भारतीय भाषाओं की रानी हिंदी
डॉ. किरन अवस्थी
मिनियापोलिसम (अमेरिका)
********************
साठ प्रतिशत जनता भारत की
बोल रही है हिंदी
सर्वाधिक जन द्वारा भारत में
फूल रही है हिंदी
कंप्यूटर पे खरी उतरी
उसका साथ निभाती है हिंदी
प्रत्येक ध्वनि का पृथक चिह्न है
जो बोलें,सो लिखती है हिंदी
आज विदेशों में भी
फलीभूत है हिंदी
भारत की तो है ही
फिजी,गयाना माॅरिशस में भी
गाई जाती है हिंदी
म्यांमार, भूटान,
नेपाल, सिंगापुर
इंडोनेशिया, युगांडा,यमन
त्रिनिदाद, थाईलैंड,
न्यूजीलैंड सहित
लगभग पच्चिस देशों में
80 करोड़ की आबादी
बोल रही है हिंदी
सबका करती सम्मान है हिंदी
विकासमान भाषा है हिंदी
संपर्क में आई हर भाषा
के शब्दों को अपनाती है हिंदी
हर भाषा का सम्मान करें हम
शीर्ष पर रखें हम हिंदी।।
परिचय :- डॉ. किरन अवस्थी
सम्प्रति : सेवा निवृत्त लेक्चरर
निवासी : सिलिकॉन सिटी इंदौर (मध्य प्रदेश)
वर्तमा...



