
सूर्य कुमार
बहराइच, (उत्तर प्रदेश)
********************
मैं भी कभी ज़ुबान थी
ज़बान की ज़ुबान थी
मैं भी कभी ज़ुबान थी
सच बोलने को तरस गयी
सच का कभी विधान थी
उसूलों का मैं ही बयान थी
मैं भी कभी ज़ुबान थी
क्या आज ये सब हो गया
माया में मोह फँस गया
छल-कपट में धँस गयी मैं
मैं बेशक़ीमत गुमान थी
मैं भी कभी ज़ुबान थी
हर यक़ीन की जान थी
पुरखों की आन-बान थी
अद्भुत ही मेरी शान थी
गूँगों की मैं पहचान थी
मैं भी कभी ज़ुबान थी
दिमाग़ की तरंग थी
दिलों की मैं उमंग थी
जज़्बों का मैं ही रंग थी
जवानी की अनंग थी
जिह्वा की भाषा थी
ग़रीब की आशा थी
नेताओं का सम्मान थी
विश्वास और मान थी
मैं भी कभी ज़ुबान थी
ज़बान मेरी मात थी
वो ही सही सौग़ात थी
इज़्ज़त उसी से थी मेरी
उसकी भी इज़्ज़त मैं ही थी
मैं भी कभी ज़ुबान थी
इन्सान का ईमान थी
मुझसे जुड़ा समाज था
मुहब्बत का पैग़ाम थी
मुझसे बदलता देश था
शाइरों का उन्वान थी
शहीदों का सम्मान थी
क्रांति की अनुगूँज थी
इंकलाब का अंदाज़ थी
मैं भी कभी ज़ुबान थी
(ज़ुबान/ज़ुबां का अर्थ है जिह्वा और ज़बान/ज़बां का अर्थ है भाषा)
निवासी : देवग्राम, पयागपुर, बहराइच, (उत्तर प्रदेश)
विशेष : लेखक भारत यात्रा ट्रस्ट के ट्रस्टी, गांधी निष्ठ समाजवादी हैं)
घोषणा पत्र : मैं यह प्रमाणित करता हूँ कि सर्वाधिकार सुरक्षित मेरी यह रचना, स्वरचित एवं मौलिक है।
आप भी अपनी कविताएं, कहानियां, लेख, आदि राष्ट्रीय हिन्दी रक्षक मंच पर अपने परिचय एवं छायाचित्र के साथ प्रकाशित करवा सकते हैं, राष्ट्रीय हिन्दी रक्षक मंच पर अपनी कविताएं, कहानियां, लेख, आदि प्रकाशित करवाने हेतु अपनी कविताएं, कहानियां, लेख, हिंदी में टाईप करके हमें hindirakshak17@gmail.com पर अणु डाक (मेल) कीजिये, अणु डाक करने के बाद हमे हमारे नंबर ९८२७३ ६०३६० पर सूचित अवश्य करें …🙏🏻
आपको यह रचना अच्छी लगे तो साझा अवश्य कीजिये और पढते रहे hindirakshak.com राष्ट्रीय हिन्दी रक्षक मंच से जुड़ने व कविताएं, कहानियां, लेख, आदि अपने चलभाष प YouTubeर प्राप्त करने हेतु राष्ट्रीय हिन्दी रक्षक मंच की इस लिंक को खोलें और लाइक करें 👉 hindi rakshak manch 👈… राष्ट्रीय हिन्दी रक्षक मंच का सदस्य बनने हेतु अपने चलभाष पर पहले हमारा चलभाष क्रमांक ९८२७३ ६०३६० सुरक्षित कर लें फिर उस पर अपना नाम और कृपया मुझे जोड़ें लिखकर हमें भेजें…🙏🏻



















