घर की रौनक
किरण पोरवाल
सांवेर रोड उज्जैन (मध्य प्रदेश)
********************
माँ के मन का
भाव जो जाने,
दिल का हर
अरमान वो जाने,
खुशी के पल
देती वो हर क्षण,
कीमत पहचाने
वो हर पल,
घड़ी समय पल
को पहचाने,
दुख सुख की
परवाह वो करती,
आदर्श चरित्र
बेटी वो होती।
गम को कोसो
दूर है रखती,
बिन बेटी के
आँगन है सुना,
बिन बेटी के
त्यौहार भी सुना,
खुशीयाँ आये
आने से द्वार,
शुभ मंगल
होवे सब काज।
परिचय : किरण पोरवाल
पति : विजय पोरवाल
निवासी : सांवेर रोड उज्जैन (मध्य प्रदेश)
शिक्षा : बी.कॉम इन कॉमर्स
व्यवसाय : बिजनेस वूमेन
विशिष्ट उपलब्धियां :
१. अंतर्राष्ट्रीय साहित्य मित्र मंडल जबलपुर से सम्मानित
२. अंतर्राष्ट्रीय शिक्षक संचेतना उज्जैन से सम्मानित
३. १५००+ कविताओं की रचना व भजनो की रचना
रूचि : कविता लेखन, चित्रकला, पॉटरी, मंडला आर्ट एवं संगीत
घोषणा पत्र : मैं यह प्रमाणित क...

















