हनुमान महिमा…
प्रेम नारायण मेहरोत्रा
जानकीपुरम (लखनऊ)
********************
हनुमान जी के पकड़ ले चरण जो,
प्रभु राम उसपे हैं करुणा बहाते।
हनुमान जी तुझसे संकल्प लेते,
फिर दे शक्ति,युक्ति हैं पूरा कराते।
हनुमान जी के ...
हनुमान प्रतिपल रमे राम जप में,
वो श्रीराम कह, सागर लांघ जाते।
मिली लंकिनी मार्ग रोका जो उनका,
तो एक मुष्टिका मार, परिचय बताते।
हनुमान जी के...
मिले माँ के दर्शन, हुआ कार्य पूरा,
तो ले माँ से अनुमति, मधुर फल वो खाते।
खबर पाके रावण ने अक्षय को भेजा,
उसे मार रावण को शक्ति दिखाते।
हनुमान जी के...
जब ब्रम्हास्त्र उन पर चलाया गया तो,
उसे कर नमन वे स्वयं बंध हैं जाते,
जब रावण ने पट बांध घी तेल डाला,
जली पूंछ तो स्वर्ण लंका जलाते।
हनुमान जी के...
बुझा पूँछ सागर में ले माँ से चीन्हा,
प्रभू राम के पास वे लौट जाते।
सिया की दशा का सुना करुण वर्णन,
वो प्रभु राम के शौर...

























