मेरी माँ
किरण पोरवाल
सांवेर रोड उज्जैन (मध्य प्रदेश)
********************
हर पल जीना हर पल मरना,
संघर्ष भरा जीवन है मां का,
एक पल में खुशियां है उसके,
एक पल गम भरा हे माँ,
मन की बातें मन में रखती,
चुप चुप कर कोने में रोती,
एक आंख में खुशियां उसके,
एक आंख में आंसू है मां,
संघर्ष भरा जीवन है मां का,
कहीं कुआं कही खाई है,
फिर भी खुशियां है झोली में,
प्यार भरा आंचल हे माँ,
नहीं सिलवटे मस्तक पर उसके,
आंखों में है नेह भरा,
प्यार की प्रतिमा है मां मेरी,
आंचल मे हे प्यार भरा,
मेहनती विवेकी अदम्य हे साहस,
निडर बहादुर सुंदर है मां,
पढ़ी-लिखी अनपढ़ कैसी भी,
मन को पढ़ लेती है मां,
बच्चों का विश्वास मनोबल,
मन की बातें समझती मां।
परिचय : किरण पोरवाल
पति : विजय पोरवाल
निवासी : सांवेर रोड उज्जैन (मध्य प्रदेश)
शिक्षा : बी.कॉम इन कॉमर्स
व्यवसाय : बिजनेस वूमेन
विशिष्ट उपलब्धिया...