हुनर बदलने का
सपना मिश्रा
मुंबई (महाराष्ट्र)
********************
वक्त बदलता है तो
हालात बदलते हैं
लोग बदलते हैं तो
जज्बात बदलता है
किस्मत बदलती है तो
जीवन बदलता है
जीवन बदलता है तो
एहसास बदलते हैं
एहसास बदलते हैं तो
अपने बदलते हैं
बदलने का हुनर तो
पूरी दुनिया के पास है
वादा करके निभाने में
बड़ा फर्क होता है
कोई पाकर बदलता है तो
कोई खोकर बदलता है
नतीजे बदलते हैं तो
रिश्ते भी बदलते हैं
यह हुनर है या फितरत
मौसम से भी ज्यादा
इंसान बदलते हैं...
परिचय :- सपना मिश्रा
निवासी : मुंबई (महाराष्ट्र)
घोषणा पत्र : मैं यह प्रमाणित करती हूँ कि मेरी यह रचना स्वरचित एवं मौलिक है।
आप भी अपनी कविताएं, कहानियां, लेख, आदि राष्ट्रीय हिंदी रक्षक मंच पर अपने परिचय एवं फोटो के साथ प्रकाशित करवा सकते हैं, राष्ट्रीयहिंदी रक्षक मंच पर अपनी कविताएं, कहानियां, लेख, आदि प्रकाशित करवाने हेतु अपनी कविताएं, कहानियां, लेख,...