राम पैयां चलो मैं निहारूँ तुम्हे
प्रेम नारायण मेहरोत्रा
जानकीपुरम (लखनऊ)
********************
राम पैयां चलो मैं निहारूँ तुम्हे,
छुपके लीला करो मैं पुकारूँ तुम्हे।
राम पैयां चलो...
तेरा सौदर्य नयनों को पावन करे,
तेरी किलकारी कानों में मधुरस भरे।
खेलते खेलते तुम गिरो तन सने,
पोंछ आँचल से तन को सवारूँ तुम्हें।
राम पैयां चलो...
तीन भाई तेरे, तीन माएँ तेरी,
सब न्यौछावर हो तुमपे ये विनती मेरी।
तुम सलोने हो जग को लुभाते रहो
पर कुटिल दृष्टि से मैं बचा लूं तुम्हें।
राम पैयां चलो...
तीनों माँओं की आंखों के तारे हो तुम,
राजा दसरथ को प्राणों से पयारे हो तुम।
तेरे दर्शन में इतना मगन मैं रहूं,
जग से जाने के पहले ही पा लूँ तुम्हे।
राम पैयां चलो ...
https://youtu.be/5Suck6lrEnU
राम पैयां चलो मैं निहारूँ तुम्हे भजन को स्वर दिया है सुप्रसिद्ध गायिका रोली प्रकाश ने
परिचय :- प्रेम नारायण मेहरोत्रा
निवास : जानकीपुरम (लखनऊ)
घोषणा पत्र ...

























