
अंजनी कुमार चतुर्वेदी “श्रीकांत”
निवाड़ी (मध्य प्रदेश)
********************
गुरु बिन ज्ञान न हुआ किसी को,
सारी दुनिया जाने।
राम कृष्ण पहुँचे उज्जैनी,
गुरु से शिक्षा पाने।
सांदीपनि आश्रम में प्रभु ने,
ज्ञान उन्हीं से पाया।
सांदीपनि गुरु से शिक्षा ली,
सुयश जगत में छाया।
गुरु बिन ज्ञान भेद बिन चोरी,
संभव कभी न होता।
गुरु का शुभाशीष पा शिक्षित,
हो जाता है तोता।
राम-राम रटकर तोते का,
जन्म सफल हो जाता।
देह त्याग कर पिंजरित पंछी,
प्रभु से सद्गति पाता।
गुरु बिन ज्ञान बताओ जग में,
भला किसी ने पाया?
शिक्षित वंदित हुआ वही जो,
गुरु चरणों में आया।
गुरु की कृपा प्राप्त कर मूरख,
हो जाता है ज्ञानी।
गुरु बिन ज्ञान नहीं मिलता है,
सदगुरुओं की वानी।
गुरु चाहे प्रतिमा स्वरूप हो,
गुरु है बहुत जरूरी।
बिन गुरु जीवन भर रहती है,
दिव्य ज्ञान से दूरी।
उर का अंधकार गुरु के बिन,
कभी नहीं कटता है।
बिन गुरु जीवन का त्रिताप भी,
कभी नहीं घटता है।
ज्ञान पिपासा कभी शिष्य की,
गुरु बिन शांत न होती।
गुरु के बिना नहीं मिलते हैं,
कभी ज्ञान के मोती।
करें वंदना पूजन, अर्चन,
गुरु को शीश नवाएं।
शुभाशीष पाकर गुरुवर से,
सुखमय जीवन पाएं।
परिचय :– अंजनी कुमार चतुर्वेदी “श्रीकांत”
निवासी : निवाड़ी (मध्य प्रदेश)
शिक्षा : एम.एस.सी एम.एड स्वर्ण पदक प्राप्त
सम्प्रति : वरिष्ठ व्याख्याता शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक २ निवाड़ी
घोषणा पत्र : मैं यह प्रमाणित करता हूँ कि सर्वाधिकार सुरक्षित मेरी यह रचना, स्वरचित एवं मौलिक है।
आप भी अपनी कविताएं, कहानियां, लेख, आदि राष्ट्रीय हिन्दी रक्षक मंच पर अपने परिचय एवं छायाचित्र के साथ प्रकाशित करवा सकते हैं, राष्ट्रीय हिन्दी रक्षक मंच पर अपनी कविताएं, कहानियां, लेख, आदि प्रकाशित करवाने हेतु अपनी कविताएं, कहानियां, लेख, हिंदी में टाईप करके हमें hindirakshak17@gmail.com पर अणु डाक (मेल) कीजिये, अणु डाक करने के बाद हमे हमारे नंबर ९८२७३ ६०३६० पर सूचित अवश्य करें …🙏🏻
आपको यह रचना अच्छी लगे तो साझा अवश्य कीजिये और पढते रहे hindirakshak.com राष्ट्रीय हिन्दी रक्षक मंच से जुड़ने व कविताएं, कहानियां, लेख, आदि अपने चलभाष पर प्राप्त करने हेतु राष्ट्रीय हिन्दी रक्षक मंच की इस लिंक को खोलें और लाइक करें 👉 hindi rakshak manch 👈… राष्ट्रीय हिन्दी रक्षक मंच का सदस्य बनने हेतु अपने चलभाष पर पहले हमारा चलभाष क्रमांक ९८२७३ ६०३६० सुरक्षित कर लें फिर उस पर अपना नाम और कृपया मुझे जोड़ें लिखकर हमें भेजें…🙏🏻






















