहरें

मालती खलतकर इंदौर (मध्य प्रदेश) ******************** क्यों टकराती हो कूल से जानती नहीं तुम्हें लौट आना होगा पुनः पवन के थपेड़े सहने के लिए तुम लहर हो, नारी हो सहनशक्ति का पर्याय बनो। तलाक के स्थिर जल में तुम्हें बहना नहीं है केवल कूल से टकराकर लौटना होगा प्रत्यागमन के लिए पवन के साथ खेलते समय बीता है बीच तडाग के तड़क तुम्हें त्याग देगा कूल के लिए तुम जानती नहीं, ना समझ पाती हो पानी पवन का वार्तालाप जो स्वयं के सुख के लिए तडाग की सुंदरता के लिए तुम्हें संघर्ष करने के लिए कूल तक भेजते हैं दूर बहुत दूर से तुम्हारा छटपटाना देख उल्सीत हो फिर से पवन पानी मिल तुम्हें धकेलते है अपनी सुंदरता के लिए प्रकृति प्रेमी को निहारने के लिए उसे गुनगुनाने, कलम चलाने के लिए बाध्य करते हैं ताकि इतिहास रचा जा सके जनमानस में स्फुरण भर सके।। परिचय :- इंदौर निवास...
नारी सौंदर्य
कविता

नारी सौंदर्य

नीलू कानू प्रसाद उदलाबारी (पश्चिम बंगाल) ******************** नारी हूं मैं, अपने घर की खूबसूरत, किलकारी हूं मैं, आज बेटी हूं, तो कल किसी और, घर की लक्ष्मी, कभी दुर्गा तो कभी काली, नारी हूं मैं। पूरा संसार चलाने की, ताकत रखती हूं मैं, अपने पिता की शान हूं मैं, मेरी पहचान, मेरे घुंघराले बाल, मेरी एक मुस्कान, जो मेरे पूरे परिवार की, गमों को भुला देती है। नारी की कोमलता इतनी कि, हर कठोरता को पिला देती है। परिचय :- श्रीमती नीलू कानू प्रसाद निवासी : उदलाबारी (पश्चिम बंगाल) घोषणा पत्र : मैं यह प्रमाणित करती हूँ कि मेरी यह रचना स्वरचित एवं मौलिक है। आप भी अपनी कविताएं, कहानियां, लेख, आदि राष्ट्रीय हिन्दी रक्षक मंच पर अपने परिचय एवं छायाचित्र के साथ प्रकाशित करवा सकते हैं, राष्ट्रीय हिन्दी रक्षक मंच पर अपनी कविताएं, कहानियां, लेख, आदि प्रकाशित करवाने हेतु अ...
नव बना रहे हिंदुस्तान
कविता

नव बना रहे हिंदुस्तान

डॉ. निरुपमा नागर इंदौर (मध्यप्रदेश) ******************** संवत् विक्रम, करते हैं तुमको नमन नव ऊष्मा बन लाए नव चितवन है तुमसे नवागत गुड़ी पड़वा चैत्र नवरात्र का है जलवा बैसाखी करती मन पुरवा राजीव लोचन आए पलना झूलेलाल की झांकी महान् नवरोज की भी रखते शान आम्रफल से सज गया उपवन देखो, नव पल्लव, नव धान वसुधैव कुटुंबकम् की तुम पहचान नव निधि साथ लिए नव बना रहे हिंदुस्तान। परिचय :- डॉ. निरुपमा नागर निवास : इंदौर (मध्यप्रदेश) घोषणा पत्र : मैं यह प्रमाणित करती हूँ कि मेरी यह रचना स्वरचित एवं मौलिक है। आप भी अपनी कविताएं, कहानियां, लेख, आदि राष्ट्रीय हिन्दी रक्षक मंच पर अपने परिचय एवं छायाचित्र के साथ प्रकाशित करवा सकते हैं, राष्ट्रीय हिन्दी रक्षक मंच पर अपनी कविताएं, कहानियां, लेख, आदि प्रकाशित करवाने हेतु अपनी कविताएं, कहानियां, लेख, हिंदी में टाईप...