आपको प्रणाम दादा
देव कवड़कर
बेतूल मध्य प्रदेश
********************
आपको प्रणाम दादा आपको प्रणाम माता
जहां-तहां बैठे नौजवानों को प्रणाम है।
धर्म कर्म करते जो वतन पे मरते हैं
सखा गोप सभी ज्ञानवानो को प्रणाम है।।
राह में रुक के नहीं जो फर्ज से डिगे नहीं
जो अस्मिता बचाते सूझवानों को प्रणाम है।
रक्त वही धन्य है जो देश हित काम आये
शोर्य के प्रतीक शोर्यवानों को प्रणाम है।।
कोरोना का रोना देखो विश्व परेशान पूरा
संक्रमित वायरस हमको हटाना है।
कुछ दूरियां बना के मांस्क मुंह पे लगा के
बार-बार हाथ मुंह साबुन से धोना है।।
जनता कर्फ्यू लगा के शासन का साथ देके
सब परिवार संग घर पे ही रहना है।
शासन सहयोग से गति अवरोध कर
जीतकर जंग बड़ी भारत को तरना है।।
https://youtu.be/Lk_--l-2NxQ
.
परिचय : देव कवड़कर बेतूल मध्य प्रदेश
आप भी अपनी कविताएं, कहानियां, लेख, आदि हिंदी रक्षक मंच पर अपने परिचय एवं फोटो के साथ प्रकाश...













