
महू: कमला नगर रहवासी संघ, महू के तत्वाधान में गणेशोत्सव समिति द्वारा आयोजित अभा साहित्य परिषद, महू का कवि सम्मेलन तेज बारिश के मध्य संपन्न हुआ। डॉ रीता उपमन्यु द्वारा सभी कवियों के भाल पर तिलक लगा अगवानी की। कवियों द्वारा सुनाई गई रचनायें मध्यरात्रि तक श्रोताओं को गुदगुदाती रहीं …हास्य श्रंगार, वीर रस व ओज की वारिश जब कवि मुख से प्रस्फुटित हुई मेघों की बारिश भी नीरस हो चली थी। धीरेंद्र कुमार जोशी द्वारा किया गया संचालन श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर वातावरण में रोमांच पैदा कर रहा था।

इस सुअवसर को हमारे परिषद के छायांकन प्रभारी कृष्णकांत पंचोली जी अपने कैमरे में कैद कर अमर स्मृति सदैव के लिए चिरंजीव कर डाला। डॉ उषा किरण त्रिपाठी की अध्यक्षता में यह कवि सम्मेलन उनके मधुर व्याख्यान के साथ संपन्न हुआ । जिसमें आपने इस माह के महत्वपूर्ण पर्व भारतेन्दु हरिश्चंद्र जयंती, शिक्षक दिवस एवं महर्षि दधीचि जयंती के बारे में श्रोताओं को महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की।
अभा साहित्य परिषद, महू से कवि भूषणों में पधारे :- बालकवि राजवीर पांडे, गौरव भवानी, दामोदर विरमल, यश कौशल, देवांशी, सुश्री मित्रा, पायल परदेसी, भगवानदास तरंग, रमेश जैन राही, दीपक जैसवानी, राधेश्याम गोयल, विनोद सिंह गुर्जर, धीरेंद्र कुमार जोशी। अंत में कालोनी व समिति के अध्यक्ष राजेन्द्र यादव ने आभार व्यक्त किया।
अभा साहित्य परिषद, महू से कवि भूषणों में पधारे :- बालकवि राजवीर पांडे, गौरव भवानी, दामोदर विरमल, यश कौशल, देवांशी, सुश्री मित्रा, पायल परदेसी, भगवानदास तरंग, रमेश जैन राही, दीपक जैसवानी, राधेश्याम गोयल, विनोद सिंह गुर्जर, धीरेंद्र कुमार जोशी। अंत में कालोनी व समिति के अध्यक्ष राजेन्द्र यादव ने आभार व्यक्त किया।
आप भी अपनी कविताएं, कहानियां, लेख, आदि अपने परिचय एवं फोटो के साथ प्रकाशित करवा सकते हैं, अपनी कविताएं, कहानियां, लेख, आदि प्रकाशित करवाने हेतु हिंदी में टाईप करके हमें hindirakshak17@gmail.com पर मेल कीजिये मेल करने के बाद हमे हमारे नंबर ९८२७३ ६०३६० पर सूचित अवश्य करें … और अपनी कविताएं, लेख पढ़ें अपने मोबाइल पर या गूगल पर www.hindirakshak.com खोजें…🙏🏻
आपको यह रचना अच्छी लगे तो साझा जरुर कीजिये और पढते रहे hindirakshak.com कविताएं, कहानियां, लेख, आदि अपने मोबाइल पर प्राप्त करने हेतु हिंदी रक्षक से जुड़ने के लिए अपने मोबाइल पर पहले हमारा नम्बर ९८२७३ ६०३६० सुरक्षित कर लें फिर उस पर अपना नाम और कृपया मुझे जोड़ें लिखकर हमें भेजें…





















