मशाल
धैर्यशील येवले
इंदौर (मध्य प्रदेश)
********************
कलम को चिराग बना कर
अज्ञान का तमस फ़ना कर
सोया है सदियों से वो
जगा उसे शोला बना कर
अहिंसक है या नपुंसक
पूछ उससे मर्द बना कर
कुछ मूषक है कुछ विदुषक
ला सामने शेर बना कर
जिसने इसे सुलाये रखा
पेश कर गुनहगार बना कर
रोक ले जाने वालों को
वो जा रहे बात बना कर
मुझे ज़मीर जिंदा चाहिए
लाना मत मुर्दा बना कर
नूर पर डाल रखा पर्दा
जला उसे आग बना कर
दिया है धोका लोगो को
भेड़िये को भेड़ बना कर
हर तरफ उजाला कर दिया
कलम को मशाल बना कर
परिचय :- धैर्यशील येवले
जन्म : ३१ अगस्त १९६३
शिक्षा : एम कॉम सेवासदन महाविद्याल बुरहानपुर म. प्र. से
सम्प्रति : १९८७ बैच के सीधी भर्ती के पुलिस उप निरीक्षक वर्तमान में पुलिस निरीक्षक के पद पर पीटीसी इंदौर में पदस्थ।
सम्मान : राष्ट्रीय हिंदी रक्षक मंच इंदौर hindirakshak.com द्वार...