यादों से एक याद चुन लिया है
प्रमेशदीप मानिकपुरी
भोथीडीह, धमतरी (छतीसगढ़)
********************
वक्त के धुप मे चलते-चलते हुये
उष्ण से नित जलते-जलते हुये
सफर मे तेरा साथ चुन लिया है
यादों से ही एक याद चुन लिया है
तू ही इबादत और मोहब्बत मेरी
तू ही दरकार और सरकार मेरी
मैंने वही एक प्रसून चुन लिया है
यादों से ही एक याद चुन लिया है
मधुरस से सराबोर हो ये जीवन
जैसे संगीत से बना हो नया धुन
एकान्त के लिए धुन चुन लिया है
यादों से ही एक याद चुन लिया है
सजदे के लिए रब चुन लिया है
रब को अपना सब चुन लिया है
जीवन में नई कहानी बुन लिया है
यादों से ही एक याद चुन लिया है
सुकून के लिए एकांत चुन लिया
अपने लिए खुद कांटा चुन लिया
नवीन ताना-बाना बुन लिया है
यादों से ही एक याद चुन लिया है
परिचय :- प्रमेशदीप मानिकपुरी
पिता : श्री लीलूदास मानिकपुरी
जन्म : २५/११/१९७८
निवासी : आमाचानी पोस्ट- भोथीडीह जिला- धमतरी (छ...


















