वजह
राजीव डोगरा "विमल"
कांगड़ा (हिमाचल प्रदेश)
********************
मुस्कुराहट की वजह हो तुम
मुस्कुराने की हसरत हो तुम।
चाहत की वजह हो तुम
दिल लगाने की हसरत हो तुम।
आशिक बनने की वजह हो तुम
इश्क करने की हसरत हो तुम।
दर्द मिलने की वजह हो तुम
दवा बनने की हसरत हो तुम।
जिंदा रहने की वजह हो तुम
ता उम्र साथ रहने की हसरत हो तुम।
चाहत की वजह हो तुम
चाहने की हसरत हो तुम।
परिचय :- राजीव डोगरा "विमल"
निवासी - कांगड़ा (हिमाचल प्रदेश)
सम्प्रति - भाषा अध्यापक गवर्नमेंट हाई स्कूल, ठाकुरद्वारा
घोषणा पत्र : मैं यह प्रमाणित करता हूँ कि सर्वाधिकार सुरक्षित मेरी यह रचना, स्वरचित एवं मौलिक है।
आप भी अपनी कविताएं, कहानियां, लेख, आदि राष्ट्रीय हिन्दी रक्षक मंच पर अपने परिचय एवं छायाचित्र के साथ प्रकाशित करवा सकते हैं, राष्ट्रीय हिन्दी रक्षक मंच पर अपनी कवित...

























