सम्पर्क सुख
ललित शर्मा
खलिहामारी, डिब्रूगढ़ (असम)
********************
रिमोट बटन कमान में,
काम का बदलता रूप
हर काम में डिजीटल
ले रहा है नया रूप
बदलता युग बदला काम
डिजीटल से काम की कमान का
मानव ले रहा मनचाहा सुख
नितप्रतिदिन डिजीटल
का बढ़ता बदलता सुख
कामकाज का प्रचलन,
बनाया सरल
बना लिया है बखूब,
डिजीटल के काम
की आधुनिक पद्धति
बना ली है हर
क्षेत्र के काम में
अपनी बना ली
एक स्मार्ट गति
दिखता है
डिजीटल का काम
अनोखा और अद्भुत
हाथ से काम की आदतें
वे आदते देखने
को मिल नहीं रही
जिधर देखो
वे हाथ की विद्याये
डिजीटल के भरोसे
अब गई सबकी छूट
और अब डिजीटल से ही
नजर आता है
कैसे कितना
बदल डाला है
डिजीटल का युग
डिजीटल से देख
रहा स्थानों को
डिजीटल से
देखता है सब रुट
कर रहा है हर मानव काम,
काम कर लिया है आसान
जीवनशैली में हर
व्यक्ति की भागदौड़
डिजीटल के भरोसे ही
ले आय...