दीपावली त्यौहार
विरेन्द्र कुमार यादव
गौरा बस्ती (उत्तर-प्रदेश)
********************
दीपावली त्यौहार का आगमन
आने वाला दीपावली का त्यौहार है,
वीरेन्द्र यादव का सादर नमस्कार है।
जो दीपावली का त्यौहार आ जाये,
सबके चेहरे पर खुशियाँ छा जाये।
दीपावली के बोनस का सबको है इन्तजार,
देखों आने वाला है दीपावली खुशियों का त्यौहार।
जो दीपावली का बोनस सबका आ जाये,
सबका मन प्रसन्नऔर प्रफुल्लित हो जाये।
दियों की रोशनी से सज जाता हमारा घर-द्वार,
हम एक-दूसरे को खुशी-खुशी बांटते हैं उपहार।
यह त्यौहार भाई-चारे का सौहार्दपूर्ण व्यवहार बनाये,
एक-दूसरे को गले से गले मिलना सिखलाये।
सब बच्चे मिल फुलझडियाँ छुडाये,
खुशी-खुशी एक-दूसरे को मिठाई खिलाये।
इस त्यौहार में जो करे पटाखो से मनमानी,
उसको वो याद दिला दे उसकी नानी।
जो पटाखे फोड़ने से पहले पास रखे पानी,
वही है सच्चे व अच्छे माँ-बाप होने की निशानी।
हम इस दिन बच्चों को बिल्कुल नहीं डा...























