कृत्रिम संकल्प
कुमार जितेन्द्र
बाड़मेर (राजस्थान)
********************
कृत्रिम संकल्प, कृत्रिम इंसान l
लिया संकल्प पेड़ लगाने का ll
फोटो खिंचवा के दिखाने का l
एक दिन सुर्खियां में आने का ll
सेल्फी खिच, इंसान मुस्कुराए l
धरा चिंतित, पौधे मुरझाए ll
कब बड़े होंगे छोटे पौधे l
बूढ़े पेड़ चिंतित खड़े ll
सोचने को मजबूर हुए पेड़ l
सब एक दिन के माली खड़े ll
कौन पानी - कौन खाद देंगा l
ये कैसा संकल्प लिया इंसान ll
कृत्रिम संकल्प, कृत्रिम इंसान l
लिया संकल्प पेड़ लगाने का ll
परिचय :- नाम :- कुमार जितेन्द्र (कवि, लेखक, विश्लेषक, वरिष्ठ अध्यापक - गणित)
माता :- पुष्पा देवी
पिता :- माला राम
जन्म दिनांक :- ०५. ०५.१९८९
शिक्षा :- स्नाकोतर राजनीति विज्ञान, बी. एससी. (गणित) , बी.एड (यूके सिंह देवल मेमोरियल कॉलेज भीनमाल - एम. डी. एस. यू. अजमेर)
निवास :- सिवाना, जिला - बाड़मेर (राजस्थान)
सम्प्रति :- वरिष्ठ अध्यापक
सम्म...