महात्मा गांधी
गगन खरे क्षितिज
कोदरिया मंहू (मध्य प्रदेश)
********************
हे राम जीने की जीवनशैली
को परिपूर्ण कर समाज
राष्ट्र को नई दिशा देकर,
राम जो ईष्ट है हम सबके
अन्तर आत्मा से उनकी
अंतिम सांसों से निकला,
बापू महात्मा गांधी से
अमर वाणी बनकर
हे राम, हे राम, हे राम
भारत की अन्तरात्मा
में बस गए है।
एकता, अखंडता, धर्मनिरपेक्षता
सनातनधर्म की पहचान बनें
इंसानियत को सर्वोपरि रखा
चल पड़े सबको जोड़ने,
जुड़ने स्वतंत्र भारत के लिए
जनहित में, देशहित में,
हिंसा के खिलाफ थे
अंहिसा से जीत लिया भारत को
प्रगतिशील भारत की नींव रखी
इसलिए आज भी भारत की
अन्तरात्मा में बस गए।
मां का स्वरूप लिए उनका
पूरा साथ दिया पत्नी ने
सारथी बन अग्रणीय रही
मां कस्तूरबा गांधी उन्हें कभी
अपने पथ से विचलित नहीं होने दिया
गगन मातृभूमि के लिए,
स्वतंत्र भारत के लिए अपनी
जिम्मेदारियों कभी पिछे नहीं ...