Monday, January 12राष्ट्रीय हिन्दी रक्षक मंच पर आपका स्वागत है... अभी सम्पर्क करें ९८२७३६०३६०

हिंदी हमारी शान है

संजय वर्मा “दॄष्टि”
मनावर (धार)
********************

हिंदी हमारी शान है हमको
इस पर अभिमान है
सीधी इसकी तान है,
यही तो इसकी पहचान है।

अंग्रेजी को मत घोलो
बोलना है तो शुद्ध हिंदी बोलो
हिंदी में ही कार्य करों भाषा
सम्मान पर उपकार करो।

वतन है हिन्दोस्तां हमारा
हिंदी बोलने से लगता प्यारा
हिंदी वैज्ञानिक भाषा है
बोलो इससे ही तो जगत सारा।

धर्मनिरपेक्षता की हर जुबान पर
बैठा जीवन सारा है
बोलो हिंदी लिखो हिंदी,
पढ़ो हिंदी सब यही तो नारा है।

परिचयसंजय वर्मा “दॄष्टि”
पिता : श्री शांतीलालजी वर्मा
जन्म तिथि : २ मई १९६२ (उज्जैन)

शिक्षा : आय टी आय
निवासी : मनावर, धार (मध्य प्रदेश)
व्यवसाय : ड़ी एम (जल संसाधन विभाग)
प्रकाशन : देश-विदेश की विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में रचनाएँ व समाचार पत्रों में निरंतर पत्र और रचनाओं का प्रकाशन, प्रकाशित काव्य कृति “दरवाजे पर दस्तक”, खट्टे मीठे रिश्ते उपन्यास कनाडा-अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर विश्व के ६५ रचनाकारों में लेखनीयता में सहभागिता
सम्मान : राष्ट्रीय हिंदी रक्षक मंच इंदौर द्वारा “संकल्प शिरोमणि राष्ट्रीय सम्मान २०२३” से सम्मानित, भारत की और से सम्मान – २०१५, अनेक साहित्यिक संस्थाओं से सम्मानित
संस्थाओं से सम्बद्धता : शब्दप्रवाह उज्जैन, यशधारा – धार, मगसम दिल्ली, राष्ट्रीय हिन्दी रक्षक मंच इंदौर (म.प्र.)
काव्य पाठ : काव्य मंच/आकाशवाणी/ पर काव्य पाठ, शगुन काव्य मंच
घोषणा पत्र : मैं यह प्रमाणित करता हूँ कि मेरी यह रचना स्वरचित एवं मौलिक है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *