अमर
रचयिता : संजय वर्मा "दॄष्टि"
वृक्ष के तले चौपाल
जहाँ बैठकर पायल की रुनझुन
बहक जाता था दिल
दिल जवां
हो जाता था इश्क
आज उसी वृक्ष तले
चौपाल पर इश्क
खोजते
विकास के नए आयाम में
खुद चुकी चौपाल
वृक्ष नदारद
धुंधलाई आँखों से
घूम हुए का पता पूछते
लोग कहते क्या पता?
समय बदला
घूम हुई पायल की रुनझुन
इश्क हुआ घूम
पास की टाल में
लकड़ी का ढेर
कटे पेड़ की लकड़ी
गूंगी हुई लकड़ी
निहार रही लकड़ी के टाल से
मौत आई
उसी इश्क की लकड़ी से जलाया मुझे
रूह तृप्त हुई
हुआ स्वर्ग नसीब
इश्क ऐसे हुआ अमर
परिचय :- नाम :- संजय वर्मा "दॄष्टि" पिता :- श्री शांतीलालजी वर्मा
जन्म तिथि :- २ - मई -१९६२ (उज्जैन )
शिक्षा :- आय टी आय
व्यवसाय :- ड़ी एम (जल संसाधन विभाग )
प्रकाशन :- देश - विदेश की विभिन्न पत्र - पत्रिकाओं में रचनाएँ व समाचार पत्रों में निरंतर पत्र और रचनाओं का प्रकाशन, प्रकाशित काव्य कृति...