तेरा अहसास …
डॉ. प्रताप मोहन "भारतीय"
ओमेक्स पार्क- वुड-बद्दी
********************
दूर होकर भी जो
तुम्हारे पास होने का
कराता है आभास
वही कहलाता हैं अहसास।
*******
जब भी मुझे तुम्हारे पास
होने का एहसास होता है
वह पल मेरे लिए
बहुत खास होता है।
*******
अहसास से हमें
मानसिक बल मिलता है।
उसी के आशा से
सुनहरा कल मिलता है ।
*******
अहसास खत्म होने से
रिश्ता खत्म हो जाता है
क्योंकि बंधन रिश्तों का नहीं
बल्कि अहसास का होता है।
*******
दूर रहकर भी तेरा
अहसास होता है।
तू सामने नही पर हर
ख्वाब में साथ होता है।
*******
अहसास आशा
उम्मीद जगाये रखता है।
दूर होकर भी प्रियतम को
पास बनाए रखता है।
*******
जीने के लिये जैसे
जरूरी है सांस।
वैसे ही जरूरी है
हर वक्त तेरा अहसास।
परिचय : डॉ. प्रताप मोहन "भारतीय"
निवासी : चिनार-२ ओमेक्स पार्क- वुड-बद्दी
घोषणा : मैं यह शपथ पूर्वक घोषणा क...