बहुत हो चुका
धैर्यशील येवले
इंदौर (मध्य प्रदेश)
********************
धर कर भेष हलधर का
मजमा जमा विषधर का
स्वार्थियों की भीड़ से
परेशान व्यक्ति घर घर का
ऐसी क्या आन पड़ी विपत्ति
जो तोड़ रहे देश की संपत्ति
फैला रखी है अराजकता
अब लेनी ही होगी आपत्ति
देशप्रेमी नही करते ऐसा कर्म
इनके कृत्यों से आ रही शर्म
ईंट का जवाब पत्थर से दो
निभाओ अब अपना राजधर्म
राष्ट्र हितो की सुध लो
अब विषधरों को कुचलो
भय बिन होत न प्रीत
अब धनुष की प्रत्यंचा खिचलो
वो करने लगे एलान ए जंग
कर रहे हर मर्यादा भंग
करो कार्यवाही कारगर
समूचा राष्ट्र खड़ा तुम्हारे संग
परिचय :- धैर्यशील येवले
जन्म : ३१ अगस्त १९६३
शिक्षा : एम कॉम सेवासदन महाविद्याल बुरहानपुर म. प्र. से
सम्प्रति : १९८७ बैच के सीधी भर्ती के पुलिस उप निरीक्षक वर्तमान में पुलिस निरीक्षक के पद पर पीटीसी इंदौर में पदस्थ।
सम्मान : राष्ट्रीय हिंदी रक्षक मंच इंदौर hindirakshak.com द्व...























