जल जीवन का आधार
गोविन्द सरावत मीणा "गोविमी"
बमोरी, गुना (मध्यप्रदेश)
********************
करें सुरक्षित बूंद-बूंद जल,
है जीवन का एक आधार।।
धधक उठेगी पावक चहुंदिश,
धरणी जाएगी हो वीरान।
नही करेंगे खग-मृग विचरण
नही होंगे सौम्य-सुरभित मैदान।
नही होंगे जन-जंगल-जीवन,
क्षिति-क्षितिज व घर-द्वार।
करें सुरक्षित बूंद-बून्द जल,
है जीवन का एक आधार।।
थम जाएंगी लहरें सिंधु की,
जायेंगे तट नदियों के सूख।
डावर-खाई ज्वाला उगलेंगे
निर्झरी कंठ जाएंगे हो मूक।
छम-छम पावसी-पायल की,
मिट जाएगी सरस् झंकार।
करें सुरक्षित बून्द-बून्द जल,
है जीवन का एक आधार।।
नही खिलेंगे गुल गुलशन में
मधुवन नीरस हो जायेगा।
कहो! कृष्ण किस कदम, बैठ
मुरली सुमधुर फिर बजायेगा।
मिट जाएगी सभ्यता-संस्कृति,
बच न पायेंगे सु-संस्कार।
करें सुरक्षित बून्द-बून्द जल,
है जीवन का एक आधार।।
स्वर्ण-रजत से हिंम बिन्दु
नई प्रातः...





















