आना चाहती हो मगर…
आशीष तिवारी "निर्मल"
रीवा मध्यप्रदेश
********************
ये बात तुम नही तुम्हारे नैन कहते हैं
मुुझसे मिलने को बड़े बेचैन रहते हैं।
आना तो चाहती हो मगर आओ कैसे?
कसमकस में तुम्हारे दिन-रैन रहते हैं।
उठवा लेने की धमकी देती हो मुझको
जब कि मेरे बंगले पे गनमैन रहते हैं।
'निर्मल' पावन गंगा ही ना समझ मुझे
हम कभी 'गोवा',कभी 'उज्जैन' रहते हैं।
मेरी शख्सियत का अंदाजा न लगा तू
तेरे मुहल्ले में मेरे 'जबरा फैन' रहते हैं।
परिचय :- आशीष तिवारी निर्मल का जन्म मध्य प्रदेश के रीवा जिले के लालगांव कस्बे में सितंबर १९९० में हुआ। बचपन से ही ठहाके लगवा देने की सरल शैली व हिंदी और लोकभाषा बघेली पर लेखन करने की प्रबल इच्छाशक्ति ने आपको अल्प समय में ही कवि सम्मेलन मंच, आकाशवाणी, पत्र-पत्रिका व दूरदर्शन तक पहुँचा दीया। कई साहित्यिक संस्थाओं से सम्मानित युवा कवि आशीष तिवारी निर्मल वर्त...