पितर हमारे
डॉ. कोशी सिन्हा
अलीगंज (लखनऊ)
********************
पितृ पक्ष में सारे पितर हमारे
आशीषों संग धरा पर हैं पधारे
स्वागत है मन -प्राण व आत्मा से
उनके प्रेम से हृदय हमने हैं सँवारे
शुभ्र स्नेह व आशीषों से भरे हम
जीते हैं उनकी स्मृतियों के सहारे
प्रतिदान उनके दान का है असंभव
भाव-सुमन अर्पित, फल्गु के किनारे
उनके बताये आदर्शों पर चलकर
हम बनायें उन्हें, सदा ही परम सुखारे।
परिचय :- डॉ. कोशी सिन्हा
पूरा नाम : डॉ. कौशलेश कुमारी सिन्हा
निवासी : अलीगंज लखनऊ
शिक्षा : एम.ए.,पी एच डी, बी.एड., स्नातक कक्षा और उच्चतर माध्यमिक कक्षाओं में अध्यापन
साहित्य सेवा : दूरदर्शन एवं आकाशवाणी में काव्य पाठ, विभिन्न पत्र पत्रिकाओं में गद्य, पद्य विधा में लेखन,
प्रकाशित पुस्तक : "अस्माकं संस्कृति," (संस्कृत भाषा में)
सम्मान : नव सृजन संस्था द्वारा "हिन्दी रत्न" सम्मान से सम्मानित, मु...