आने की आहट का डर
डॉ. सुभाष कुमार नौहवार
मोदीपुरम, मेरठ (उत्तर प्रदेश)
********************
जब डॉ. ने गर्भवती महिला को बताया कि आने वाला शिशु एक लड़की है, तब बेटे की चाह रखने वाली माँ का चेहरा उतर गया और वह उदास हो गई। इसका शिशु पर क्या असर पड़ा होगा?
सुनिए उसकी व्यथा कथा...
हे माँ! मेरे आने की आहट से तू उदास हो गई!
क्या हो गया तुझे? तू किन ख्यालों में खो गई?
अभी तो एक अनकही कहानी हूँ मैं,
तुम दोनों के प्यार की निशानी हूँ मैं ।
सोचा था कि मैं तुम्हारी तमन्ना की तान हूँ
ममता से भरी तुम्हारी लोरी का गान हूँ।
पर तुम्हारी उदासी ने मुझे आहत किया है,
रूढिवादिता का मेरे दिल पर आघात किया है।
मैं तो तुम्हारी माँ बनने की पूर्ण हुई अर्जी हूँ,
स्वयं तो कुछ नहीं मैं, ईश्वर की मर्जी हूँ।
पर माँ अब ऐसा लगता है कि
तेरी कोख भी मेरे लिए पराई है,
लोग तो क्या कहेंगे तूने तो खुद ही पूछ लिया मुझसे
कि तू इ...