केदार प्रसाद चौहान (के.पी. चौहान)
गुरान (सांवेर) इंदौर
******************
नारी को जो समझे बेचारी।
वह नर हे बड़ा अत्याचारी।।
नारी को भी अब निडर होना चाहिए।
अपनी रक्षा के लिए स्वयं लीडर होना चाहिए।।
छोड़कर मान मर्यादा अब माता सीता वाली।
बन जाओ रणचंडी नवदुर्गा और काली।।
देखकर माथे का सिंदूर।
समझे ना कोई मजबूर।।
नारी तेरे हाथों से अब कमाल होना चाहिए।
एक खंजर के वार से दरिंदों का चेहरा लाल होना चाहिए।।
कैसे समझाएंगे इनको यह आदमखोर दरिंदे हैं।
डूब मरो कानून के रखवालों जब तक जुल्मी जिंदे हैं।।
नजर उठा कर देख ना सके इनकी आंखें फोड़ देना चाहिए।
काट कर दोनों हाथ पैर तोड़ देना चाहिए।।
बीच चौराहे सूली पर टांग कर सजा देना चाहिए।
केरोसिन डालकर इन दरिंदो को भी आग लगा देना चाहिए।।
निवासी – गुरान (सांवेर) इंदौर
आप भी अपनी कविताएं, कहानियां, लेख, आदि हिंदी रक्षक मंच पर अपने परिचय एवं फोटो के साथ प्रकाशित करवा सकते हैं, हिंदी रक्षक मंच पर अपनी कविताएं, कहानियां, लेख, आदि प्रकाशित करवाने हेतु अपनी कविताएं, कहानियां, लेख, हिंदी में टाईप करके हमें hindirakshak17@gmail.com पर अणु डाक (मेल) कीजिये, अणु डाक करने के बाद हमे हमारे नंबर ९८२७३ ६०३६० पर सूचित अवश्य करें … और अपनी कविताएं, लेख पढ़ें अपने चलभाष पर या गूगल पर www.hindirakshak.com खोजें…🙏🏻
आपको यह रचना अच्छी लगे तो साझा जरुर कीजिये और पढते रहे hindirakshak.com हिंदी रक्षक मंच से जुड़ने व कविताएं, कहानियां, लेख, आदि अपने चलभाष पर प्राप्त करने हेतु हिंदी रक्षक मंच की इस लिंक को खोलें और लाइक करें 👉🏻हिंदी रक्षक मंच👈🏻 हिंदी रक्षक मंच की इस लिंक को खोलें और लाइक करें … हिंदी रक्षक मंच का सदस्य बनने हेतु अपने चलभाष पर पहले हमारा चलभाष क्रमांक ९८२७३ ६०३६० सुरक्षित कर लें फिर उस पर अपना नाम और कृपया मुझे जोड़ें लिखकर हमें भेजें…






















