विश्व-वेदना
ओमप्रकाश सिंह
चंपारण (बिहार)
********************
फैल गई है पूरे विश्व मे
कोरोना वायरस महामारी।
क्षण क्षण पल पल कोहराम मची है
महाविनाश की आहट भारी
मानवता खतरे में है यह
वायरस है अति प्रलयंकारी
ज्ञान विज्ञान में जो चढे बढे है
उनकी भी नही चलती होशियारी।
फैल चुकी है पूरे विश्व मे
कोरोना वायरस महामारी
छुआछूत से फैल रही है
मानवता पर यह संकट भारी
चीन राष्ट्र की कुचक्र चाल से
सिसक रही मानवता सारी
राष्ट्र धर्म पुकार रही है
यह समय अति है विस्यमकारी
विश्व गुरु फिर राष्ट्र बनेगा
जन जन का उद्धार करेगा
अध्यात्म योग संबल बनेगा
सत्य सनातन फिर उभरेगा
मानवता का दर्द मिटेगा
फिर से सुख शांति बढ़ेगा
वायरस का अब अन्त निकट है
वह छन आयगा मंगलकारी
.
परिचय :- ओमप्रकाश सिंह (शिक्षक मध्य विद्यालय रूपहारा)
ग्राम - गंगापीपर
जिला - पूर्वी चंपारण (बिहार)
सम्मान - हिंदी रक्षक मंच इंदौर (hindirakshak.com) द्वारा ...